/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/13/independence-day-2025-har-ghar-tiranga-ai-gemini-2025-08-13-12-12-13.jpg)
Har Ghar Tiranga campaign: देश भर में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान में आप भी शामिल हो सकते हैं. (AI Generated Image)
Independence Day 2025: How to participate in Har Ghar Tiranga Campaign: देश अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा है. इन तैयारियों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शामिल है, जो देश भर में पूरे जोश के साथ आयोजित किया जा रहा है. 2 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा, जिसमें देश के हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने और उसकी फोटो साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. पिछले कई वर्षों से जारी इस पहल का मकसद हर दिल में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है.
हर घर तिरंगा अभियान में कैसे शामिल हों
अगर आप भी इस मुहिम में शामिल होना चाहते हैं, तो तरीका बेहद आसान है. सबसे पहले आपको अपने नाम, फोन नंबर और राज्य की जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद अपने घर या किसी और जगह पर तिरंगा फहराकर उसकी एक फोटो लेनी होगी. यह फोटो आपको अभियान की आधिकारिक वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करनी है. फोटो अपलोड करने के बाद आपको एक डिजिटल बैज और आधिकारिक सर्टिफिकेट मिलेगा, जो आपकी भागीदारी का प्रमाण होगा.
IRCTC का बिग ऑफर 14 अगस्त से शुरू, दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर 20% छूट
हर घर तिरंगा के ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका
जो लोग अपनी तिरंगा सेल्फी अभियान की वेबसाइट पर डालते हैं, उन्हें ‘हर घर तिरंगा एंबेसडर’ बनने का मौका भी मिलता है. इसके लिए कोई विशेष फीस या मुश्किल प्रॉसेस नहीं है, बस आपका उत्साह और देशभक्ति ही काफी है. सर्टिफिकेट और डिजिटल बैज सीधे आपके नाम पर जारी किए जाते हैं, जिससे यह अनुभव और भी खास बन जाता है.
तिरंगा साइक्लोथॉन का आयोजन
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘तिरंगा साइक्लोथॉन’ भी आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली के भारत मंडपम से हुई, जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इस रंग-बिरंगी साइकिल रैली में हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया, जो न सिर्फ फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश देती है, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और देशभक्ति की भावना का प्रतीक भी है.
इस अभियान के तहत दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू समेत कई सांसदों ने बाइक रैली में हिस्सा लिया. वहीं, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ ने भी दिल्ली विधानसभा से राजघाट तक लड़कियों के लिए ‘तिरंगा साइक्लोथॉन’ आयोजित किया.
HDFC म्यूचुअल फंड की ये 5 इक्विटी स्कीम 1 साल में रहीं फिसड्डी, क्या आपने लगाए हैं पैसे?
देशभक्ति की भावना से जुड़ा आयोजन
यह अभियान सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है. तिरंगे के साथ ली गई आपकी सेल्फी और साइक्लोथॉन जैसी गतिविधियां आपको एक नई ऊर्जा और देशभक्ति की भावना से जोड़ने का काम करती हैं.