scorecardresearch

RPLI : कम प्रीमियम में पोस्ट ऑफिस दे रहा ग्रामीणों को गारंटीड लाइफ इंश्योरेंस, कितना मिलेगा बोनस? बेनिफिट और पॉलिसी डिटेल देखकर करें फैसला

RPLI ग्रामीणों के लिए भरोसेमंद साथी है, जो कम प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करता है. इसे अपनाकर ग्रामीण परिवार अपने भविष्य और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

RPLI ग्रामीणों के लिए भरोसेमंद साथी है, जो कम प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करता है. इसे अपनाकर ग्रामीण परिवार अपने भविष्य और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
RPLI Rural Postal Life Insurance

ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ 19 से 55 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है, और इसका प्रीमियम पॉलिसीहोल्डर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. (Image: x/@IndiaPostOffice)

Rural Postal Life Insurance: गांव की मिट्टी की खुशबू भले ही सुकून देती हो, लेकिन किसानों और ग्रामीण परिवारों के माथे पर हमेशा ही फसल की चिंता, बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की अनिश्चितता जैसी परेशानियां रहती हैं. ऐसे समय में ग्रामीण डाक जीवन बीमा यानी RPLI उनके लिए जीवनभर की सुरक्षा और आर्थिक सहारा बन सकती है. पिछले हफ्ते हमने PLI प्लान के बारे में जाना था, इस बार RPLI के बारे में समझेंगे. आइए जानते हैं कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा क्या है?

क्या है ग्रामीण डाक जीवन बीमा? 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा 24 मार्च 1995 को शुरू किया गया था. इसकी सिफारिश 1993 में मल्होत्रा समिति ने की थी, जब देश में केवल 22% बीमा योग्य आबादी बीमाकृत थी और जीवन बीमा फंड घरेलू बचत का सिर्फ 10% था. सरकार ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाने के लिए डाकघरों के विशाल नेटवर्क और कम लागत का फायदा उठाया. इसका मुख्य उद्देश्य खासकर कमजोर वर्गों, महिला श्रमिकों और ग्रामीण परिवारों को जीवन बीमा सुरक्षा देना और बीमा जागरूकता फैलाना है.

Advertisment

Also read : सालों से परिवारों की सुरक्षा करता आ रहा है पोस्ट ऑफिस का PLI प्लान, 19 की उम्र में मिल रहा 50 लाख तक बीमा कवर, फुल डिटेल

RPLI में कौन-कौन से हैं प्लान

  • संपूर्ण जीवन बीमा (ग्राम सुरक्षा)
  • परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन बीमा (ग्राम सुविधा)
  • बंदोबस्ती आश्वासन (ग्राम संतोष)
  • 10 वर्ष ग्रामीण पीएलआई (ग्राम प्रिया)
  • प्रत्याशित बंदोबस्ती आश्वासन (ग्राम सुमंगल)
  • बाल जीवन बीमा पॉलिसी

हर प्लान की क्या है खासियत

ग्राम सुरक्षा प्लान

ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत पेश ग्राम सुरक्षा प्लान जीवनभर सुरक्षा का भरोसा देती है. यह योजना पॉलिसीहोल्डर को 80 साल की आयु तक कवरेज प्रदान करती है और उनके न रहने पर भी परिवार को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराती है.

  • इसमें बीमित राशि और जमा हुआ बोनस पॉलिसीहोल्डर को 80 साल की उम्र पूरी होने पर या उनकी मृत्यु होने पर उनके कानूनी वारिसों को दिया जाएगा, जो भी पहले हो. यह तभी मिलेगा जब पॉलिसी उस समय सक्रिय और दावे के लिए वैलिड हो.
  • इस प्लान में एंट्री करने की मिनिमम आयु 19 साल और अधिकतम 55 साल है, जबकि बीमा राशि 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. 4 साल बाद लोन सुविधा उपलब्ध है और 3 साल के बाद पॉलिसी का सरेंडर किया जा सकता है. 5 साल से पहले सरेंडर करने पर बोनस के लिए पात्रता नहीं होती.
  • पॉलिसीहोल्डर इसे 59 साल की आयु तक एंडोमेंट एश्योरेंस पॉलिसी में बदल सकते हैं, बशर्ते परिवर्तन की तारीख प्रीमियम भुगतान की समाप्ति या मैच्योरिटी की तारीख के एक साल के भीतर हो. प्रीमियम भुगतान की आयु 55, 58 या 60 वर्ष चुनी जा सकती है.
  • यदि पॉलिसी सरेंडर की जाती है तो कम हुई बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है. अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 1000 रुपये बीमित राशि पर 60 रुपये है.

