/financial-express-hindi/media/media_files/R3avVVukf582MLelCDUB.jpg)
Credit card: ये कार्ड्स न सिर्फ आपके खर्च को स्मार्ट बनाते हैं, बल्कि शानदार रिवॉर्ड्स, एक्सक्लूसिव वाउचर और लग्ज़री बेनिफिट्स के साथ त्योहारों की खरीदारी को और भी खास बना देते हैं.
SBI Card festive season offers: गणेश उत्सव और दुर्गा पूजा के बाद अब कुछ ही दिन में दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार दस्तक देने वाले हैं, और इस मौके पर SBI Card अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स की पूरी रेंज. ये कार्ड्स न सिर्फ आपके खर्च को स्मार्ट बनाते हैं, बल्कि शानदार रिवॉर्ड्स, एक्सक्लूसिव वाउचर और लग्जरी बेनिफिट्स के साथ फेस्टिव शॉपिंग को और भी खास बना देते हैं. इस सीजन में SBI Card के कौन से कार्ड पर क्या बेनिफिट मिल रहे हैं. नीचे पूरी डिटेल देखें.
SBI AURUM
कितनी है एन्युअल फीस
सालाना फीस 9,999 रुपये है, लेकिन अगर पिछले साल 12 लाख रुपये खर्च किए हों तो यह रिवर्स हो जाती है.
SBI AURUM कार्डहोल्डर्स अब इंडिया और एशिया पैसिफिक के Club Marriott Hotels में आरामदायक स्टे और डाइनिंग का मजा ले सकते हैं.
इसके अलावा हर महीने BookMyShow से 1,000 रुपये तक की मुफ्त मूवी टिकट का भी फायदा मिलता है.
इसके साथ ही कार्डहोल्डर्स को दुनिया भर के 1,000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में एक्सेस मिलेगा और चुनिंदा इंडियन एयरपोर्ट पर स्पा सर्विस भी मुफ्त मिलेगी.
कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स भी काफी अच्छे हैं:
- सालाना 5 लाख रुपये खर्च करने पर Tata Cliq Luxury के 5,000 रुपये के ई-गिफ्ट वाउचर.
- महीने में 1 लाख रुपये खर्च करने पर Tata Cliq के 1,500 रुपये के वाउचर.
- सालाना 10 लाख रुपये खर्च पर Taj Experiences का 10,000 रुपये का वाउचर.
- 20 लाख रुपये खर्च करने पर Apple Premium Reseller का 20,000 रुपये का वाउचर.
कुल मिलाकर ये कार्ड सिर्फ खर्च बढ़ाने वाला नहीं, बल्कि लग्जरी एक्सपीरियंस, रिवॉर्ड और एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स का पैकेज है.
SBI Card MILES ELITE
कार्ड की जॉइनिंग और सालाना फीस 4,999 रुपये (टैक्स अलग) है.
कार्ड लेने पर 5,000 ट्रैवल क्रेडिट्स वेलकम गिफ्ट के रूप में मिलते हैं, जिन्हें फ्लाइट्स, होटलों और अन्य ट्रैवल खर्चों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी SBI Card MILES ELITE एक प्रीमियम ट्रैवल कार्ड है, खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर उड़ान भरते हैं.
कार्डहोल्डर हर 200 रुपये ट्रैवल खर्च पर 6 क्रेडिट्स और बाकी खर्चों पर 200 रुपये में 2 क्रेडिट्स कमा सकते हैं.
कार्ड के साथ कुछ खास बेनिफिट्स भी हैं जैसे:
- सालाना 12 लाख रुपये खर्च पर 20,000 बोनस क्रेडिट्स.
- सालाना 15 लाख रुपये खर्च पर पूरी फीस रिवर्स.
- एक्स्ट्रा लाउंज विजिट्स.
कार्डहोल्डर्स को प्रॉयरिटी पास मेंबरशिप भी मिलती है, जिसमें सालाना 6 इंटरनेशनल और 8 डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स शामिल हैं. ट्रैवल इंसेंटिव के तौर पर सिर्फ 1.99% का कम फॉरेक्स मार्जिन भी मिलता है और 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट से रोजाना की बचत होती है.
अगर बजट कम है तो SBI Card MILES PRIME (2,999 रुपये) और SBI Card MILES (1,499 रुपये) विकल्प भी उपलब्ध हैं, ताकि हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार कार्ड चुन सके.
