scorecardresearch

SEBI का बहुत बड़ा एलान, डेट सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू घटाकर 10 हजार की, रिटेल भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

Sebi new circular : सेबी ने डेट सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू को 1 लाख रुपये से घटाकर सीधे 10 हजार रुपये कर दिया है. मार्केट रेगुलेटर के इस कदम से कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में रिटेल भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा.

Sebi new circular : सेबी ने डेट सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू को 1 लाख रुपये से घटाकर सीधे 10 हजार रुपये कर दिया है. मार्केट रेगुलेटर के इस कदम से कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में रिटेल भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gensol Engineering

Sebi ने कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है. (File Photo : Reuters)

Sebi reduces face value of debt securities to Rs 10,000: देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है. बुधवार किए गए एक एलान के तहत सेबी ने कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में डेट सिक्योरिटीज (debt securities) की फेस वैल्यू मौजूदा 1 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी है. बाजार के खिलाड़ियों का मानना है कि डेट सिक्योरिटीज में निवेश का आकार घटाए जाने से रिटेल या गैर-संस्थागत निवेशक (non-institutional investor) कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित होंगे, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है. 

2022 तक 10 लाख रुपये थी फेस वैल्यू

सेबी का यह कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि कॉरपोरेट बॉन्ड की फेस वैल्यू 2022 तक 10 लाख रुपये हुआ करती थी. सेबी ने अक्टूबर 2022 में कॉरपोरेट बॉन्ड की फेस वैल्यू को 10 लाख रुपये से घटाकर सीधे 1 लाख रुपये कर दिया था. और अब सेबी ने इसे महज 10 हजार रुपये करके रिटेल निवेशकों की पहुंच के दायरे में ला दिया है. सेबी के इस फैसले को भारतीय कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार के लिए एक एतिहासिक कदम माना जा सकता है. 

Advertisment

Also read : शेयर बाजार में अगले 3 साल कैसा रहेगा रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के CIO का क्या है अनुमान

सेबी के सर्कुलर में क्या है 

सेबी ने बुधवार को जारी एक सर्कुलर में अपने इस फैसले का एलान करते हुए कहा, "प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले डेट सिक्योरिटी इंस्ट्रूमेंट्स या नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर्स (non-convertible redeemable preference shares) जारी किए जा सकते हैं."  हालांकि ऐसा करते समय कुछ शर्तों का पालन करना होगा. मिसाल के तौर पर इश्यू लाने वाले को कम से कम एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना होगा और नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) और नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर्स, ब्याज या डिविडेंड देने वाले साधारण इंस्ट्रूमेंट्स होने चाहिए. सेबी ने कहा कि ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए क्रेडिट बढ़ाने (credit enhancements) की इजाजत दी जाएगी. 

Also read : Jio price hike: रिलायंस जियो के सभी प्लान आज से हुए महंगे, चेक करें किस प्रीपेड प्लान का कितना बढ़ा दाम

मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना होगा 

सेबी के सर्कुलर के मुताबिक बॉन्ड जारी करने वाले कॉरपोरेट 10,000 रुपये के फेस वैल्यू पर ट्रांच प्लेसमेंट मेमोरेंडम (tranche placement memorandum) या की इंफॉर्मेशन डॉक्युमेंट (Key Information Document) के जरिए फंड जुटा सकते हैं, बशर्ते कम से कम एक मर्चेंट बैंकर को ऐसे इश्यू से जुड़े ड्यू डिलिजेंस के लिए नियुक्त किया जाए. इसके अलावा बॉन्ड जारी करने वाले को शेल्फ प्लेसमेंट मेमोरेंडम या जनरल इंफॉर्मेशन डॉक्युमेंट (GID) भी जारी करना होगा.

Sebi Bond Market Corporate Bonds