/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/21/PZ70JDyLg1gx1w69GOfm.jpg)
equity mutual fund : इक्विटी एमएफ में अप्रैल में 24,269 निवेश हुआ जो मार्च के 25,082 करोड़ रुपये, फरवरी के 29,303 करोड़ रुपये से कम है. (Freepik)
Mutual Fund Amfi Data : अप्रैल 2025 में भले ही शेयर बाजार में तेजी आई, लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशक सतर्क रहे. इसी के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल में 3.24 फीसदी घटकर 24,269 करोड़ रुपये रहा है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की के चलते बाजार में जारी अस्थिरता के बीच यह गिरावट आई है. हालांकि अप्रैल महीने में एसआईपी के जरिए निवेश ने रिकॉर्ड बनाया है.
SIP : 26,632 करोड़ रुपये निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार SIP योगदान अप्रैल में 2.7% बढ़कर 26,632 करोड़ रुपये रहा, जो कि मार्च में 25,926 करोड़ रुपये था. ग्रॉस SIP इनफ्लो अप्रैल में नई ऊंचाई पर पहुंच गया और दिसंबर 2024 के 26,459 करोड़ रुपये के आंकडृे के पार निकल गया. इक्विटी फंड में लगातार चौथे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन यह लगातार 50वां महीना रहा, जब म्यूचुअल फंड योजनाओं में नेट इनफ्लो देखने को मिला.
डेट फंडों में लौटी बहार
वहीं डेट फंड में भी अप्रैल महीने में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मार्च में 2.02 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अप्रैल में 2.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मार्च में 1.64 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. इस निवेश से इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट अप्रैल में बढ़कर रिकॉर्ड 70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो मार्च के अंत में 65.74 लाख करोड़ रुपये था.
इक्विटी फंड में क्यों घटा निवेश
आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी एमएफ में अप्रैल में 24,269 निवेश हुआ जो मार्च के 25,082 करोड़ रुपये, फरवरी के 29,303 करोड़ रुपये, जनवरी के 39,688 करोड़ रुपये और दिसंबर के 41,156 करोड़ रुपये से कम है. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट मैनेजिंग डायरेक्टर, रिसर्च, हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि यह मार्च के 25,082 करोड़ रुपये की तुलना में 3.24 फीसदी की मामूली गिरावट दर्शाता है, लेकिन फ्लो का वॉल्यूम महत्वपूर्ण बना हुआ है. खासकर चुनौतीपूर्ण ग्लोबल माहौल और 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच.
इक्विटी फंड : किस कैटेगरी में कितना निवेश
इक्विटी फंड कैटेगरीज में, फ्लेक्सी कैप फंड में अप्रैल में सबसे अधिक 5,542 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. हालांकि, इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं से 372 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई. अप्रैल में मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही, जिसमें 3,314 करोड़ रुपये और 4,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. मार्च में 2,479 करोड़ रुपये की तुलना में लार्ज-कैप फंड को 2,671 करोड़ रुपये मिले.
लार्जकैप फंड्स : इनफ्लो 2,479.31 करोड़ से बढ़कर 2,671.46 करोड़ रुपये
मिडकैप फंड्स : इनफ्लो 3,438.87 करोड़ से घटकर 3,313.98 करोड़ रुपये
स्मॉलकैप फंड्स : इनफ्लो 4,092.12 करोड़ से घटकर 3,999.95 करोड़ रुपये
फ्लेक्सी कैप फंड्स : इनफ्लो 5,615 करोड़ से घटकर 5,542 करोड़ रुपये
मल्टीकैप फंड्स : इनफ्लो 2,752.98 करोड़ से घटकर 2,551.71 करोड़ रुपये