scorecardresearch

SBI FD Interest Rates: एसबीआई ने घटाईं एफडी की ब्याज दरें, 15 अप्रैल से किस अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज

SBI FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

SBI FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Home Loan Rate Cut, MCLR July 2025, SBI Interest Rate Drop, EMI Reduction SBI, एसबीआई होम लोन ब्याज दर, एसबीआई एमसीएलआर कटौती

SBI Latest FD Interest Rates: एसबीआई के फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी. (File Photo : Reuters)

SBI Latest FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. 15 अप्रैल 2025 से लागू नई दरों के अनुसार, बैंक ने 1 से 3 साल की मियाद वाली एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके साथ ही, एसबीआई ने अपनी विशेष एफडी योजना 'अमृत वृष्टि' (Amrit Vrishti) को भी संशोधित ब्याज दरों के साथ दोबारा लॉन्च किया है. आइए जानें कि अब एफडी पर कितनी ब्याज दर मिलेगी और किस अवधि में क्या बदलाव किया गया है.

1 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दरें घटीं

एसबीआई ने सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 से 3 साल की मियाद वाली एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. 1 साल से कम 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दर अब 6.80% से घटाकर 6.70% कर दी गई है. वहीं, 2 साल से कम 3 साल की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 7.00% से घटाकर 6.90% कर दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी ब्याज दरों में समान रूप से कटौती की गई है. अब 1 से 2 साल की एफडी पर उन्हें 7.30% के बजाय 7.20% और 2 से 3 साल की एफडी पर 7.50% के बजाय 7.40% ब्याज मिलेगा.

Advertisment

Also read : HDFC MF के 10 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का 1 साल में कैसा रहा प्रदर्शन? किसमें मिला पॉजिटिव रिटर्न, कहां हुआ घाटा

अन्य अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं

7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के दूसरे एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सामान्य ग्राहकों को मिनिमम 3.50% से लेकर मैक्सिमम 6.90% तक ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 4.00% से 7.50% तक है. "एसबीआई वी-केयर" स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता है.

अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में भी ब्याज दर घटी

एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी योजना 'अमृत वृष्टि' (444 दिनों की अवधि वाली एफडी) को दोबारा शुरू किया है, लेकिन इस पर मिलने वाले ब्याज में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. अब इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 7.25% के बजाय 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दिया जाएगा. यह स्कीम उन ग्राहकों के लिए है जो तय अवधि के लिए अधिक ब्याज चाहते हैं. हालांकि ब्याज दरों में हुई कटौती से इसका आकर्षण थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन फिर भी यह स्कीम बाकी एफडी विकल्पों की तुलना में बेहतर रिटर्न देती है.

Also read : Small Cap vs Large Cap Funds : एक साल में 13 स्मॉल कैप और 11 लार्ज कैप फंड्स ने दिया निगेटिव रिटर्न, ये रही लिस्ट

SBI FD की ब्याज दरें (अप्रैल 2025)

FD की अवधि

मौजूदा ब्याज दरें (%) (15/06/2024 से लागू)

नई ब्याज दरें (%) (15/04/2025 से लागू)

सीनियर सिटिजन्स के लिए मौजूदा ब्याज दरें (%) (15/06/2024 से लागू)

सीनियर सिटिजन्स के लिए नई ब्याज दरें (%) (15/04/2025 से लागू)

7 दिन से 45 दिन

3.5

3.5

4

4

46 दिन से 179 दिन

5.5

5.5

6

6

180 दिन से 210 दिन

6.25

6.25

6.75

6.75

211 दिन और अधिक, लेकिन 1 साल से कम 

6.5

6.5

7

7

1  साल और अधिक लेकिन 2 साल से कम

6.8

6.7

7.3

7.2

2 साल और अधिक लेकिन 3 साल से कम

7

6.9

7.5

7.4

3 साल और अधिक लेकिन 5 साल से कम 

6.75

6.75

7.25

7.25

5 साल से लेकर 10 साल तक

6.5

6.5

7.50*

7.50*

ब्याज दर में क्यों हुई कटौती?

ब्याज दरों में यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती को देखते हुए की गई है. अगर आप एसबीआई में एफडी करने की सोच रहे हैं, तो नई ब्याज दरों को ध्यान में रखकर ही निवेश करें. 1 से 3 साल की एफडी पर अब पहले से कम ब्याज मिलेगा, लेकिन “अमृत वृष्टि” जैसी स्कीमें अभी भी आकर्षक रिटर्न दे रही हैं. वरिष्ठ नागरिकों और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई की योजनाएं अब भी बेहतर विकल्प मानी जा सकती हैं.

State Bank Of India SBI FD Rates Sbi