scorecardresearch

SBI Green Rupee Term Deposit: बैंक की इस जमा योजना में कितना है ब्याज, कौन कर सकेगा निवेश

SBI Green Rupee Term Deposit: एसबीआई के ग्रीन टर्म डिपॉजिट में कितना ब्याज मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम कितनी है. इसमें मिनिमम इनवेस्टमेंट लिमिट कितनी है. निवेश से पहले ऐसे सभी सवालों के जवाब पढ़ सकते हैं.

SBI Green Rupee Term Deposit: एसबीआई के ग्रीन टर्म डिपॉजिट में कितना ब्याज मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम कितनी है. इसमें मिनिमम इनवेस्टमेंट लिमिट कितनी है. निवेश से पहले ऐसे सभी सवालों के जवाब पढ़ सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
SBI FD for Eco friendly projects

एसबीआई के ग्रीन टर्म डिपॉजिट विकल्प से जुड़े सभी डिटेल यहां पढ़िए. (Image: Freepik)

जलवायु परिवर्तन की लगातार बढ़ती चुनौतियां एक देश, संगठन, कंपनी या किसी भी व्यक्तिगत प्रयास के नियंत्रण से परे है. जलवायु परिवर्तन के बढ़ते संकट को रोकने के लिए भारत ने 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने और देश में ग्रीन एनवायरमेंट का इकोसिस्टम तैयार करने के लिए 2023 तक भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने वाला है. अगर आप भी 2070 तक नेट कार्बन जीरो बनाने के भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं और उस दिशा में काम करने के लिए किसी इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट या ग्रीन एक्टिविटीज पर विचार कर रहे हैं और उसके फंड जुटाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. 

भविष्य के इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट को अंजाम देने के मकसद से फंड इकट्ठा करने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के पास एक खास तरह का निवेश विकल्प मौजूद है. बैंक के इस विकल्प का नाम एसबीआई ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट (SBI GREEN RUPEE TERM DEPOSIT-SGRTD) हैं. इसमें निवेश किए गए अमाउंट पर ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिलते हैं. बैंक का निवेश विकल्प पूरी तरह सुरक्षित है. एसबीआई का ये ग्रीन टर्म डिपॉजिट क्या है? और इसमें निवेश रकम पर रिटर्न कितना मिलता है, कितने समय में यह स्कीम मैच्योर हो जाएगी. एसबीआई के इस निवेश विकल्प से जुड़े सभी डिटेल के बारे में आइए जानते हैं.

Advertisment

Also Read : Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई SUV में मिलेंगे ये फीचर्स

क्या है एसबीआई का ग्रीन टर्म डिपॉजिट?

ग्रीन डिपॉजिट उन लोगों के लिए एक फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट है जो अपनी सेविंग के कुछ हिस्से को इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स में लगाना चाहते हैं. इसकी पेशकश करके बैंक 2070 तक देश को नेट कार्बन ज़ीरो बनाने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं. ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट वैसे ही काम करता है जैसे रेग्युलर टर्म डिपॉजिट, इसमें निवेशकों को निश्चित अवधि में तय ब्याज मिलता है.

कौन खुलवा सकता है ग्रीन टर्म डिपॉजिट अकाउंट?

कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए पात्र हैं. एनआरआई कस्टमर के मामले में प्रोडक्ट एनआरओ और एनआरई डिपॉजिट में (NRO and NRE deposit) उपलब्ध होगी. इसमें मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 1000 रुपये है और अधिकमतम के लिए कोई लिमिट नहीं है. यानी निवेशक जितना चाहे उतनी रकम इस अकाउंट में जमा कर सकेंगे. बैंक के किसी भी शाखा में जाकर ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम के लिए अप्लाई किया जा सकता है. जल्द ही इंटरनेट बैंकिग और एसबीआई के YONO ऐप के माध्यम से भी स्कीम को सब्सक्राइब करने सुविधा मिलेगी. इसमें नॉमिनी की फेसिलिटी भी उपलब्ध है.

कितना मिलता है ब्याज

इस टर्म डिपॉजिट पर टैक्स सेविंग, एन्युइटी, RD स्कीम, MOD जैसे विकल्प नहीं मिलते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम अलग-अलग है और इस दिए जाने वाले रिटर्न भी अलग हैं. नीचे टेबल में देखा जा सकता है.

 

Retail

Bulk

Tenors

Gen. Public

Sr Citizen

Gen. Public

Sr Citizen

1111 Days

6.65%

7.15%

6.15%

6.65%

1777 Days

6.65%

7.15%

6.15%

6.65%

2222 Days

6.40%

7.40%

5.90%

6.40%

मैच्योर होने से पहले जमा की राशि को निकाला जा सकता है. ग्रीन डिपॉजिट पर लोन की अनुमति है. 

Also Read : 400 दिनों की जमा पर 7.6% ब्याज, SBI की स्पेशल FD में 31 मार्च तक कर सकते हैं निवेश

अन्य

इनकम टैक्स के नियमों के आधार पर टीडीएस कटेगा. ग्राहक टीडीएस न काटने के लिए इनकम टैक्स के नियम के तहत फॉर्म 15G/ 15H जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट को एसबीआई के किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कराने की फैसिलिटी उपलब्ध है.

SBI FD Rates