scorecardresearch

HDFC MF के 10 सेक्टोरल फंड्स का 1 साल का प्रदर्शन, किसमें हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा, कहां उठाना पड़ा घाटा

HDFC MF Sectoral and Thematic Funds Performance : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 10 में 5 सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम्स ने पिछले 1 साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जबकि बाकी स्कीम में घाटा उठाना पड़ा है.

HDFC MF Sectoral and Thematic Funds Performance : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 10 में 5 सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम्स ने पिछले 1 साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जबकि बाकी स्कीम में घाटा उठाना पड़ा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC MF sectoral funds performance, HDFC thematic mutual funds return

HDFC म्यूचुअल फंड की जिन 10 थीमैटिक और सेक्टोरल स्कीम्स के 1 साल के रिटर्न के आंकड़े AMFI के पोर्टल पर हैं, उनमें से 5 का पिछले 1 साल का रिटर्न निगेटिव रहा है. (Image : Pixabay)

HDFC Mutual Fund Sectoral and Thematic Schemes Performance : देश के दिग्गज फंड हाउस में शामिल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की 10 में से 5 यानी आधी सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम्स ने पिछले 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिए हैं. फंड हाउस की जिन 5 थीमैटिक और सेक्टोरल स्कीम्स का एक साल का रिटर्न पॉजिटिव है, उनमें भी सिर्फ एक ही स्कीम का रिटर्न डबल डिजिट में है. इन सभी स्कीम्स के नाम और उनके रिटर्न के डिटेल आप यहां देख सकते हैं.

HDFC MF के सेक्टोरल फंड्स का प्रदर्शन

HDFC म्यूचुअल फंड की 10 सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम्स के 1 साल के रिटर्न के आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल पर मौजूद हैं. इनमें से सिर्फ आधे यानी 5 फंड्स का पिछले 1 साल का रिटर्न पॉजिटिव रहा है, जिनका डिटेल आप नीचे देख सकते हैं. 

Advertisment

Also read : Small Cap vs Large Cap Funds : एक साल में 13 स्मॉल कैप और 11 लार्ज कैप फंड्स ने दिया निगेटिव रिटर्न, ये रही लिस्ट

HDFC MF की 1 साल में पॉजिटिव रिटर्न देने वाली 5 स्कीम

स्कीम का नाम 

1 साल का रिटर्न (%) रेगुलर 

1 साल का रिटर्न (%) डायरेक्ट 

HDFC Pharma and Healthcare Fund

20.32

21.79

HDFC Non-Cyclical Consumer Fund

6.76

8.06

HDFC Defence Fund

6.74

7.95

HDFC Banking and Financial Services Fund

3.48

4.70

HDFC Technology Fund

3.03

4.28

(Source : AMFI) 

ऊपर दिए इन आंकड़ों से साफ है कि HDFC MF की पॉजिटिव रिटर्न देने वाली 5 सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम में सिर्फ एक स्कीम (HDFC Pharma and Healthcare Fund) ऐसी है, जिसका रिटर्न डबल डिजिट (रेगुलर प्लान 20.32%, डायरेक्ट प्लान 21.79%) में है. बाकी सभी का रिटर्न सिंगल डिजिट में रहा है.

Also read : Mehul Choksi Arrested : मेहुल चोकसी भारत से भागने के बाद 7 साल तक देता रहा चकमा, आखिरकार कैसे हुआ गिरफ्तार

HDFC MF की 1 साल में निगेटिव रिटर्न देने वाली 5 स्कीम

HDFC म्यूचुअल फंड की जिन 10 सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम्स के 1 साल के रिटर्न के आंकड़े AMFI के पोर्टल पर हैं, उनमें से 5 का पिछले 1 साल का रिटर्न निगेटिव रहा है. 

स्कीम का नाम 

1 साल का रिटर्न (%) रेगुलर 

1 साल का रिटर्न (%) डायरेक्ट 

HDFC Housing Opportunities Fund

-8.05

-7.14

HDFC MNC Fund

-6.49

-5.36

HDFC Transportation and Logistics Fund

-3.81

-2.65

HDFC Business Cycle Fund

-3.13

-2.00

HDFC Infrastructure Fund

-2.51

-1.58

(Source : AMFI) 

ऊपर दिए इन आंकड़ों से साफ है कि HDFC MF के सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का पिछले एक साल का प्रदर्शन उत्साह बढ़ाने वाला नहीं रहा है. दरअसल, ये आंकड़े यही बताते हैं कि थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स को ज्यादा रिस्की क्यों माना जाता है. खास तौर पर बाजार में उथल पुथल का दौर चल रहा हो, तो यह जोखिम और बढ़ जाता है.

Also read : Index Fund : इंडेक्स फंड का क्या है सही मतलब? निवेश से पहले समझें इनका नफा-नुकसान

क्या बताते हैं AMFI के लेटेस्ट आंकड़े 

AMFI द्वारा हाल ही में जारी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के आंकड़े बताते हैं कि मार्च 2025 के महीने में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स कैटेगरी का कुल फंड इंफ्लो सिर्फ 170 करोड़ रुपये रहा, जबकि फरवरी में यह 5,712 करोड़ रुपये रहा था. यानी एक ही महीने में करीब 97 % की गिरावट देखने को मिली है. इतना ही नहीं, जनवरी 2025 के 9,017 करोड़ रुपये या दिसंबर 2024 के 15,332 करोड़ रुपये के इंफ्लो के मुकाबले तो मार्च 2025 का फंड इंफ्लो और भी कम है. जाहिर है कि बाजार में अस्थिरता के दौरान अधिकांश निवेशक सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में पैसे लगाने से बच रहे हैं. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश करने या नहीं करने की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और भरोसेमंद निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Hdfc HDFC Mutual Fund AMFI Mutual Fund