scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 500 रुपये गिरकर 98,020 पर आया, चांदी 1,000 रुपये फिसली, क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह

Gold Price Today : सोमवार को सोना 500 रुपये गिरकर 98,020 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी में भी 1,000 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 1,13,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today : सोमवार को सोना 500 रुपये गिरकर 98,020 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी में भी 1,000 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 1,13,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold rate today, gold price fall, silver price today, gold down 400, silver falls 1500, gold and silver price reason, Delhi Sarafa Association, global gold price, US Fed policy, dollar impact on gold, सोने का रेट, आज का सोना भाव, सोने की कीमत में गिरावट, चांदी का भाव, सोना चांदी का दाम, सर्राफा बाजार दिल्ली, सोना चांदी क्यों गिरे, गोल्ड प्राइस फॉल, फेड पॉलिसी का असर, डॉलर और सोना कीमत

Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने और चांदी दोनों में तेज गिरावट दर्ज की गई. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ गई. चौथे दिन भी गिरावट जारी रही और सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी में भी 1,000 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 1,13,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. ग्लोबल मार्केट में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका-यूरोप ट्रेड डील के चलते सेफ हेवन डिमांड कमजोर हुई है.

लगातार चौथे दिन गिरा सोना, चांदी भी टूटी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत सोमवार को 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो शनिवार को 98,520 रुपये थी. यानी सिर्फ दो दिन में ही सोना 500 रुपये सस्ता हो गया. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना टैक्स समेत 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में इसका भाव 98,250 रुपये था.

Advertisment

चांदी की बात करें तो यह भी 1,000 रुपये टूटकर 1,13,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. शनिवार को इसका रेट 1,14,000 रुपये था.

Also read : Gold Outlook : सोने ने 2025 की पहली छमाही में दिया करीब 27% रिटर्न, क्या अभी और है मुनाफे की गुंजाइश, क्या करें निवेशक?

ग्लोबल मार्केट में स्थिरता

ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के भाव काफी हद तक स्टेबल बने रहे. स्पॉट गोल्ड 3,337.95 डॉलर और चांदी 38.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नजर आई. अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने इनकी तेजी को थामने का काम किया है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड ने पिछले हफ्ते पॉजिटिव लेकिन सीमित दायरे में ट्रेड किया. कॉमैक्स में यह 3,335 डॉलर और एमसीएक्स में 98,050 रुपये के आसपास रहा. डॉलर इंडेक्स की मजबूती ने तेजी को रोका."

Also read : Gold: दुबई में सोना भारत से क्यों है सस्ता? कीमत, प्योरिटी और टैक्स से जुड़ी जरूरी डिटेल

अमेरिका-यूरोप ट्रेड डील का असर

सोने की गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच हुई ट्रेड डील को माना जा रहा है. इस समझौते में अमेरिका ने यूरोपीय वस्तुओं पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है और बदले में यूरोपीय यूनियन ने अमेरिकी उद्योग में भारी निवेश का वादा किया है. यह डील पिछले हफ्ते अमेरिका-जापान डील की तरह ही है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "ट्रेड डील की उम्मीदों और डॉलर की मजबूती के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं, जिससे गोल्ड की कीमतें स्थिर हैं. पिछले हफ्ते सेफ हेवन एसेट्स में डिमांड में गिरावट आई, टैरिफ से जुड़ी चिंताएं कम हुई हैं."

उन्होंने आगे कहा, "डॉलर की मजबूती से बुलियन मार्केट पर दबाव पड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेड चेयरमैन पावेल के साथ तनाव की बात को नकारा है, जिससे फेड की स्वतंत्रता को लेकर निवेशकों की चिंता कम हुई और इससे डॉलर को सपोर्ट मिला."

Also read : 35% से ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड, 1 लाख को बनाया 4.7 से 5.8 लाख, रेटिंग भी दमदार

कैसा दिख रहा आगे का रुझान

अब निवेशकों के लिए यह सवाल है कि आगे गोल्ड और सिल्वर में क्या रुख रहेगा. जतिन त्रिवेदी का मानना है कि आने वाला सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है.

उनका कहना है कि "1 अगस्त की ट्रेड डील की डेडलाइन, अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा जैसे एडीपी नॉन फार्म एम्प्लॉयमेंट, नॉन फार्म पेरोल्स, बेरोजगारी दर, जीडीपी और फेड की नीति—ये सभी फैक्टर्स बाजार को हिला सकते हैं. ऐसे में सोने का भाव 97,000 से 98,650 रुपये के दायरे में बना रह सकता है."

फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्ते में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को किसी भी फैसले से पहले ग्लोबल इवेंट्स और डेटा पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today