/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/09/AwG0K335vMXgmimiBLaF.jpg)
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां आम तौर पर कॉरपोरेट एफडी ऑफर करती हैं. हालांकि, इसमें बैंकों की तुलना में रिस्क भी होता है.(AI Generated)
Company FD, Corporate FD Interest, Company Fd Interest Rates: बेहतर रिटर्न के लिए एफडी एक लोकप्रिय विकल्प माना जाता है. सुरक्षित निवेश चाहने वाले ज्यातादर लोग इसमें पैसा लगाना पसंद करते हैं. इसके लिए वे आमतौर पर बैंकों का रुख करते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा फिर से रेपो रेट कट के बाद कई बैकों ने एक बार फिर एफडी रेट कम किए या ऐसा करने की कतार में हैं. आने वाले दिनों में बैंक एफडी रेट और भी कम कर सकते हैं.
रेट कट के दौर में जहां बैंक एफडी पर रेट भी कम हो रहे हैं वहीं कुछ नॉन बैंक फाइनेंशियल कंपनियों जैसे श्रीराम फाइनेंस ने अपनी कॉरपोरेट एफडी (Corporate FD) रेट रिवाइज किए. यानी एफडी पर रेट बढ़ाए. जहां एक ओर बैंक एफडी रेट कम हो रहे हैं, वहीं कंपनी एफडी निवेशकों के लिए अब भी आकर्षक बने हुए हैं. हालांकि आने वाले दिनों में कंपनी एफडी रेट भी घट सकते हैं. ऐसे में निवेशकों के पास कंपनी एफडी में पैसे लगाकर बेहतर रिटर्न कमाने का मौका है. आइए जानते हैं कंपनी एफडी पर कहां कितना रिटर्न मिल रहा है.
कॉरपोरेट एफडी पर ब्याज और रेटिंग
श्रीराम फाइनेंस
श्रीराम फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जिसे क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ICRA और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च द्वारा AA+ (Stable) की रेटिंग दी गई है. हायर कैटेगरी की ये रेटिंग फाइनेंशियल कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और समय पर भुगतान की क्षमता को दर्शाती है. यह निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों पर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (FD) ऑफर करता है. विशेष रूप से इसकी "JUBILEE" योजना के तहत 36 महीने और 50 महीने की अवधि पर 8.09% तक का हाईएस्ट रिटर्न उपलब्ध है, जो मौजूदा बाजार दरों की तुलना में काफी बेहतर माना जाता है. 5 साल तक की FD पर भी श्रीराम फाइनेंस प्रतिस्पर्धी ब्याज दर ऑफर करता है, जिससे यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनता है. सीनियर सिटिजन एफडी पर कंपनी अपने निवेशकों को आम ग्राहकों के मुकाबले 0.50 फीसदी एक्ट्रा रिटर्न ऑफर कर रही है. इसमें 1 साल की एफडी पर सालाना 7.39% ब्याज दर, 3 साल और 5 साल की एफडी पर 8.09% ब्याज ऑफर कर रही है.
रेटिंग एजेंसी ICRA - AA+ (Stable),
India Ratings and Research - IND AA+/Stable
टेन्योर - 36 महीना और 50 महीना (JUBILEE); 5 साल
अधिकतम ब्याज - 8.09% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.59% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 7.39%
3 साल की एफडी पर ब्याज - 8.09%
5 साल की एफडी पर ब्याज - 8.09%
महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance)
CRISIL - AAA/Stable
India Ratings and Research - IND AAA/Stable
टेन्योर - 3 साल ; 5 साल
अधिकतम ब्याज - 8.10% सालाना
सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज - 8.20%-8.35% सालाना
एक साल की एफडी पर ब्याज - 7.50% सालाना
3 साल की एफडी पर ब्याज - 8.10% सालाना
5 साल की एफडी पर ब्याज - 8.10% सालाना
मणिपाल हाउसिंग फाइनेंस सिंडिकेट (Manipal Housing Finance Syndicate Ltd)
ACUITE - ACUITE A
टेन्योर - 1 साल; 2 साल; 3 साल
अधिकतम ब्याज - 8.25% सालाना
सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज - 8.50% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 8.25% सालाना
3 साल की एफडी पर ब्याज - 8.25% सालाना
5 साल की एफडी पर ब्याज - 7.75% सालाना
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance Ltd)
CRISIL - AA+ (Stable)
CARE - AA+ (Stable)
टेन्योर - 36 से 47 महीने
अधिकतम ब्याज - 7.65% सालाना
