/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/QtAFd4H5IXAqCkcnp26l.jpg)
Return Machine Scheme : एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम ने निवेशकों को लंबी अवधि में अमीर बना दिया है. (Pixabay)
SBI Best Mutual Fund Scheme : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की ओर से बहुत सी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें आप भी पैसे लगाकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. सरकारी बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है और एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. एसबीआई म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए उनकी उम्र, रिस्क प्रोफाइल और जरूरत को देखते हुए कई कटेगिरी में स्कीम ऑफर कर रहा है. चाहे लार्जकैप हो मिडकैप, स्मालकैप हो सेक्टोरल फंड, हर कटेगिरी में निवेशकों के लिए विकल्प है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई स्कीम हैं, जो निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखते एक मुश्त निवेश करने वालों को यहां 11 गुना या 1014 फीसदी तक रिटर्न मिला है. इनमें SIP करने वाले भी मोटा फंड जुटाने में सफल रहे हैं. यहां 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर हमने बेस्ट 5 स्कीम (Best SBI Mutual Fund Scheme) की जानकारी दी है. हमने यहां उन्हीं स्कीम की जानकारी दी है, जिनकी रेटिंग मजबूत है, साथ ही एक्सपेंस रेश्यो भी बेहतर है.
फिक्स्ड इनकम फंड: क्या इन स्कीम में तय होती है कमाई, फायदा और रिस्क जांचकर लगाएं पैसा
SBI स्मॉलकैप फंड
10 साल का SIP रिटर्न: 23.72% सालाना
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्यू: 4,22,525 रुपये
10 साल में SIP पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 249%
10 साल का एकमुश्त रिटर्न: 27.23%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 11,13,617 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 1014%
फंड साइज : 27759.65 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.67%
SBI कांट्रा फंड
10 साल का SIP रिटर्न: 21.62% सालाना
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्यू: 3,77,189 रुपये
10 साल में SIP पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 212%
10 साल का एकमुश्त रिटर्न: 19%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5,71,252 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 471%
फंड साइज : 29585.65 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.63%
SBI इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
10 साल का SIP रिटर्न: 21.66% सालाना
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्यू: 3,76,882 रुपये
10 साल में SIP पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 214%
10 साल का एकमुश्त रिटर्न: 18.95%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5,67,884 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 468%
फंड साइज : 2793.93 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 1.36%
SBI पीएसयू फंड
10 साल का SIP रिटर्न: 20.78% सालाना
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्यू: 3,59,224 रुपये
10 साल में SIP पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 199.35%
10 साल का एकमुश्त रिटर्न: 14.13%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 3,75,231 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 275%
फंड साइज : 2352.22 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.89%
SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चूनिटी फंड
10 साल का SIP रिटर्न: 19.6% सालाना
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्यू: 3,37,002 रुपये
10 साल में SIP पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 180.84%
10 साल का एकमुश्त रिटर्न: 18.51%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5,47,073 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 447%
फंड साइज : 3577.86 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो : 0.85%
(Source: Value Research)