scorecardresearch

Return : 15 साल में 17 गुना रिटर्न, 21% की दर से पैसा बढ़ा रहा है निप्‍पॉन इंडिया का सबसे बड़ा इक्विटी फंड

Return King : AUM के मामले में निप्‍पॉन इंडिया एएमसी की सबसे बड़ी इक्विटी स्‍कीम निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने में बिग साबित हुई है. इस फंड ने करीब 15 साल में निवेशकों के वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को 17 गुना बढ़ा दिया है.

Return King : AUM के मामले में निप्‍पॉन इंडिया एएमसी की सबसे बड़ी इक्विटी स्‍कीम निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने में बिग साबित हुई है. इस फंड ने करीब 15 साल में निवेशकों के वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को 17 गुना बढ़ा दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Baroda BNP Paribas Aggressive Hybrid Fund, Aggressive Hybrid Fund Return, बड़ौदा बीएनपी परिबा एग्रेसिव हाइब्रिड फंड

Biggest Fund : इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट जुलाई के अंत तक 66,602 करोड़ रुपये था, यह देश का 5वां सबसे बड़ा इक्विटी फंड है. (Freepik)

Nippon India Small Cap Fund Performance : एसेट अंडर मैनेजमेंट ( AUM) के मामले में निप्‍पॉन इंडिया एएमसी की सबसे बड़ी और ओवरआल देश की 5वीं बिगेस्‍ट स्‍कीम निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने में बिग साबित हुई है. इस फंड ने करीब करीब 15 साल में निवेशकों के वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को 17 गुना बढ़ा दिया है. इस फंड की शुरूआत में 1 लाख रुपये निवेश करने वालों को अब 17 लाख रुपये से ज्‍यादा मिल गया है. इस फंड को वैल्‍यू रिसर्च पर 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. 

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप में एसआईपी के आंकड़े भी मजबूत रहे हैं. 14 साल के उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार इस स्‍मॉलकैप फंड ने एसआईपी करने वालों को 23.78% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट जुलाई के अंत तक 66,602 करोड़ रुपये था. इस मामले में यह हर फंड हाउस की सभी इक्विटी स्‍कीम में नंबर 5 पर है. रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.40 फीसदी तो डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.64 फीसदी है. शॉर्प रेश्‍यो 1.37 तो स्‍टैंडर्ड डेविएशन16.62 है. 

Advertisment

Also Read : HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम है नंबर 1, लम्‍प सम पर 200 गुना रिटर्न, 3,000 रुपये की SIP बन गई पूरे 6 करोड़

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड का SIP प्रदर्शन 

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड 16 सितंबर, 2010 को शुरू हुआ था. लॉन्‍च के बाद से इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 21.26 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के शुरू होने पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसके पैसों की वैल्‍यू अब 17.33 लाख रुपये हो गई.   

लॉन्च (1 जनवरी, 2013) के बाद से रिटर्न : 21.26
लॉन्च के बाद 1 लाख निवेश की वैल्यू : 17,33,430 रुपये

3 साल का रिटर्न : 30.46
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,22,180 रुपये 

5 साल का रिटर्न : 38.12
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 5,03,120 रुपये     

Also Read : मोतीलाल ओसवाल एएमसी का 5 स्‍टार रेटेड फंड, 3, 5 और 10 साल के रिटर्न में सबसे आगे, हर फेज में चैंपियन

बेंचमार्क : Nifty Smallcap 250 TRI का प्रदर्शन 

3 साल का रिटर्न : 30.95
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,24,710 रुपये 

5 साल का रिटर्न : 35.36
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,54,750 रुपये     

1 जनवरी, 2013 के बाद से रिटर्न : 13.69
लॉन्च के बाद 1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,67,910 रुपये

Also Read : करोड़पति बनकर होना है रिटायर? ये हैं 10 और 15 साल में 18% सालाना से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले 20 म्‍यूचुअल फंड

फंड का SIP प्रदर्शन 

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े 14 साल के मौजूद हैं. वैल्यू रिसर्च के अनुसार इस फंड ने 14 साल में एसआईपी करने वालों को 23.78 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने 1 लाख अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये की एसआईपी को तो उसके निवेश की वैल्यू 14 साल में 1,26,57,287 रुपये हो गई.

14 साल में SIP रिटर्न : 23.78% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
14 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 1,26,57,287 रुपये

Also Read : Return ka Raja : 2,000 रुपये की SIP से मिले 3 करोड़, ये फ्लेक्‍सी कैप फंड 30 साल से दे रहा 20% सालाना रिटर्न

फंड का किन 10 स्‍टॉक में ज्‍यादा निवेश 

MCX : 2.49%
HDFC Bank : 2.0%
किर्लोस्‍कर ब्रदर्स : 1.58%  
करूर व्‍यासा बैंक : 1.28%
Elantas Beck India : 1.24% 
अपार इंडस्‍ट्रीज : 1.18%
ट्यूब इन्‍वेस्‍टमेंट : 1.17% 
एसबीआई : 1.12%
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स : 1.10%  
फाइजर : 1.03%

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्‍ट स्‍कीम, 10 साल में 400 से 600% एबसॉल्‍यूट रिटर्न, 6 गुना तक बढ़ा दी दौलत

इन 10 प्रमुख सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा निवेश

इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स : 7.7%
कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 7.4% 
बैंक : 6.56%
इलेक्ट्रिक इक्‍यूपमेंट : 6.41%
ऑटो कंपोनेंट : 5.87%
फार्मा : 5.54%
कैपिटल मार्केट : 5.29%
केमिकल्‍स एंड पेट्रोकेमिकल्‍स : 3.85% 
फर्टिलाइजर : 3.09% 
कंस्‍ट्रक्‍शन :  3.05%

(source : Nippon India Mutual Fund fact sheet)
 
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Nippon India Mutual Fund