/financial-express-hindi/media/media_files/uP56ODRgkBFWKMGY0TjF.jpg)
Reliance Jio tariff hike : रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान के टैरिफ 3 जुलाई 2024 से बढ़ा दिए हैं. (File Photo : Reuters)
Reliance Jio price hike from Jul 3, 2024: रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान के टैरिफ में आज यानी 3 जुलाई 2024 से बढ़ोतरी कर दी है. प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों ही तरह के प्लान की कीमतों में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. अलग-अलग प्लान की कीमतें 12 से 27 फीसदी तक बढ़ी हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों के दौरान रिलायंस जियो के साथ ही साथ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने मोबाइल प्लान्स के टैरिफ में इजाफा किया है. मोबाइल कंपनियां इस बढ़ोतरी के जरिए अपने प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू (ARPU - Average Revenue Per User) को बढ़ाना चाहती हैं. वे इसे इंडस्ट्री के विकास के लिए 5G और AI जैसी नई तकनीक के विकास में निवेश से भी जोड़ रही हैं. लेकिन आम यूजर के लिए तो इसका यही मतलब है कि उनकी जेब पर खर्च का बोझ और बढ़ जाएगा.
फ्री अनलिमिटेड 5G सुविधा का एंट्री लेवल बढ़ा
इसके अलावा, Jio और Airtel के यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड 5G की सुविधा अब ज्यादा महंगे प्लान पर मिलेगी. पहले जियो के वेलकम ऑफर के तहत आपको 239 रुपये के प्लान पर भी ये सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब इसके लिए आपको कम से कम 349 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह सुविधा अब 2GB प्रतिदिन या उससे ज्यादा डेटा वाले प्लान पर ही मिलेगी. एयरटेल ने भी 5G के लिए एक ऐसा ही प्लान शुरू किया है.
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान
एंट्री लेवल मंथली प्लान की कीमत पहले 28 दिनों में 2 GB डेटा के लिए 155 रुपये थी, अब इसकी कीमत 189 रुपये होगी. इसी तरह, समान वैधता अवधि के लिए 1 GB प्रतिदिन का प्लान चुनने वाले यूजर्स का खर्च भी बढ़ेगा, उन्हें अब 209 रुपये की जगह 249 रुपये खर्च करने होंगे. 1.5 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 239 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है और 2 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये हो गई है. जिन यूजर्स को अधिक डेटा चाहिए, उनके लिए 2.5 GB प्रतिदिन के प्लान का दाम 349 रुपये से बढ़कर 399 रुपये हो जाएगा, जबकि 3 GB प्रतिदिन का प्लान 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगा. जियो के अधिकांश प्रीपेड प्लान के नए और पुराने टैरिफ की तुलना आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं.
मौजूदा प्लान | वैलिडिटी/बेनिफिट्स (unlimited voice, SMS) | नए प्लान का दाम (3 जुलाई 2024 से लागू) | कितना बढ़ा खर्च |
155 रु | 28 दिन, 2GB | 189 रुपये | 34 रु |
209 रुपये | 28 दिन, 1GB/दिन | 249 रुपये | 40 रु |
239 रुपये | 28 दिन, 1.5GB/दिन | 299 रुपये | 60 रु |
299 रुपये | 28 दिन, 2GB/दिन | 349 रुपये | 50 रु |
349 रुपये | 28 दिन, 2.5GB/दिन | 399 रुपये | 50 रु |
399 रुपये | 28 दिन, 3GB/दिन | 449 रुपये | 50 रु |
479 रुपये | 56 दिन, 1.5 GB/दिन | 579 रुपये | 100 रु |
533 रुपये | 56 दिन, 2GB/दिन | 629 रुपये | 96 रुपये |
395 रुपये | 84 दिन, 6 GB | 479 रुपये | 84 रुपये |
666 रुपये | 84 दिन, 1.5GB/दिन | 799 रुपये | 133 रुपये |
719 रुपये | 84 दिन, 2GB/दिन | 859 रुपये | 140 रु |
999 रुपये | 84 दिन, 3GB/दिन | 1,199 रुपये | 200 रु |
1,559 रुपये | 336 दिन, 24 GB | 1,899 रुपये | 340 रुपये |
2,999 रुपये | 365 दिन, 2.5GB/दिन | 3,599 रुपये | 600 रुपये |
Also read : PPF पर फिर नहीं बढ़ा ब्याज, तो क्या NPS है बेहतर ऑप्शन? कहां मिलेगा कितना रिटर्न
दो-तीन महीने के प्लान पर भी असर
जियो के दो महीने वाले प्लान पर भी असर पड़ा है. 1.5 GB प्रतिदिन वाला प्लान, पहले 479 रुपये का था, अब 579 रुपये का हो गया है. 2 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 533 रुपये से बढ़कर 629 रुपये हो गई है. इसके अलावा, तीन महीने के 6 GB डेटा प्लान की कीमत अब 479 रुपये हो गई है, जो पहले 395 रुपये थी.
लॉन्ग टर्म प्लान पर भी कीमतों की बढ़ोतरी का असर पड़ा है. 1.5 GB प्रतिदिन वाले तीन महीने के प्लान की कीमत अब 666 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो गई है. इसी अवधि के लिए 2 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गई है और 3 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़कर 1199 रुपये हो गई है.
एनुअल प्लान पर सबसे ज्यादा असर
सबसे तेज बढ़ोतरी एनुअल या सालाना प्लान्स में देखी गई है. 24 GB डेटा वाले 336 दिनों के प्लान की कीमत पहले 1559 रुपये थी, जो अब 1899 रुपये होगी. 2.5 GB प्रतिदिन डेटा वाले 365 दिनों के प्लान की कीमत भी 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गई है.