/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/14/independence-day-2025-delhi-traffic-advisory-13-aug-2025-ani-2025-08-14-12-08-09.jpg)
Delhi Police Traffic Alert : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. (Photo : ANI)
Delhi Police Traffic Alert for Independence Day 2025: 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जाएगा. राजधानी दिल्ली में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. इस मौके पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक से जुड़ी कई पाबंदियां भी लागू की गई हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के लिए एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. अगर आपको इस दौरान कहीं आना-जाना है, तो इन पाबंदियों को अच्छी तरह समझ लें और अल्टरनेटिव रूट्स की जानकारी हासिल करने के बाद अपना रास्ता तय करें. वरना रास्ते बंद होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक ज्यादातर पाबंदियां 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लागू रहेंगी. जबकि कुछ रास्तों पर बड़े वाहनों की आवाजाही 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी. कई मुख्य सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जबकि केवल लेबल लगे अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा.
किन रास्तों पर रहेगी पाबंदी
शुक्रवार 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से राजधानी दिल्ली के कुछ प्रमुख रूट्स पर आम ट्रैफिक को पूरी तरह रोका जाएगा. इन रास्तों पर केवल अधिकृत वाहन ही जा पाएंगे:
नेताजी सुभाष मार्ग – दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
लोथियन रोड – जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
एस.पी. मुखर्जी मार्ग – एच.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
चांदनी चौक रोड – फाउंटेन चौक से लाल किला तक
निषाद राज मार्ग – रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
एस्प्लेनेड रोड और लिंक रोड – नेताजी सुभाष मार्ग तक
रिंग रोड – राजघाट से आईएसबीटी (ISBT) तक
Independence Day 2025 : हर घर तिरंगा अभियान में आप भी हो सकते हैं शामिल, करना होगा ये काम
इन रूट्स से बचें
जिन वाहनों के पास पार्किंग लेबल नहीं है, उन्हें इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है:
सी-हेक्सागन इंडिया गेट
कॉपरनिकस मार्ग
मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट
तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग
नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग
रिंग रोड – निजामुद्दीन खत्ता से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक
आउटर रिंग रोड – निजामुद्दीन खत्ता से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक (सलीमगढ़ बायपास के रास्ते)
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 13, 2025
15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिगत दिल्ली यातायात पुलिस यात्रियों को इन सड़कों पर ने जाने और उल्लिखित समय पर वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह देती है।#IndependenceDay#DPTrafficAdvisorypic.twitter.com/QUwl0rXCCW
ट्रकों और इंटरस्टेट बसों पर रोक
सुरक्षा के मद्देनजर 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खत्ता से वजीराबाद ब्रिज के बीच सामान ढोने वाले वाहनों (ट्रकों) की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
इसी तरह, महाराणा प्रताप आईएसबीटी से सराय काले खां आईएसबीटी के बीच इंटरस्टेट बसों की आवाजाही भी इस अवधि में बंद रहेगी.
SBI ने बढ़ाया IMPS चार्ज, 15 अगस्त से लागू होंगी नई दरें, दूसरे बैंकों की तुलना में कितनी है नई फीस
दिल्ली के भीतर बसों की आवाजाही पर पाबंदी
डीटीसी और अन्य सिटी बसें भी 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त सुबह 10 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट से रिंग रोड–एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच ‘टी’ प्वाइंट (निजामुद्दीन खत्ता) के बीच नहीं चलेंगी. इन रूट की बसों को अल्टरनेटिव रूट से डायवर्ट किया जाएगा.
इन रास्तों पर भी इंटरसिटी और डीटीसी बसों की आवाजाही बंद रहेगी:
लोथियन रोड – छत्ता रेल चौक से कश्मीरी गेट (बुलेवार्ड रोड)
नेताजी सुभाष मार्ग – छत्ता रेल चौक से दिल्ली गेट
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
रिंग रोड – निजामुद्दीन खत्ता से आईएसबीटी कश्मीरी गेट का उत्तरी लूप
सी-हेक्सागन, शेरशाह रोड, डॉ. जाकिर हुसैन रोड, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, राजपथ, अशोक रोड, केजी मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड, भगवान दास रोड, बीएसजेड मार्ग
अशोक रोड – विंडसर प्लेस राउंडअबाउट से सी-हेक्सागन तक
केजी मार्ग – फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन तक
विकास मार्ग – दिल्ली सचिवालय की ओर लूप से आगे
मथुरा रोड – आश्रम चौक से डब्ल्यू प्वाइंट तक
नंबर 1 लार्ज एंड मिड कैप फंड, 5 साल में 3.7 गुना और 3 साल में डबल किए पैसे, रेटिंग में भी बेस्ट
बसों का रूट डायवर्जन
जो बसें आम दिनों में लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाती हैं, उनका रूट इस प्रकार बदल दिया जाएगा:
साउथ और वेस्ट दिल्ली से आने वाली बसें – रामलीला मैदान के सामने जेएलएन मार्ग पर समाप्त होंगी
नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से बर्फखाना होते हुए तथा ईस्ट दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज के रास्ते आने वाली बसें – मोरी गेट और तीस हजारी पर समाप्त होंगी
नॉर्थ दिल्ली से रिंग रोड के रास्ते आने वाली बसें – महाराजा अग्रसेन पार्क के सामने बुलवार्ड रोड पर समाप्त होंगी
15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली में सुबह के समय ट्रैफिक पर कई पाबंदियां रहेंगी. अगर आप इन इलाकों से गुजरने की योजना बना रहे हैं तो समय से पहले रूट की जांच कर लें और जहां तक संभव हो, मेट्रो का इस्तेमाल करें.