scorecardresearch

SBI ने स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च की स्पेशल स्कीम, अग्निवीरों को आकर्षक ब्याज दरों पर मिलेगा कोलैटरल फ्री लोन

SBI Independence Day Offer: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसबीआई एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है, जिसमें अग्निवीरों को सस्ती दरों पर कोलैटरल-फ्री लोन दिया जाएगा.

SBI Independence Day Offer: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसबीआई एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है, जिसमें अग्निवीरों को सस्ती दरों पर कोलैटरल-फ्री लोन दिया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Special Loan Scheme, SBI Agniveer Loan, SBI Defence Loan, SBI Independence Day Offer, SBI Personal Loan for Defence, SBI Loan 4 Lakh No Collateral, SBI Loan 10.50% Interest, SBI Loan Zero Processing Fee, एसबीआई स्पेशल लोन स्कीम, एसबीआई अग्निवीर लोन

SBI ने स्वतंत्रता दिवस के मौके अग्निवीरों के लिए स्पेशल लोन स्कीम लॉन्च की है. (Image : Freepik)

SBI 79th Independence Day Offer, Special Loan Scheme for Agniveers : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर SBI ने अग्निवीरों के लिए स्पेशल पर्सनल लोन स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत अग्निवीर बिना किसी कोलैटरल के 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, वह भी जीरो प्रोसेसिंग फीस और बेहद कम ब्याज दर पर.

अग्निवीरों के लिए स्पेशल लोन 

यह स्कीम खास तौर पर अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए है. जिन अग्निवीरों का सैलरी अकाउंट SBI में है, वे 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके लिए किसी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं होगी. लोन का रीपेमेंट टेन्योर अग्निवीर के सर्विस पीरियड के हिसाब से तय होगा, ताकि उन्हें आसानी से किस्त चुकाने में मदद मिले.

Advertisment

Also read : Independence Day 2025 Delhi Traffic Alert: 15 अगस्त के लिए दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी, किन रास्तों पर रहेगी पाबंदी, क्या हैं अल्टरनेटिव रूट

नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस

SBI ने इस स्कीम के तहत सभी डिफेंस पर्सनल को 10.50% की फ्लैट ब्याज दर पर लोन देने का ऐलान किया है. यह ऑफर 30 सितंबर 2025 तक वैलिड रहेगा. खास बात यह है कि प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ होगी, जिससे जवानों को आर्थिक रूप से अतिरिक्त फायदा मिलेगा.

SBI के चेयरमैन सी. एस. सेट्टी (C S Setty) ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमें गर्व है कि हम अग्निवीरों के लिए यह खास फाइनेंशियल प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं. जो लोग हमारी आज़ादी की रक्षा कर रहे हैं, वे हमारे पूरे सपोर्ट के हकदार हैं. यह ज़ीरो प्रोसेसिंग फी सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में हम और भी ऐसे सॉल्यूशन लाएंगे जो भारत के वीर जवानों को और सशक्त बनाएंगे."

Also read : Nippon India लार्ज कैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में दिया बेस्ट रिटर्न, 1 लाख को 4 लाख बनाकर दिखाया 5 स्टार रेटिंग का दम

SBI का डिफेंस सैलरी पैकेज

SBI पहले से ही डिफेंस सैलरी पैकेज के जरिए जवानों को कई फायदे देता आ रहा है. इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट, फ्री इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड, देशभर में अनलिमिटेड फ्री ATM ट्रांजैक्शन, डेबिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क माफी, 50 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 1 करोड़ रुपये का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 50 लाख रुपये तक का परमानेंट डिसेबिलिटी कवरेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

Bank Loans Agniveer State Bank Of India Sbi