/financial-express-hindi/media/media_files/NHrUZmetoXvJQk1oDZNT.jpg)
SBI Contra Fund ने पिछले 25 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
SBI Contra Fund gives huge returns in last 25 years : देश की पहली कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड स्कीम, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने शुक्रवार को अपने लॉन्च के 25 साल पूरे कर लिए. ढाई दशकों के इस सफर के दौरान इस स्कीम ने 20.05 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न दिया है. जबकि इसी अवधि में इस स्कीम के बेंचमार्क बीएसई 500 TRA (BSE 500 Total Return Index) का औसत सालाना रिटर्न 16.12 फीसदी रहा है. इस स्कीम के रिटर्न का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी निवेशकों को करोड़ों की कमाई कराने का दम रखती है. एसबीआई कॉन्ट्रा फंड के तहत यूनिट्स का अलॉटमेंट 5 जुलाई, 1999 को हुआ था.
1 लाख को बनाया 95 लाख
SBI कॉन्ट्रा फंड ने लॉन्च के बाद से अब तक जिस हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, उसका मतलब यह है कि अगर किसी ने स्कीम शुरू होने पर इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो अब यानी 25 साल बाद उसके निवेश की कुल वैल्यू 95 लाख रुपये से अधिक हो जाती. इस स्कीम के रेगुलर प्लान पर पिछले 5 साल में 28.47%, 3 साल में 29.63% और 1 साल में 47.91% का पॉइंट-टू-पॉइंट CAGR रिटर्न मिला है. जबकि इसी अवधि के दौरान स्कीम के बेंचमार्क बीएसई 500 TRI ने क्रमशः 19.95%, 19.97% और 38.40% रिटर्न दिया है.
10 हजार की SIP से 7 करोड़ का फंड
वहीं, अगर किसी ने SBI कॉन्ट्रा फंड की शुरुआत से ही उसमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने 10,000 रुपये डाले होते, तो 30 जून, 2024 को इस निवेश की वैल्यू 7.20 करोड़ रुपये हो जाती. यानी इन वर्षो के दौरान किए गए कुल 30 लाख रुपये के निवेश पर 20.84% की दर से सालाना रिटर्न (CAGR) मिला होता. एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम के SIP रिटर्न पर नजर डालें, तो इसने 15 साल में 17.94%, 10 साल में 21.84%, 5 साल में 35.62%, 3 साल में 34.25% और 1 साल में 48.68% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जबकि इसी दौरान इसके बेंचमार्क बीएसई 500 TRI ने 15 साल में 15.86%, 10 साल में 17.73% , 5 साल में 24.82%, 3 साल में 25.40% और 1 साल में 43.02% का सालाना रिटर्न दिया है. 4 जुलाई 2024 को स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 35,033.56 करोड़ रुपये था.
SIP रिटर्न (CAGR) | 1 साल | 3 साल | 5 साल | 10 साल | 15 साल | लॉन्च से अब तक (जुलाई 5, 1999 से) |
SBI कॉन्ट्रा फंड | 48.68% | 34.25% | 35.62% | 21.84% | 17.94% | 20.84% |
बीएसई 500 TRI | 43.02% | 25.40% | 24.82% | 17.73% | 15.86% | 16.29% |
बीएसई सेंसेक्स TRI | 28.85% | 18.66% | 19.54% | 15.64% | 14.29% | 15.30% |
(स्रोत: एसबीआई म्यूचुअल फंड)
Also read : शेयर बाजार में अगले 3 साल कैसा रहेगा रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के CIO का क्या है अनुमान
पिछला प्रदर्शन रिटर्न की गारंटी नहीं
हमने यहां SBI कॉन्ट्रा फंड से जुड़े आंकड़े सिर्फ जानकारी के लिए दिए हैं. यह एक इक्विटी फंड है, जिसके रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का काफी असर पड़ता है. जोखिम के लिहाज से इस स्कीम को काफी ऊंचे रिस्क वाली कैटेगरी में रखा जाता है. इसलिए कोई भी फैसला करने से पहले निवेशकों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न भविष्य में वैसे ही लाभ की गारंटी नहीं देते. निवेशकों को निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निजी आर्थिक लक्ष्यों और रिस्क उठाने की क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए और फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेनी चाहिए.