scorecardresearch

SBI New FD Scheme : एसबीआई की नई एफडी स्‍कीम, 'अमृत वृष्टि' में 7.75% तक मिल रहा है ब्‍याज, कुछ ही महीनों के लिए ऑफर

SBI Special FD Scheme Launch : देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने नई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम लॉन्‍च की है. यह फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम 'अमृत वृष्टि' के नाम से शुरू की गई है.

SBI Special FD Scheme Launch : देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने नई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम लॉन्‍च की है. यह फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम 'अमृत वृष्टि' के नाम से शुरू की गई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Amrit Vrishti FD

Amrit Vrishti : एसबीआई की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम बैंक के किसी ब्रांच पर जाकर, इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए खुलवा सकते हैं. (Pixabay)

SBI Amrit Vrishti FD : देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम लॉन्‍च की है. यह फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम 'अमृत वृष्टि' के नाम से शुरू की गई है. यह स्कीम 15 जुलाई, 2024 को लॉन्‍च हो गई है और इसमें 31 मार्च 2025 तक ही डिपॉजिट किया जा सकता है. इस स्‍कीम के जरिए आप अपने पैसों पर 7.75 फीसदी सालाना ब्‍याज हासिल कर सकते हैं. यह स्कीम भारतीय और एनआरआई दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है. एसबीआई की यह स्‍पेशल एफडी स्‍कीम आप बैंक के किसी ब्रांच पर जाकर, इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए खुलवा सकते हैं. 

सेविंग्स अकाउंट पर 7.75% तक रिटर्न, SBI, HDFC Bank, ICICI Bank समेत इन बैंक ग्राहकों को करना होगा ये काम

मैच्‍योरिटी पीरियड 

Advertisment

एसबीआई की अमृत वृष्टि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम में 444 दिनों की मैच्‍योरिटी पर नॉर्मल अकाउंट पर 7.25 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्‍वॉइंट ब्‍याज ज्‍यादा मिलेगा, यानी वरिष्‍ठ नागरिक इस एफडी स्‍कीम पर 7.75 फीसदी सालाना ब्‍याज हासिल कर सकते हैं. इस एफडी स्‍कीम पर भी लोन की सुविधा है.

अमृत वृष्टि एफडी स्‍कीम की खासियत

1. कब से कब तक कर सकते हैं डिपॉजिट : 15.07.2024 से 31.03.2025

2. पीरियड ऑफ डिपॉजिट या टेन्‍योर : 444 दिन

3. डिपॉजिट : रिटेल निवेशक 3 करोड़ रुपये से कम राशि के साथ एफडी कर सकते हैं. इसमें मौजूदा डिपॉजिट को रीन्‍यू कराने की भी सुविधा होगी. एनआरआई भी इस स्‍कीम का लाभ उठा सकते हैं. 

4. इंटरेस्‍ट रेट : सामान्‍य अकाउंट पर 7.25% सालाना और वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी सालाना ब्‍याज. जबकि बैंक के स्‍टॉफ और पेंशनर्स को एफडी पर एडिशनल इंटरेस्‍ट रेट की सुविधा है. 

Child Plan : 21 की उम्र में आपका बच्चा भी हो सकता है 2 करोड़ का मालिक, क्या इन खास स्कीम में करते हैं निवेश

5. पेमेंट इंटरेस्‍ट : i) टर्म डिपॉजिट - सावधि जमा - मंथली / तिमाही / छमाही इंटरवल पर, स्‍पेशल टर्म डिपॉजिट - मैच्‍योरिटी पर , ii) टीडीएस को घटाकर ब्‍याज ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा

6. टैक्‍स डिडक्‍शन : इनकम टैक्‍स एक्‍ट के तहत ब्‍याज आय पर टीडीएस अगर लागू हो तो 

7. प्रीमैच्‍योर विद्ड्रॉल :  i) 5 लाख रुपये तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए, रीमैच्‍योर निकासी पर पेनल्‍टी 0.50 फीसदी होगा (सभी अवधि के लिए).

ii) 5 लाख रुपये से अधिक लेकिन 3 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट के लिए, प्रीमैच्‍योर निकासी पर 1 फीसदी पेनल्‍टी (सभी अवधि के लिए).

Investment : मंथली 20 हजार से 60 हजार होगी इनकम, रेगुलर कमाई के लिए 3 रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट

सीमित अवधि के लिए है स्‍कीम

एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम 15 जुलाई, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इसमें आपको 444 दिनों के लिए पैसे जमा करने होंगे। यह स्कीम घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट और NRI रुपी टर्म डिपॉजिट पर लागू होगी. यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. बता दें कि बैंक ने पहले भी 'अमृत कलश' नाम से एक ऐसी ही स्‍कीम लॉन्च की थी. उसमें 400 दिनों के लिए जमा पर 7.60 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

SBI Amrit Kalash Scheme SBI FD Rates Bank Fixed Deposits