/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/JEHOkIzqyAIvfzTdI7vV.jpg)
Credit Card Mistakes to Avoid : क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में इन 7 गलतियों से नहीं बचे, तो बड़ा नुकसान हो सकता है. (Image : Pixabay)
Credit Card Mistakes to Avoid : अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही ढंग से करते हैं, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट का आसाना, सुरक्षित तरीका होने के साथ ही साथ रिवॉर्ड्स के रूप में एक्स्ट्रा बेनिफिट दे सकते हैं. लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो यही क्रेडिट कार्ड आपके लिए बड़े आर्थिक नुकसान की वजह भी बन सकते हैं. यहां हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ऐसी 7 कॉमन लेकिन बेहद नुकसानदेह गलतियों के बारे में बताएंगे, जिनसे बचना जरूरी है.
1. सिर्फ मिनिमम पेमेंट करना
अगर आप हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड की कुल बकाया रकम (Total Outstanding Amount) में से सिर्फ मिनिमम अमाउंट (Minimum Due Amount) का पेमेंट करते हैं, तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. यह तरीका आपको तत्काल राहत जरूर देता है, लेकिन असल में यह आपको लंबे समय तक कर्ज में डुबो देता है. इस तरह आपकी बकाया रकम पर ब्याज जुड़ता जाता है और टोटल पेमेंट कई गुना ज्यादा हो सकता है.
2. पेमेंट में देरी या चूक
अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करते या भूल जाते हैं, तो आपको सिर्फ लेट फीस नहीं भरनी पड़ती, बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी गिर जाता है. पेमेंट हिस्ट्री क्रेडिट रिपोर्ट का एक बड़ा हिस्सा होती है, और एक चूक भी लंबे समय तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर बुरा असर डाल सकती है.
3. कार्ड की पूरी लिमिट खर्च करना
अगर आप अपने कार्ड पर उपलब्ध क्रेडिट की पूरी लिमिट का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बिगड़ सकता है. यह रेशियो आपके क्रेडिट स्कोर में अहम भूमिका निभाता है. कोशिश करें कि आपका खर्च क्रेडिट लिमिट के 30% से ऊपर न हो. इससे यह मैसेज जाता है कि आप उधार लेने में काफी समझदारी से काम लेते हैं.
4. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को नजरअंदाज करना
हर महीने आने वाले क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक हो सकता है. हो सकता है उसमें कोई फ्रॉड ट्रांजैक्शन हो या बैंक की कोई गलती, जो आपकी नजर से बच जाए. समय पर स्टेटमेंट चेक करने से आप ऐसे किसी नुकसान से बच सकते हैं.
5. एक साथ कई कार्ड के लिए अप्लाई करना
अगर आप एक ही समय में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं, तो हर एप्लिकेशन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर हार्ड इन्क्वायरी के रूप में दर्ज होता है. इससे न सिर्फ आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है, बल्कि इससे बैंकों को यह संकेत भी मिलता है कि आप आर्थिक रूप से परेशान चल रहे हैं.
6. क्रेडिट कार्ड से कैश एडवांस लेना
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना यानी कैश एडवांस लेना आपकी सबसे महंगी गलती हो सकती है. इस पर बहुत ऊंची दर से ब्याज देना पड़ता है और वह भी बिना किसी ग्रेस पीरियड के. यानी क्रेडिट कार्ड से निकाले गए कैश पर ब्याज का कैलकुलेशन पहले दिन से ही शुरू हो जाता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी अलग से लगती है.
7. रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स पर ध्यान न देना
कई क्रेडिट कार्ड्स आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स या ट्रैवल माइल्स जैसे बेनिफिट्स देते हैं. अगर आप इन पर ध्यान नहीं देते या इस्तेमाल नहीं करते, तो आप मुफ्त में मिलने वाले फायदे खो देते हैं. लेकिन ध्यान रखें, इनका सही फायदा तभी मिलेगा, जब आप अपने ड्यू अमाउंट का पूरा भुगतान समय पर करेंगे.
समझदारी से करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 7 गलतियों से दूर रहते हैं, तो फायदे में रहेंगे. इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, बल्कि आपको बेवजह के आर्थिक तनाव से भी राहत मिलेगी. क्रेडिट कार्ड कई बार पेमेंट करने का बेहद कारगर तरीका साबित होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा सोच-समझकर ही करना चाहिए.