/financial-express-hindi/media/media_files/Ot60WX1ChzuYDwJ2Gojl.jpg)
SBI Special FD: बैंक की इस योजना में 400 दिनों की जमा पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. (Reuters)
SBI Amrit Kalash FD Scheme: अगर आप अपनी जमा पूंजी को कुछ दिन किसी बेहतर स्कीम में निवेश कर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो ध्यान दें. एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. बैंक की इस योजना (Fixed Deposit) में 400 दिनों की जमा पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह योजना निवेश के लिए 31 मार्च 2024 तक खुली है. इसकी डेडलाइन को बैंक ने जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए बढ़ा दिया था.
भारतीय स्टेट बैंक की इस योजना में 400 दिनों की जमा पर आम आदमी को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. जबकि सीनियर सिटीजंस को इस पर 50 बेसिस प्वॉइंट अधिक ब्याज मिल रहा है. यानी सीनियर सिटीजंस के नाम पर स्कीम में 7.60 फीसदी ब्याज ब्याज का फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत मंथली, तिमाही या छमाही ब्याज का पेमेंट लेने का विकल्प है.
बच्चे के एडल्ट होते ही चाहिए 1 करोड़, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 स्ट्रैटेजी, हो जाएगा काम!
कैसे कर सकते हैं निवेश
फिलहाल 31 मार्च 2024 की डेडलाइन के दौरान कोई भी व्यक्ति इस योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश कर सकता है. ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप नेटबैंकिंग या SBI YONO ऐप की मदद ले सकते हैं. अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले बैंक लोन की सुविधा भी देता है. इस स्कीम में आपको प्री-मैच्योर विड्रॉल और लोन की भी सुविधा मिलती है. यानी पॉलिसी होल्डर अगर मैच्योरिटी से पहले रकम की निकासी करना चाहता है तो कर सकता है.
Tax on FD: टैक्स बचता ही नहीं लगता भी है, फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली इनकम पर कैसे कटता है टीडीएस
TDS कटता है या नहीं
एसबीआई की अमृत कलश योजना पर इनकम टैक्स के नियम के अनुसार टीडीएस अप्लाई होता है. टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जुड़ जाएगा. अगर मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं तो बैंक द्वारा दिए गए ब्याज दर में 0.50 फीसदी से 1 फीसदी कटौती हो सकती है.
SBI की अन्य FD पर ब्याज दर (SBI FD Rates)
7 दिन से 45 दिन तक: 3.50%
46 दिन से 179 दिन तक: 4.75%
180 दिन से 210 दिन तक: 5.75%
211 दिन से अधिक, 1 साल से कम- 6.00%
400 दिनों की एफडी: 7.10%
1 साल से अधिक, 2 साल से कम: 6.80%
2 साल से अधिक, 3 साल से कम: 7.00%
3 साल से अधिक, 5 साल से कम: 6.75%
5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%
इन सभी टेन्योर पर सीनियर सिटीजंस को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलता है. यानी उन्हें 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की जमा पर अधिकतम 7.50 फीसदी सालाना तक ब्याज मिल रहा है.