scorecardresearch

SBI ने बढ़ाई होम लोन ब्याज दर, तो घर के लिए अब PNB, BOB, Canara Bank या अन्य, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कर्ज

SBI ने होम लोन की ब्याज दरें 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 8.45% से 8.70% की. बैंक की ओर यह कदम 4 से 6 अगस्त के बीच हुई आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक से पहले उठाया गया.

SBI ने होम लोन की ब्याज दरें 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 8.45% से 8.70% की. बैंक की ओर यह कदम 4 से 6 अगस्त के बीच हुई आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक से पहले उठाया गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sbi admit card 2025, sbi clerk, sbi admit card

(Photo : Reuters)

SBI hikes home loan interest rates: देश का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ने अगस्त 2025 से नए होम लोन ग्राहकों के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. यह कदम आरबीआई की 4 से 6 अगस्त के बीच हुई मौद्रिक नीति बैठक से पहले उठाया गया. बैठक के बाद RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट को 5.55% पर स्थिर रखा. इससे पहले 2025 में RBI ने रेपो रेट में कुल 100 बेसिस पॉइंट की कटौती कर ग्राहकों को राहत दी थी

SBI होम लोन की नई दरें

SBI ने होम लोन की ऊपरी ब्याज दर 8.70% कर दी है, जो पहले 8.45% थी. वहीं, निचली दर 7.50% पर बनी हुई है. इसका मतलब है कि नए ग्राहक अपने क्रेडिट प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर 7.50% से 8.70% तक ब्याज दर चुकाएंगे.

Advertisment

Aslo read : गोल्ड, सिल्वर या बिटकॉइन, कहां पैसा लगाने से हो सकता है ज्यादा फायदा? जानिए बफेट और रॉबर्ट कियोसाकी की राय

देश के बाकी प्रमुख बैंकों में होम लोन ब्याज दर

Bank of Baroda: 7.45% से 9.20%

Punjab National Bank: 7.45% से शुरू

Canara Bank: 7.40% से 10.25%

HDFC Bank: 7.90% से शुरू

ICICI Bank: 7.70% से 9.80%

Kotak Mahindra Bank: 7.99% से 12%

ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर

ब्याज दर बढ़ने से EMI सीधे प्रभावित होती है. ब्याज दर में मामूली सी बढ़ोतरी भी लोन की कुल लागत को लंबी अवधि में लाखों रुपये तक बढ़ा सकता है. अगर महंगाई बनी रहती है तो आने वाले समय में बैंकों की दरें और सख्त हो सकती हैं.

Also read : Warren Buffett: बफेट के वो 5 गोल्डन रूल्स जिन्होंने राकेश झुनझुनवाला को बनाया भारत का 'बिग बुल'

ये भी जानें

नए होम लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंक की ब्याज दरें जरूर तुलना करें.

CIBIL स्कोर उच्च रखें ताकि कम ब्याज दर पर लोन मिल सके.

पहले से लोन लेने वाले ग्राहक अगर किसी अन्य बैंक से बेहतर दर पा रहे हैं तो बैलेंस ट्रांसफर पर विचार कर सकते हैं.

SBI की ब्याज दर बढ़ना यह संकेत है कि होम लोन पर सस्ते दरों का दौर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. भले ही RBI ने रेपो रेट स्थिर रखा है, बैंकों का ध्यान अब जोखिम और मार्जिन पर है. ऐसे में घर खरीदने वाले और लोन लेने वाले ग्राहकों को सावधानी और वित्तीय योजना के साथ कदम बढ़ाना होगा.

SBI Home Loan Sbi