Tata Neu Infinity SBI Card
Tata Neu Infinity SBI Card उन लोगों के लिए है जो टाटा ब्रांड्स और Tata Neu ऐप पर शॉपिंग करते हैं. इसकी ज्वॉइनिंग और एनुअल फीस 1,499 रुपये (टैक्स के साथ) है. ध्यान रहे सालाना 3 लाख रुपये खर्च पर फीस माफ भी हो सकती है.
कार्डहोल्डर को मिलते हैं:
वेलकम में 1,499 NeuCoins (1 NeuCoin = 1 रुपये की बचत)
Tata Neu ऐप और पार्टनर ब्रांड्स पर 5% NeuCoins रिवॉर्ड
कुछ चुनिंदा कैटेगरी पर एक्स्ट्रा 5% रिवॉर्ड, अन्य खर्चों पर 1.5% रिवॉर्ड, जिसमें UPI (RuPay) भी शामिल
लाइफस्टाइल फायदे
फ्री प्रॉयरिटी पास मेंबरशिप
साल में 8 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज (स्पेंड-लिंक्ड)
साल में 4 इंटरनेशनल लाउंज विजिट्स
1% फ्यूल सरचार्ज छूट
IndiGo SBI Card ELITE
IndiGo SBI Card ELITE उन लोगों के लिए है जो अक्सर घरेलू यात्रा करते हैं. यह प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जिसकी जॉइनिंग और एनुअल फीस 4,999 रुपये (टैक्स के साथ) है.
कार्डहोल्डर को मिलते हैं:
IndiGo में हर 100 रुपये खर्च पर 7 BluChips
अन्य होटल और ट्रैवल बुकिंग पर 100 रुपये खर्च पर 3 BluChips
सामान्य खर्च पर 100 रुपये पर 2 BluChips
यात्रा फायदे:
साल में 8 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट्स (2 प्रति क्वार्टर)
साल में 6 इंटरनेशनल लाउंज विज़िट्स (2 प्रति क्वार्टर)
मीलस्टोन रिवॉर्ड्स
सालाना खर्च के 3 लाख, 6 लाख, 9 लाख और 12 लाख रुपये पर 6,000 IndiGo BluChips
इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी कार्ड शामिल हैं जो एयकपोर्ट लाउंज एक्सेस ऑफर नहीं करते हैं. नीचे डिटेल देखें.
SimplyCLICK SBI Card
कार्ड लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 499 रुपये (टैक्स अलग) है और स्वागत तोहफे में 500 रुपये का Amazon.in गिफ्ट कार्ड भी मिलता है. सालाना शुल्क 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पर माफ कर दिया जाता है.
SimplyCLICK SBI Card खास उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और हर खर्च पर ज्यादा फायदा चाहते हैं.
कार्डहोल्डर Apollo 24x7, BookMyShow, Swiggy, Myntra जैसी पार्टनर कंपनियों पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स और बाकी सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5 गुना पॉइंट्स कमा सकते हैं.
Milestone रिवॉर्ड्स में सालाना ऑनलाइन खर्च के हिसाब से 1 लाख और 2 लाख रुपये पर 2,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर मिलते हैं.
इसके अलावा कार्ड के फायदे में शामिल हैं:
फ्यूल खरीदने पर लगने वाले सरचार्ज 1% की छूट
दुनिया भर में इस्तेमाल की सुविधा
आसान कॉन्टैक्टलेस पेमेंट
Flipkart SBI Card
Flipkart SBI Card खास उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं. इसके लिए जॉइनिंग फीस सिर्फ 500 रुपये है. कार्डहोल्डर को स्वागत तोहफे के तौर पर 1,250 रुपये तक के फायदे मिलते हैं, अगर Flipkart ऐप से आवेदन किया जाए.
इसके साथ ही कार्डहोल्डर पा सकते हैं:
Myntra पर 7.5% कैशबैक
Flipkart पर 5% कैशबैक
Cleartrip पर 12% की छूट
Zomato, Uber, Netmeds और PVR जैसे पार्टनर्स पर 4% कैशबैक
PhonePe SBI Card SELECT BLACK
PhonePe SBI Card SELECT BLACK उन लोगों के लिए है जो PhonePe और ऑनलाइन खर्चों पर रिवॉर्ड्स और लाइफस्टाइल लाभ पाना चाहते हैं.