ग्राम सुविधा प्लान

आज सुरक्षा, कल सुविधा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत पेश ग्राम सुविधा प्लान बीमाधारक की बदलती जरूरतों के अनुसार लचीलापन प्रदान करती है. यह योजना बीमाधारक को होल लाइफ (Whole Life) पॉलिसी से एंडोनमेंट एश्योरेंस (Endowment Assurance) पॉलिसी में बदलने का विकल्प देती है, जिससे आज सुरक्षा मिले और भविष्य में सुविधा भी.

  • यह एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी है.
  • पॉलिसी लेने के 5 साल बाद इसे एंडोमेंट एश्योरेंस पॉलिसी में बदला जा सकता है.
  • परिपक्वता आयु तक अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि तक आश्वासन मिलेगा.
  • मृत्यु की स्थिति में, नामिती या कानूनी उत्तराधिकारी को बीमित राशि और अर्जित बोनस पूरी तरह मिलेगा.
  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 45 साल है.
  • पॉलिसी लेने के 5 से 6 साल बाद इसे एंडोमेंट एश्योरेंस में बदला जा सकता है, नहीं तो इसे संपूर्ण जीवन बीमा माना जाएगा.
  • मिनिमम बीमा राशि 10,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये है.
  • 4 साल बाद लोन की सुविधा उपलब्ध है.
  • 3 साल बाद सरेंडर करने की सुविधा है.
  • 5 साल पूरे होने से पहले सरेंडर करने पर बोनस के लिए पात्र नहीं.
  • अंतिम घोषित बोनस 60 रुपये प्रति 1000 रुपये बीमित राशि प्रति वर्ष (यदि एंडोमेंट एश्योरेंस में परिवर्तित नहीं किया गया है).
  • रूपांतरण करने पर एंडोमेंट एश्योरेंस का बोनस देय होगा.

ग्राम संतोष प्लान

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की ग्राम संतोष प्लान हर परिवार के अलग-अलग समय पर पूरे होने वाले सपनों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. यह योजना बीमाधारक के चुने हुए पड़ाव पर परिपक्व होती है और उसी समय संतोष और सुरक्षा का अहसास देती है.

  • ग्राम संतोष प्लान में बीमित राशि और अर्जित बोनस पूर्व निर्धारित परिपक्वता आयु (35, 40, 45, 50, 55, 58, 60 साल) तक मिलती है.
  • मृत्यु की स्थिति में नामिती या कानूनी उत्तराधिकारी को बीमित राशि और अर्जित बोनस पूरी तरह मिलेगा.
  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 55 साल.
  • न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये.
  • 3 साल बाद लोन की सुविधा उपलब्ध.
  • 3 साल बाद सरेंडर की सुविधा.
  • 5 साल पूरे होने से पहले सरेंडर करने पर बोनस के लिए पात्र नहीं.
  • 5 साल के बाद सरेंडर करने पर कम हुई बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस मिलेगा.
  • अंतिम घोषित बोनस 48 रुपये प्रति 1000 रुपये बीमित राशि प्रति वर्ष.

ग्राम प्रिया प्लान

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की ग्राम प्रिया प्लान खासतौर पर ग्रामीण परिवारों की आकस्मिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इस योजना के तहत पॉलिसीहोल्डर को 4वें, 7वें और 10वें वर्ष पर आंशिक राशि की वापसी मिलती है, जबकि पूरी बीमा सुरक्षा पूरी अवधि तक बनी रहती है.

  • ग्राम प्रिया प्लान केवल ग्रामीण आबादी के लिए अल्पकालिक धन वापसी योजना है.
  • बीमाधारक को 10 साल तक बीमित राशि तक जीवन बीमा कवर मिलता है.
  • उत्तरजीविता लाभ: 4 साल बाद 20%, 7 साल बाद 20%, 10 साल बाद 60% अर्जित बोनस.
  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 20 साल, अधिकतम 45 साल.
  • न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये, अधिकतम 10 लाख रुपये.
  • प्राकृतिक आपदाओं (बाढ़, सूखा, भूकंप, चक्रवात) में प्रीमियम बकाया पर 1 साल तक कोई ब्याज नहीं.
  • अंतिम घोषित बोनस: प्रति वर्ष 1000 रुपये बीमित राशि पर 45 रुपये.

