scorecardresearch

SBI Credit Card: 1 नवंबर से वॉलेट लोड और एजुकेशन पेमेंट पर लगेगा 1% चार्ज, एसबीआई क्रेडिट कार्ड हैं तो समझ लें पूरी डिटेल

New SBI Card Rules: अगर आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड से अक्सर Paytm, PhonePe, Amazon Pay या अन्य ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

New SBI Card Rules: अगर आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड से अक्सर Paytm, PhonePe, Amazon Pay या अन्य ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
SBI Card fees 2025, SBI credit card new charges, SBI Card November changes, SBI credit card wallet fee, SBI education payment fee, SBI Card late payment charges, SBI Card update, SBI कार्ड फीस बदलाव, SBI Credit Card new charges 2025, SBI Card 1% fee on wallet load, SBI Card education payment charges, SBI Credit Card new rules from November 1, SBI Card Paytm PhonePe transaction fee, SBI Card wallet top-up charges, SBI Credit Card 1% extra charge 2025, SBI Card notice September 2025, SBI Credit Card wallet load above ₹1000, SBI Credit Card education fee update, SBI क्रेडिट कार्ड नए नियम 2025, SBI कार्ड पर 1% चार्ज, SBI कार्ड से वॉलेट लोड चार्ज, SBI कार्ड एजुकेशन पेमेंट शुल्क, 1 नवंबर से SBI कार्ड पर नया चार्ज, Paytm PhonePe से फीस पर SBI चार्ज, SBI कार्ड पर ₹1000 से ज्यादा वॉलेट चार्ज, SBI कार्ड अपडेट 2025, एसबीआई कार्ड पर नया नियम, SBI कार्ड थर्ड पार्टी ऐप चार्ज, Why SBI Credit Card is charging 1% on wallet load, SBI Card new rule for ed

SBI कार्ड यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव: अब 1000 रुपये से ज्यादा वॉलेट लोड और Paytm-PhonePe से फीस भरने पर देना होगा 1% चार्ज. (Image : sbicard.com)

SBI Credit Card Users to Pay 1% Extra on Wallet Top-Ups and Third-Party Education Payments: अगर आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड से अक्सर Paytm, PhonePe, Amazon Pay या अन्य ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 नवंबर 2025 से SBI कार्ड दो नए सर्विस चार्ज लागू करने जा रहा है, जिनका असर खासतौर पर उन यूज़र्स पर पड़ेगा जो वॉलेट में पैसे जोड़ते हैं या थर्ड-पार्टी ऐप्स से स्कूल-कॉलेज की फीस भरते हैं. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, दोनों नए चार्ज 1 नवंबर 2025 से लागू हो रहे हैं.

वॉलेट लोड पर लगेगा चार्ज

अगर आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड से किसी डिजिटल वॉलेट जैसे Paytm, PhonePe, Amazon Pay में 1000 रुपये से ज्यादा की राशि जोड़ते हैं, तो उस पर 1% सर्विस चार्ज देना होगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपने अपने Paytm वॉलेट में 2000रुपये SBI कार्ड से डाले, तो आपको 2000 रुपये × 1% = 20 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. यानि आपके कार्ड से कुल 2020 रुपये कटेंगे.

Advertisment

लेकिन अगर आप 1000 रुपये या उससे कम जोड़ते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Also read : Bank Holiday: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके यहां कब-कब होगी छुट्टी, चेक करें हॉलीडे लिस्ट

एजुकेशन पेमेंट पर देना होगा चार्ज

अगर आप अपने SBI कार्ड से किसी थर्ड-पार्टी ऐप जैसे Paytm, PhonePe, GPay आदि के जरिए स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो अब उस पर भी 1% चार्ज देना होगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिए अगर आपने अपने बच्चे की कॉलेज फीस 50,000 रुपये किसी ऐप से चुकाई, तो आपको 50,000 रुपये × 1% = 500 रुपये अलग से चार्ज देना होगा. यानि आपके कार्ड से कुल 50,500 रुपये कटेंगे. 

लेकिन अगर आप वही फीस सीधे कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या POS मशीन (Swipe Machine) से भरते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Also read : Aadhaar Card Online Update : आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर कैसे बदलें – समझें आसान ऑनलाइन तरीका

SBI Card Notice for Wallet Top up and Education Payment via third party app one pc charged applied from november
Photograph: (Screengrab: SBI Card Web)

इन दोनों बदलावों की जानकारी SBI Card की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 सितंबर 2025 को जारी की गई थी.

Credit Card SBI Card