/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/08/gLvaoXcfupNNjW5zjJxH.jpg)
सेफ इन्वेस्टमेंट : बाजार में बढ़ रहा है डर, निवेश के लिए चुनें फिक्स्ड रिटर्न वाली 3 स्कीम, पैसे डबल होने की गारंटी (Image: Pixabay, ChatGPT)
Post Office Schemes,Time Deposit, Kisan Vikas Patra, National Saving Certificate: हाल ही में शेयर बाजार में गिरावट और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है. अब सबकी पहली सोच यही है कि पैसा सुरक्षित रहे और उस पर तय रिटर्न भी मिले. ऐसे समय में पोस्ट ऑफिस की कुछ सरकारी योजनाएं भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आई हैं. ये योजनाएं न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि एक तय समय में पैसे को दोगुना करने की गारंटी भी देती हैं.
आज हम आपको ऐसी ही तीन स्कीम्स – किसान विकास पत्र (KVP), टाइम डिपॉजिट स्कीम और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) – के बारे में बताएंगे, जो मौजूदा अनिश्चित माहौल में समझदारी भरा और सुरक्षित निवेश साबित हो सकती हैं. आइए जानें कि इन योजनाओं में निवेश से कैसे और कितने समय में आपकी रकम दोगुनी हो सकती है.
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra - KVP)
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम को 1988 में शुरू किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को लंबी अवधि की बचत के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना में निवेश की गई राशि एक निर्धारित समय में दोगुनी हो जाती है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. फिलहाल इसमें सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, जिससे निवेशित राशि लगभग 115 महीनों (9 साल 7 महीने) में दोगुनी हो जाती है. इस योजना में निवेश पर कोई कर छूट नहीं मिलती, और अर्जित ब्याज टैक्स के दायरे में आता है. KVP सर्टिफिकेट को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया जा सकता है.
सालाना ब्याज दर - 7.5%
पैसा डबल होने का समय - 115 महीने
न्यूनतम निवेश - 1000 रुपये
अधिकतम निवेश - कोई लिमिट नहीं, देश के सभी पोस्ट ऑफिस और प्रमुख बैंकों में
इस योजना का लाभ 18 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं. साथ ही, 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी इसका विकल्प मौजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक द्वारा की जाती है.
टाइम डिपॉजिट (Time Deposit - TD)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम एक सरकारी बचत योजना है, जो बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसी होती है. इसमें आप तय समय के लिए पैसा जमा करते हैं और उस पर पक्का ब्याज मिलता है. क्योंकि यह योजना सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. इस स्कीम में आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं.
फिलहाल इसमें सालाना 6.9% से 7.5% तक ब्याज मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार हर तीन महीने में इन स्कीमों की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. ब्याज हर साल आपके खाते में जमा किया जाता है. अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिल सकती है. यह स्कीम उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बिना जोखिम के सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं.
बात करें पैसा डबल होने की तो इसमें मैच्योरिटी के बाद पोस्ट ऑफिस की मदद से स्कीम को एक्सटेंड करने की सुविधा है. मिसाल के लिए अगर किसी ग्राहक का निश्चित अवधि वाली टर्म डिपॉजिट (TD) मैच्योर हो गई है, तो उसे पहले से तय की गई अवधि के लिए दोबारा बढ़ाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) में, 1 साल की FD को मैच्योरिटी के 6 महीने, 2 साल की FD को 12 महीने और 3 या 5 साल की FD को 18 महीने के अंदर बढ़ाया जा सकता है. ऐसा करके वे अपने निवेश रकम को दोगुना कर सकते हैं.
1 साल की स्कीम पर ब्याज - 6.9% सालाना
पैसा डबल होने का अनुमानित समय - 10 साल 6 महीने
2 साल की स्कीम पर ब्याज - 7% सालाना
पैसा डबल होने का अनुमानित समय - 10 साल 4 महीने
3 साल की स्कीम पर ब्याज - 7.1% सालाना
पैसा डबल होने का अनुमानित समय - 10 साल 2 महीने
5 साल की स्कीम प ब्याज - 7.5% सालाना
पैसा डबल होने का अनुमानित समय - 9 साल 7 महीने (115 महीने)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate - NSC)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में पैसा लगाना सुरक्षित होता है और अच्छा ब्याज भी मिलता है. इस स्कीम में फिलहाल सालाना 7.7% ब्याज मिल रहा है, जो किसान विकास पत्र से भी ज्यादा है. इसमें आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, और फिर 100 रुपये के मल्टीपल यानी 1100, 1800, 2300 या 15100 रुपये में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है और स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल में होती है.
खास बात ये है कि जब आप NSC खरीदते हैं, उस समय जो ब्याज दर लागू होती है, वही अगले 5 साल तक लागू रहेगी. इस स्कीम में 5 साल के बाद कोई एक्सटेंशन नहीं मिलता है. यानी अगर आप 5 साल के बाद भी इसको जारी रखना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा इंटरेस्ट रेट पर नया NSC खरीदना पड़ेगा. ध्यान रहे नए NSC की भी मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होगी. यानी आज से 5 साल बाद जब सरकार इस स्कीम पर ब्याज दरें रिवाइज करेगी तो उस हिसाब से निवेश पर रिटर्न मिलेगा. ऐसे में पैसे डबल करने की चाहत से इस स्कीम में पैसे लगाए निवेशकों का पैसा पहले ही दोगुना हो जाएगा और मैच्योरिटी पर अधिक वैल्यू हो जाएगी.
मौजूदा 7.7% सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस स्कीम में निवेशकों का पैसा करीब 9 साल 4 महीने में दोगुना हो सकता है.
सालाना ब्याज दर - 7.7%
पैसा डबल होने का अनुमानित समय - 9 साल 4 महीने
मैच्योरिटी पीरियड - 5 साल
न्यूनतम निवेश - 1000 रुपये
ये स्कीम उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बिना जोखिम के तय रिटर्न और टैक्स बचत चाहते हैं. इसमें आप 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी ले सकते हैं.