scorecardresearch

रिटायरमेंट पर चाहिए 10 करोड़? कितनी SIP से पूरा होगा टारगेट, समझें 1 लाख को 1 करोड़ बनाने का फॉर्मूला

Investment : बहुत से लोगों को 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड बनाना एक दूर का सपना लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप अनुशासित रहकर SIP निवेश करें तो कंपाउंडिंग की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

Investment : बहुत से लोगों को 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड बनाना एक दूर का सपना लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप अनुशासित रहकर SIP निवेश करें तो कंपाउंडिंग की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sip, sip investment, sip for retirement, mutual fund sip, retirement planning, wealth creation

SIP Investment : क्या रेगुलर निवेश के जरिए अपने रिटायरमेंट तक आप 10 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. (Freepik)

Investment for Wealth Creation : अगर आप अपनी रिटायरमेंट की उम्र 60 साल मान लें तो क्या रेगुलर निवेश (Investment) के जरिए तबतक 10 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. बहुत से लोगों को 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) बनाना कई लोगों को एक दूर का सपना लग सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप अनुशासित रहकर SIP निवेश करें तो कंपाउंडिंग (Power of Compounding) की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. हालांकि यह और आसान तब हो सकता है, जब इसकी शुरूआत जल्दी करें. 

फंड्सइंडिया वेल्थ कन्वर्सेशंस की लेटेस्ट रिपोर्ट 2025 में इसे लेकर कैलकुलेशन दिया गया है. यह रिपोर्ट कैलकुलेशन के जरिए बताती है कि अनुमानित रिटर्न 12% सालाना हो तो 10 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी. रिपोर्ट में अलग अलग केस दिए गए हैं, मसलन अगर 25 साल में निवेश शुरू करें, 30 साल में निवेश शुरू करें या 40 साल में निवेश शुरू करें. 

Advertisment

Also Read : HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम है नंबर 1, लम्‍प सम पर 200 गुना रिटर्न, 3,000 रुपये की SIP बन गई पूरे 6 करोड़

केस 1 : 25 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 15,396 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 35 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये

केस 2 : 30 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 28,329 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 30 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये

Also Read : Return : 15 साल में 17 गुना रिटर्न वाली स्‍कीम, 21% की दर से पैसा बढ़ा रहा है निप्‍पॉन इंडिया का सबसे बड़ा इक्विटी फंड

केस 3 : 35 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 52,697 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 25 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये

केस 3 : 40 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 1,00,085 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 20 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये

(Source: FundsIndia Research)

Also Read : NFO Alert : बाजार में लॉन्च हुआ नया गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड, निवेश के लिए ये एनएफओ क्यों है अच्‍छा विकल्प

क्या निकला रिजल्ट

यहां कैलकुलेशन में साफ है कि अगर आप 25 साल की उम्र से निवेश शुरू (Start SIP) करते हैं तो आपको 60 की उम्र में 10 करोड़ (Retirement Corpus) हासिल करने के लिए मंथली 15,000 रुपये एसाईपी की जरूरत होगी. वहीं 30 की उम्र से शुरू करने पर मंथली 28,000 रुपये एसआईपी, 35 की उम्र से शुरू करने पर मंथली 52000 रुपये एसआईपी और 40 की उम्र में शुरू करने पर मंथली 1 लाख रुपये एसआईपी करने की जरूरत होगी.

Also Read : 15 साल में कम से कम 12 गुना रिटर्न देने वाले 10 म्‍यूचुअल फंड, हर साल 18 से 22% की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

100 गुना रिटर्न का सीक्रेट

FundsIndia Research के अनुसार अगर आप 20 की उम्र में लम्प सम निवेश करते हैं और उस पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिले तो 60 की उम्र तक आपकी दौलत बढ़कर 93 लाख रुपये हो जाएगी.  

लेकिन अगर आपने यह निवेश 25 साल की उम्र में किया होता? तो वही 1 लाख रुपये 53 लाख बनेंगे. 

अगर आपने 30 साल की उम्र में यही निवेश किया होता तो 60 की उम्र में वैल्यू 29 लाख रुपये होगी. 

और अगर आपने 40 साल की उम्र में यही निवेश किया होता तो 60 की उम्र में वैल्यू सिर्फ 9 लाख रुपये होगी. 

यानी, जितनी देर से शुरुआत करेंगे, फायदा उतना ही कम होगा. इसलिए बेहतर है कि निवेश की शुरूआत जितना जल्दी हो, उतना जल्दी करें. एसआईपी कैलकुलेशन में भी आपने देखा होगी कि देर से निवेश करने पर लक्ष्य हासिल करने के लिए अर्ली इन्वेस्टर्स की तुलना में कई गुना अमाउंट निवेश करना पड़ता है.

(Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है. यह निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

Retirement Fund Wealth Creation Sip