scorecardresearch

Return : 10 हजार रुपये निवेश करने वालों को मिले पूरे 25 लाख, इस लार्जकैप फंड ने किया ये कमाल, फुल डिटेल

Top Large Cap Fund : इस फंड ने पिछले 25 साल से हर साल डिविडेंड की घोषणा की है. ये फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जो लार्ज और स्‍थापित बिजनेस में हैं. जिन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है.

Top Large Cap Fund : इस फंड ने पिछले 25 साल से हर साल डिविडेंड की घोषणा की है. ये फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जो लार्ज और स्‍थापित बिजनेस में हैं. जिन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
best equity mutual funds for 15 years, retirement funds, top mutual funds to invest, long term investment

SIP Return : 31 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 18.04 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. (Freepik)

Franklin India Mutual Fund, Large Cap Fund : कहते हैं कि ओल्‍ड इज गोल्‍ड, यह कहावत म्‍यूचुअल फंड मार्केट में सही भी साबित हो रही है. 31 साल पुरानी इक्विटी लार्जकैप स्‍कीम वाकई निवेशकों के लिए खरा सोना साबित हो रही है. फ्रैंकलिन इंडिया म्‍यूचुअल फंड ने आज से 31 साल 8 महीने पहले अपना ब्‍लूचिप फंड फ्रैंकलिन इंडिया लार्जकैप फंड (पहले फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लू चिप फंड) लॉन्‍च किया था. इस दौरान इस फंड ने लम्‍प सम निवेश करने वालों का पैसा 250 गुना बढ़ा दिया है. वहीं इस फंड में एसआईपी करने वालों को लॉन्‍च के बाद से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिला है. 

फ्रैंकलिन इंडिया म्‍यूचुअल फंड को 1 दिसंबर, 1993 को लॉन्‍च किया गया था. इस फंड का लेटेस्‍ट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,983.82 करोड़ रुपये है. जबकि इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.84 फीसदी है. फंड के लिए बेंचमार्क  Nifty 100 इंडेक्‍स है. इसका NAV 958.3460 है. 

Advertisment

Also Read : Motilal AMC : 5 साल में 30% सालाना रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल की 5 स्कीम ने 60 महीनों में 4 से 5 गुना किया पैसा

फंड का SIP प्रदर्शन

फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड में SIP प्रदर्शन के आंकड़े वैल्‍यू रिसर्च पर 31 साल के मौजूद हैं. 31 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 18.04 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.  इस फंड में शुरू से अबतक 2,500 रुपये मंथली SIP करने वालों के पास अब 3 करोड़ रुपये हो गया होगा. 

31 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न: 18.04% 
मंथली SIP अमाउंट : 2,500 रुपये 
31 साल में कुल SIP अमाउंट : 9,30,000 रुपये 
31 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 3,09,09,806 रुपये

Also Read : Multibagger Stocks : 1 साल में 12,700% रिटर्न, 22 का स्टॉक 2,890 रुपये का हुआ, 1 लाख निवेश पर मिला 1.3 करोड़

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड को 1 दिसंबर 1993 को लॉन्‍च किया गया था. लॉन्‍च के बाद से इस फंड ने 19.09 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत पर अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी वैल्‍यू बढ़कर अब 2,49,82,780 रुपये हो गया होगा. 

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 7.75%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 18.27%
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न :  20.63%
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 11.33%
15 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 11.75%    

Also Read : 1,000 रुपये की SIP सेट किया था, अब देखा तो हो गए 2 करोड़, इस मिडकैप फंड ने 21% रिटर्न रेट से किया कमाल

कैसे काम करता है ये फंड?

फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो मुख्य रूप से लार्ज मार्केट कैपिटलाइजेशन (लार्ज कैप) वाली कंपनियों में निवेश करता है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो मिड कैप और स्मॉल कैप फंडों की तुलना में अपेक्षाकृत कम अस्थिरता के साथ इक्विटी लिंक्ड रिटर्न चाहते हैं. यह फंड मुख्य रूप से लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करता है, जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं.

इस फंड ने पिछले 25 साल से हर साल डिविडेंड की घोषणा की है. ये फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जो लार्ज और स्‍थापित बिजनेस में हैं. जिन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. जो कंपनियां अपने आने सेक्‍टर में मार्केट लीडर हैं. 

Also Read : 3 साल में पैसे डबल तो 5 साल में ट्रिपल, फ्लेक्‍सीकैप फंड का बढ़ रहा है जलवा, निवेश के लिए ये हैं बेस्‍ट स्‍कीम

फंड पोर्टफोलियो : टॉप स्‍टॉक्‍स 

ICICI Bank :  8.26%
HDFC Bank :  7.22%
RIL :  5.00%
TCS : 4.96%
Axis Bank : 4.72%
Infosys : 4.64%
Mahindra & Mahindra : 4.60%
Kotak Mahindra Bank : 4.21%
Eternal : 3.95%
Hyundai Motor India : 3.67%

फंड पोर्टफोलियो : टॉप सेक्‍टर्स 

Banks : 24.41%
IT : 12.42%
Retailing : 9.74%
Automobiles : 8.56%
Pharmaceuticals & Biotechnology: 6.61%
Petroleum Products : 5.00%
Cement :  2.94%
Industrial Products : 2.88%
FMCG : 2.82%
Personal Products : 2.66%

(source : fact sheet, value research)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Large Cap Funds Franklin India Mutual Fund