मुख्य बातें:
जॉइनिंग और एनुअल फीस: 1,499 रुपये (टैक्स सहित). ध्यान रहे सालाना 3 लाख रुपये खर्च पर फीस माफ
वेलकम गिफ्ट: 1,500 रुपये का PhonePe कूपन
रिवॉर्ड पॉइंट्स:
PhonePe और Pincode ट्रांजैक्शन्स पर 10 पॉइंट्स प्रति 100 रुपये
ऑनलाइन खर्चों पर 5 पॉइंट्स प्रति 100 रुपये
अन्य खर्चों पर 1 पॉइंट प्रति 100 रुपये
Milestone Reward: सालाना 5 लाख रुपये खर्च पर 5,000 रुपये का ट्रिप गिफ्ट
खास फेस्टिव कैंपेन मेंं भी पैसे बचाने का मौका
अपने ग्राहकों की खुशियों को दोगुना करने के लिए SBI Card ने खुशियां अनलिमिटेड (Khushiyan Unlimited) कैंपेन की भी शुरूआत की है. इस फेस्टिव सीजन के खास कैंपेन में क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1,250 से अधिक मर्चेंट-फंडेड, कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे, जो उनकी शॉपिंग को और भी फायदेमंद बना देंगे.
किन चीजों पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स?
SBI Card ने ये आकर्षक कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर कई श्रेणियों में खर्च किए जाने पर पेश किए हैं, जिनमें ई-कॉमर्स, ज्वैलरी, फैशन, फर्नीचर, ग्रॉसरी और अन्य शामिल हैं। यानी, आप अपनी ज़रूरत की लगभग हर चीज़ पर बचत कर सकते हैं।
Khushiyan Unlimited: EMI पर शॉपिंग करने वालों के लिए खास लाभ
SBI Card का यह कैंपेन ई-कॉमर्स, ज्वैलरी, फैशन, फर्नीचर, ग्रॉसरी समेत कई श्रेणियों में खर्च पर आकर्षक कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर करता है।
EMI पर बंपर छूट: इस कैंपेन का सबसे बड़ा आकर्षण EMI-फोकस्ड ऑफर्स हैं। इसके तहत, ग्राहकों को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल्स और लैपटॉप पर 27.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
प्रमुख ब्रांड्स शामिल: यह लाभ Samsung, Haier, LG, Sony, OPPO, vivo, Panasonic, Whirlpool, Bosch, IFB, HP और Lloyd जैसे लोकप्रिय ब्रांडों पर उपलब्ध है।
हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह ऑफर कुछ कार्डों (जैसे SBI/TATA कॉर्पोरेट, Paytm SBI, Flipkart SBI और CASHBACK SBI) पर लागू नहीं है और EMI पर 15.5% से 17% तक की ब्याज दर लागू होगी।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- यह ऑफर SBI/TATA कॉर्पोरेट, Paytm SBI, Flipkart SBI और CASHBACK SBI क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं है।
- ऑफर की तारीखें बिना नोटिस के बदल सकती हैं। एक साथ दो ऑफर का फायदा नहीं लिया जा सकता।
- यह ऑफर कुछ EMI एज्रेगेटर्स (Pinelabs, Innoviti, Benow, Paytm, Ezetap) के जरिए की गई EMI ट्रांजैक्शन पर भी लागू है।
- ‘Brand EMI’ विकल्प से किए गए लेन-देन पर ही इंस्टेंट डिस्काउंट/कैशबैक मिलेगा और इसके लिए चॉर्जस्लिप रखना जरूरी है, 180 दिन तक।
- EMI पर पहले महीने का ब्याज EMI बुकिंग की तारीख से पेमेंट ड्यू डेट तक के लिए लगेगा। दूसरे महीने से 30 दिन के हिसाब से ब्याज लगेगा।
- EMI पर 15.5% से 17% तक की ब्याज दर लागू होगी, जो आपके चुने गए टेन्योर के हिसाब से हर महीने घटते बैलेंस पर लगेगी।
- यह ऑफर Tata रिटेल क्रेडिट कार्ड पर भी मान्य है।
(नोट: विभिन्न SBI Card से जुड़े डिटेल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. एसबीआई कार्ड पर मिलने वाले ऑफर और बेनिफिट समय के साथ-साथ बदलते रहते हैं. ऐसे में उपरोक्त में से किसी कार्ड का चयन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या कार्ड जारी करने वाले वित्तीय संस्थान के नजदीकी शाखा से पूरे डिटेल की पुष्टि कर लें.)