scorecardresearch

SBI ने शुरू की 13,455 क्लर्क की भर्ती, बैंक शाखाओं में ग्राहकों के कामकाज होंगे और आसान

SBI ने 13,455 नए जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन नए कर्मचारियों की नियुक्ति देशभर की शाखाओं में की जा रही है, जिससे ग्राहक सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा.

SBI ने 13,455 नए जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन नए कर्मचारियों की नियुक्ति देशभर की शाखाओं में की जा रही है, जिससे ग्राहक सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sbi po notification 2025 sbi po notification sbi po exam date 2025 sbi po 2025 sbi po 2025 notification sbi notification 2025 sbi po notification 2025 26

sbi po notification 2025: इस भर्ती के तहत 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. Photograph: (Reuters)

SBI Commences Onboarding of 13,455 Junior Associates Across India: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 13,455 नए जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन नए कर्मचारियों की नियुक्ति देशभर की शाखाओं में की जा रही है, जिससे ग्राहक सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा. बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी साझा की.

यह भर्ती उसी घोषणा का हिस्सा है जो SBI ने 11 जून 2025 को की थी. उस दौरान बैंक के चेयरमैन सी. एस. सेठी ने कहा था कि बदलती तकनीकी और कार्यात्मक जरूरतों के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता देते हुए ह्यूमन रिसोर्स को मज़बूत करना बैंक की रणनीति का हिस्सा है.

Advertisment

Also read : NFO Alert : मोतीलाल ओसवाल के इस नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, क्या है खास, किन्हें करना चाहिए निवेश

2.36 लाख कर्मचारियों को रोजगार देता है एसबीआई

वर्तमान में SBI में 2.36 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. मार्च 2025 तक बैंक के पास 53.82 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि और 42.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण पोर्टफोलियो है. बैंक का डिजिटल प्लेटफॉर्म YONO अब तक 8.77 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स को जोड़ चुका है.

SBI के पास देशभर में 22,937 शाखाओं, 77,000 से अधिक बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) आउटलेट्स और 63,000 से ज्यादा ATM/ADWM का नेटवर्क है, जो इसे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बनाता है.

Also read : Return : 10 हजार रुपये निवेश करने वालों को मिले पूरे 25 लाख, इस लार्जकैप फंड ने किया ये कमाल, फुल डिटेल

जूनियर एसोसिएट्स पद क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जूनियर एसोसिएट्स एक क्लर्क स्तर की नौकरी होती है. यह बैंक का फ्रंटलाइन स्टाफ होता है, यानी जो सीधे ग्राहकों से जुड़कर उन्हें सेवाएं प्रदान करता है. यह पद बैंकिंग सेक्टर में करियर शुरू करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है.

बैंक शाखाओं में जूनियर एसोसिएट्स के कामकाज

ग्राहक सेवा (Customer Service)

ग्राहकों की रोजमर्रा की समस्याओं और पूछताछ का समाधान करना.

पासबुक प्रिंटिंग, खाता जानकारी देना, बैलेंस पूछना, चेक बुक/ATM कार्ड से जुड़ी सहायता देना.

नकद लेनदेन (Cash Transactions)

जमा (deposit) और निकासी (withdrawal) की प्रक्रिया को संभालना (कैश काउंटर पर काम).

नकदी की गिनती और मिलान करना.

खाते खोलना और अपडेट करना (Account Opening & KYC)

नए बचत, चालू या फिक्स्ड डिपॉजिट खाते खोलना.

ग्राहक की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना.

बैंकिंग उत्पादों का प्रचार (Sales & Cross-Selling)

बैंक की सेवाओं जैसे कि बीमा, म्यूचुअल फंड, ऋण आदि की जानकारी देना और बिक्री बढ़ाना.

डिजिटल बैंकिंग (YONO ऐप) को अपनाने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करना.

बैक ऑफिस कार्य (Clerical Support)

डेटा एंट्री, रिपोर्ट बनाना, शाखा रिकॉर्ड बनाए रखना.

वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशासनिक सहायता देना.

    Sbi