/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/14/nippon-india-large-cap-fund-high-returns-ai-gemini-2025-08-14-17-04-51.jpg)
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने निवेशकों की दौलत को 5 साल में 3 गुना और 10 साल में 4 गुना कर दिया है. (AI Generated Image)
Nippon India Large Cap Fund Gave Highest Return in Category : निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देकर कैटेगरी में नंबर वन पोजीशन हासिल की है. इस लार्ज कैप फंड ने पिछले 3 साल, 5 साल और 10 साल - हर ड्यूरेशन में न सिर्फ कैटेगरी की बाकी सभी स्कीम से बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्कि हर बार अपने बेंचमार्क इंडेक्स और कैटेगरी के एवरेज रिटर्न को भी पीछे छोड़ा है. इतना ही नहीं, इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च और क्रिसिल, दोनों ने 5 स्टार की रेटिंग भी दी है.
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का ट्रैक रिकॉर्ड
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 3 साल में करीब पौने दो लाख रुपये, 5 साल में 3 लाख और 10 साल में 4 लाख रुपये से अधिक हो गया है. स्कीम के डायरेक्ट प्लान का एवरेज एनुअल रिटर्न 3 साल में 20.19%, 5 साल में 24.84%, और 10 साल में 14.90% रहा है. लार्ज कैप फंड्स को देश की दिग्गज कंपनियों में निवेश के कारण स्मॉल कैप या मिड कैप फंड्स के मुकाबले कम रिस्की माना जाता है और इस लिहाज से निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा माना जा सकता है.
Also read : नंबर 1 लार्ज एंड मिड कैप फंड, 5 साल में 3.7 गुना और 3 साल में डबल किए पैसे, रेटिंग में भी बेस्ट
3 साल में दमदार प्रदर्शन
3 साल में स्कीम का औसत रिटर्न (CAGR) : 20.19% (डायरेक्ट प्लान)
3 साल में बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न : 14.03%, कैटेगरी एवरेज : 15.21%
1 लाख रुपये के निवेश की 3 साल बाद फंड वैल्यू : 1,73,783 (1.74 लाख) रुपये
SIP इनवेस्टमेंट पर 3 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.61% (डायरेक्ट प्लान)
5000 रुपये मंथली SIP के जरिये 3 साल में कुल निवेश : 1.80 लाख रुपये
SIP इनवेस्टमेंट की 3 साल बाद फंड वैल्यू : 2,36,766.7 (2.37 लाख) रुपये
5 साल में भी कैटेगरी चैंपियन
5 साल में स्कीम का औसत रिटर्न (CAGR) : 24.84% (डायरेक्ट प्लान)
5 साल में बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न : 19.20%, कैटेगरी एवरेज : 19.14%
1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 3,03,458 (3.03 लाख) रुपये
SIP इनवेस्टमेंट पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.59 % (डायरेक्ट प्लान)
5000 रुपये मंथली SIP के जरिये 5 साल में कुल निवेश : 3 लाख रुपये
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 5,00,712 (5 लाख) रुपये
10 साल में कंपाउंडिंग का दम
10 साल में स्कीम का औसत रिटर्न (CAGR) : 14.90% (डायरेक्ट प्लान)
10 साल में बेंचमार्क (Nifty 100 TRI) का रिटर्न : 13.24%, कैटेगरी एवरेज : 12.91%
1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद फंड वैल्यू : 4,01,425 (4.01 लाख) रुपये
SIP इनवेस्टमेंट पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.64% (डायरेक्ट प्लान)
5000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
SIP इनवेस्टमेंट की 10 साल बाद फंड वैल्यू : 15,16,177 (15.16 लाख) रुपये
(Source : AMFI, Data updated till 13 August 2025)
लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग का फायदा
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड के पिछले प्रदर्शन के ये आंकड़े बताते हैं कि इस स्कीम ने निवेशकों की दौलत को 5 साल में 3 गुना और 10 साल में 4 गुना कर दिया है. इससे पता चलता है कि फंड मैनेजर्स की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी बेहतरीन रही है. स्कीम के लॉन्ग टर्म SIP परफॉर्मेंस में भी रुपी कॉस्ट एवरेजिंग और कंपाउंडिंग का फायदा साफ नजर आता है.
लार्ज कैप फंड्स की खासियत
सेबी के नियमों के मुताबिक लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) के लिए कम से कम 80% निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स यानी मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 100 कंपनियों में करना जरूरी है. ऐसी दिग्गज कंपनियों में पैसे लगाने की वजह से इन फंड्स को मिड कैप और स्मॉल कैप के मुकाबले कम रिस्की माना जाता है. वहीं, फंड का मैनेजमेंट अच्छा हो तो रिटर्न भी दमदार मिल सकते हैं.
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की इस स्कीम ट्रैक रिकॉर्ड भी यही दिखाता है कि इसने लंबी अवधि में निवेशकों को लगातार अच्छा मुनाफा दिया है. जो निवेशक लंबे समय के लिए देश की दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में पैसे लगाना चाहते हैं, वे इस फंड पर विचार कर सकते हैं. हालांकि किसी भी फैसले से पहले ये याद रखना जरूरी है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में पिछले रिटर्न के आगे जारी रहने की गारंटी नहीं होती. साथ ही मार्केट से जुड़ा रिस्क बना रहता है. यही वजह है कि इस फंड को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)