/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/0tcGTlDLZ0GfvaACEkBU.jpg)
SBI hikes IMPS charges: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव का ऐलान किया है. (Photo : Reuters)
SBI hikes IMPS charges from August 15, 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव का ऐलान किया है. नई दरें 15 अगस्त 2025 से लागू होंगी. अब 25,000 रुपये से अधिक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर मामूली फीस देनी होगी, जबकि 25,000 रुपये तक का ट्रांसफर पहले की तरह मुफ्त रहेगा. वहीं, कुछ सैलरी पैकेज अकाउंट होल्डर्स को इन नए चार्ज का असर नहीं झेलना पड़ेगा. इसी हफ्ते से लागू हो रहे इन बदलावों के पूरे डिटेल के साथ ही यह भी जानते हैं कि SBI के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) में IMPS पर कितना चार्ज लिया जा रहा है.
SBI में अब कितना लगेगा चार्ज
SBI ने ऑनलाइन चैनल के जरिए होने वाले 25,000 रुपये तक के IMPS ट्रांजैक्शन को फ्री रखा है. लेकिन 25,000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर अब नए चार्ज लागू होंगे.
25,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक – 2 रुपये + GST
1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक – 6 रुपये + GST
2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक – 10 रुपये + GST
पहले ये सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त थे. हालांकि, ब्रांच के जरिए होने वाले IMPS चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है. SBI ब्रांच में मिनिमम चार्ज 2 रुपये + GST और मैक्सिमम 20 रुपये + GST है.
किन ग्राहकों को मिलेगी चार्ज से छूट?
SBI के कई सैलरी पैकेज अकाउंट होल्डर्स के लिए ऑनलाइन चैनल पर IMPS चार्ज पूरी तरह माफ हैं. इसमें शामिल हैं –
डिफेंस सैलरी पैकेज (DSP), पैरा मिलिट्री सैलरी पैकेज (PMSP), इंडियन कोस्ट गार्ड सैलरी पैकेज (ICGSP), सेंट्रल गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (CGSP), पुलिस सैलरी पैकेज (PSP), रेलवे सैलरी पैकेज (RSP) और शौर्य फैमिली पेंशन अकाउंट्स (Shaurya Family Pension Accounts।. इनके अलावा कॉरपोरेट सैलरी पैकेज (CSP), स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (SGSP), स्टार्टअप सैलरी पैकेज (SUSP) और SBI रिश्ते फैमिली सेविंग्स अकाउंट के लिए भी ऑनलाइन चैनल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
Independence Day 2025 : हर घर तिरंगा अभियान में आप भी हो सकते हैं शामिल, करना होगा ये काम
IMPS क्यों जरूरी है
IMPS यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service) एक रियल-टाइम पेमेंट सर्विस है, जो 24x7 उपलब्ध रहती है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) संचालित करता है. इसके जरिए ग्राहक किसी भी समय तुरंत पैसे भेज भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. IMPS में हर ट्रांजैक्शन के लिए 5 लाख रुपये की लिमिट है.
दूसरे बैंकों में कितना लगता है IMPS चार्ज
1. कैनरा बैंक (Canara Bank)
1,000 रुपये तक – कोई चार्ज नहीं
1,000 से 10,000 रुपये तक – 3 रुपये + GST
10,000 से 25,000 रुपये तक – 5 रुपये + GST
25,000 से 1 लाख रुपये तक – 8 रुपये + GST
1 लाख से 2 लाख रुपये तक – 15 रुपये + GST
2 लाख से 5 लाख रुपये तक – 20 रुपये + GST
2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
1,000 रुपये तक – कोई चार्ज नहीं
1,001 से 1 लाख रुपये तक – ब्रांच में 6 रुपये + GST, ऑनलाइन में 5 रुपये + GST
1 लाख रुपये से ऊपर – ब्रांच में 12 रुपये + GST, ऑनलाइन में 10 रुपये + GST
आपके लिए इसका मतलब क्या है
अगर आप SBI ग्राहक हैं और अक्सर 25,000 रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन करते हैं, तो 15 अगस्त 2025 से आपको मामूली चार्ज चुकाना होगा. हालांकि, छोटे ट्रांजैक्शन और सैलरी पैकेज अकाउंट होल्डर्स के लिए ये बदलाव कोई असर नहीं डालेगा.
दूसरे बैंकों से तुलना करें तो SBI की नई फीस कैनरा बैंक और PNB की तुलना में कई स्लैब में कम है, खासकर ऊंची रकम के ट्रांजैक्शन पर. लेकिन छोटे ट्रांजैक्शन पर तीनों बैंकों में ज्यादा फर्क नहीं है.