ग्राम सुमंगल प्लान

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की ग्राम सुमंगल प्लान खासतौर पर किसानों और ग्रामीण परिवारों के लिए बनाई गई है. इस योजना के तहत निवेश पर बीच-बीच में रिटर्न मिलता है, जिससे आमदनी की अनियमितता के बावजूद परिवार को आर्थिक सहारा मिलता है. साथ ही, जीवन की अनहोनी की स्थिति में पूरी बीमा राशि का कवर भी सुनिश्चित रहता है.

  • ग्राम सुमंगल प्लान एक मनी बैक पॉलिसी है, अधिकतम बीमित राशि 10 लाख रुपये.
  • यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिन्हें समय-समय पर रिटर्न चाहिए.
  • उत्तरजीविता लाभ समय-समय पर बीमाधारक को दिया जाता है.
  • बीमाधारक की अप्रत्याशित मृत्यु पर उत्तरजीविता लाभ नहीं मिलेगा; ऐसे में अर्जित बोनस के साथ पूरी बीमित राशि कानूनी उत्तराधिकारी को मिलेगी.
  • पॉलिसी अवधि: 15 वर्ष या 20 वर्ष.
  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 19 वर्ष, अधिकतम आयु 40 वर्ष.
  • 15 वर्ष की पॉलिसी: 6, 9 और 12 वर्ष पूरे होने पर 20% लाभ, परिपक्वता पर 40% बोनस.
  • 20 वर्ष की पॉलिसी: 8, 12 और 16 वर्ष पूरे होने पर 20% लाभ, परिपक्वता पर 40% बोनस.
  • अंतिम घोषित बोनस: प्रति वर्ष 1000 रुपये बीमित राशि पर 45 रुपये.

बाल जीवन बीमा प्लान

यह प्लान हर माता-पिता के लिए एक अनमोल तोहफ़ा है. इस योजना के तहत बच्चों का जीवन बीमा कवर सुनिश्चित किया जाता है. यदि किसी कारणवश माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहते, तो बच्चों के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ़ कर दिया जाता है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा लगातार बनी रहती है.

  • बाल जीवन बीमा पॉलिसी बच्चों के लिए जीवन बीमा कवर देती है.
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) के अधिकतम दो बच्चे पात्र हैं.
  • बच्चों की आयु 5 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अधिकतम बीमित राशि 1 लाख रुपये या माता-पिता की बीमित राशि के बराबर, जो भी कम हो.
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • माता-पिता की मृत्यु होने पर बच्चों की पॉलिसी पर कोई प्रीमियम नहीं देना होगा; पूरी बीमित राशि और अर्जित बोनस अवधि पूरी होने पर दिया जाएगा.
  • पॉलिसी धारक बच्चों की पॉलिसी के भुगतान के लिए जिम्मेदार होंगे; कोई ऋण स्वीकार्य नहीं है.
  • भुगतान योग्य बनाने की सुविधा है, बशर्ते प्रीमियम लगातार 5 वर्षों तक भरा जाए.
  • समर्पण सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • बच्चे की कोई मेडिकल जांच जरूरी नहीं; लेकिन बच्चा स्वस्थ होना चाहिए और जोखिम प्रस्ताव स्वीकार होने के दिन से पॉलिसी शुरू होगी.
  • एंडोमेंट पॉलिसी (संतोष) के लिए अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 1000 रुपये बीमित राशि पर 48 रुपये है.

Also read : PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में क्या है बिग अपडेट, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को कब मिलेगी 2-2 हजार रुपये किस्त?

क्यों चुनें RPLI?

क्योंकि यह सिर्फ बीमा नहीं, जीवनभर की सुरक्षा देती है.

  • सरकार की पूरी गारंटी
  • सुलभ और किफायती प्रीमियम
  • हायर बोनस रेट
  • देश के 1.66 लाख से अधिक डाकघरों में सहज उपलब्धता
Insurance Post Office