सीनियर सिटिजन के लिए अधिकतम ब्याज - 7.90% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 7.40% सालाना
3 साल की एफडी पर ब्याज - 7.65% सालाना
5 साल की एफडी पर ब्याज - 7.50% सालाना
सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance)
CRISIL - AAA/Stable
ICRA - AAA/Stable
टेन्योर - 4 साल; 5 साल
अधिकतम ब्याज - 7.65% सालाना
सीनियर सिटिजन के लिए अधिकतम ब्याज - 8.00%-8.15% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 7.20% सालाना
3 साल की एफडी पर ब्याज - 7.50% सालाना
5 साल की एफडी पर ब्याज - 7.65% सालाना
मुथुट कैपिटल सर्विसेज (Muthoot Capital Services Ltd)
CRISIL - A+/Stable
टेन्योर - 36 महीने
अधिकतम ब्याज - 8.95%
सीनियर सिटिजन के लिए अधिकतम ब्याज - 9.20% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 7.90% सालाना
3 साल की एफडी पर ब्याज - 8.95% सालाना
5 साल की एफडी पर ब्याज - 8.50% सालाना
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance)
CRISIL - AAA/Stable
ICRA - AAA/Stable
CARE - AAA/Stable
टेन्योर - 39 महीना; 45 महीना
अधिकतम ब्याज - 7.80% सालाना
सीनियर सिटिजन के लिए अधिकतम ब्याज - 8.05% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 7.25%
3 साल की एफडी पर ब्याज - 7.75%
5 साल की एफडी पर ब्याज - 7.75%
कैन फिन होम (Can Fin Homes Ltd)
ICRA - AAA/Stable
टेन्योर - 3 साल
अधिकतम ब्याज - 8.00% सालाना
सीनियर सिटिजन के लिए अधिकतम ब्याज - 8.50% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज - 6.50%
3 साल की एफडी पर ब्याज - 8.00%
5 साल की एफडी पर ब्याज - 6.75%
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd)
CRISIL - AAA/Stable
ICRA - AAA/Stable
टेन्योर - 42 माह
अधिकतम ब्याज - 8.35% सालाना
सीनियर सिटिजन के लिए सालाना ब्याज - 8.75% सालाना
1 साल की एफडी पर ब्याज- 7.60% (FD of up to Rs 25000), 7.40% (FD of above Rs 25,000)
3 साल की एफडी पर ब्याज - 8.05% (FD of up to Rs 25000), 7.85% (FD of above Rs 25,000)
5 साल की एफडी पर ब्याज - 8.05% (FD of up to Rs 25000), 7.85% (FD of above Rs 25,000)
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance Ltd)
CRISIL - AAA/Stable
टेन्योर - 3 साल; 5 साल
अधिकतम ब्याज - 7.35% सालाना
सीनियर सिटिजन के लिए अधकितम ब्याज - 7.60%
1 साल की एफडी पर ब्याज - 7.00% सालाना
3 साल की एफडी पर ब्याज - 7.35% सालाना
5 साल की एफडी पर ब्याज - 7.35% सालाना
(Credit : Paisa Bazaar)
कॉरपोरेट एफडी चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
रेटिंग : रेटिंग एजेंसियां ICRA, CARE और CRISIL कॉरपोरेट एफडी का मूल्यांकन करने के बाद उस पर रेटिंग करती हैं. स्कीम सुरक्षित है या कम सुरक्षित है, इस आधार पर इनकी रेटिंग की जाती है. AA और AAA इनकी क्रेडिट रेटिंग होती है. कम रेटिंग वाले कॉरपोरेट एफडी में ज्यादा ब्याज हो सकता है लेकिन इसमें जोखिम ज्यादा होता है.
कॉरपोरेट गवर्नेंस : कॉरपोरेट एफडी में निवेश करते समय ग्रुप की विश्वसनीयता पर भी ध्यान देना चाहिए. यह देखना चाहिए कि कंपनी के कॉरपोरेट एफडी का अस्तित्व कितने समय से है. कॉरपोरेट गवर्नेंस का स्टैंडर्ड भी काफी मायने रखता है. अच्छे कॉरपोरेट गवर्नेंस और रिकार्ड वाली कंपनी का एफडी रिटर्न और कम जोखिम के हिसाब से अच्छा साबित हो सकता है.
शॉर्ट टर्म एफडी : कॉरपोरेट एफडी के मामले में लंबी अवधि की बजाए छोटी अवधि की स्कीम को चुनें. छोटी अवधि की एफडी पर रिस्क कम हो जाता है.
सिर्फ ब्याज न देखें : कई बार कम रेटिंग वाली कंपनियां ज्यादा ब्याज देती हैं, लेकिन सुरक्षा अधिक रेटिंग वाली कंपनियों में होता है. इसलिए निवेशकों को सिर्फ ब्याज देखकर नहीं, बल्कि रेटिंग देखकर निवेश करना चाहिए.
कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड : निवेश के पहले यह जांच लें कि कंपनी का बिजनेस मजबूत है या नहीं. मैनेजमेंट भरोसेमंद है या नहीं. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है. उन्हीं कंपनियों के डिपॉजिट में निवेश करें जो मुनाफा कमा रही हैं और ग्रोथ के सही रास्ते पर हैं.