scorecardresearch

Jio price hike: रिलायंस जियो के सभी प्लान आज से हुए महंगे, चेक करें किस प्रीपेड प्लान का कितना बढ़ा दाम

Jio price hike: रिलायंस जियो के सभी प्लान आज से महंगे हो गए हैं. आप यहां चेक कर सकते हैं कि कंपनी ने किस प्रीपेड प्लान के दाम में कितनी बढ़ोतरी की है.

Jio price hike: रिलायंस जियो के सभी प्लान आज से महंगे हो गए हैं. आप यहां चेक कर सकते हैं कि कंपनी ने किस प्रीपेड प्लान के दाम में कितनी बढ़ोतरी की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jio and SpaceX Deal, Starlink, Elan Musk, Mukesh Ambani, Bharti Airtel, High Speed Internet in India

Reliance Jio tariff hike : रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान के टैरिफ 3 जुलाई 2024 से बढ़ा दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Reliance Jio price hike from Jul 3, 2024: रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान के टैरिफ में आज यानी 3 जुलाई 2024 से बढ़ोतरी कर दी है. प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों ही तरह के प्लान की कीमतों में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. अलग-अलग प्लान की कीमतें 12 से 27 फीसदी तक बढ़ी हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों के दौरान रिलायंस जियो के साथ ही साथ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने मोबाइल प्लान्स के टैरिफ में इजाफा किया है. मोबाइल कंपनियां इस बढ़ोतरी के जरिए अपने प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू (ARPU - Average Revenue Per User) को बढ़ाना चाहती हैं. वे इसे इंडस्ट्री के विकास के लिए 5G और AI जैसी नई तकनीक के विकास में निवेश से भी जोड़ रही हैं. लेकिन आम यूजर के लिए तो इसका यही मतलब है कि उनकी जेब पर खर्च का बोझ और बढ़ जाएगा. 

फ्री अनलिमिटेड 5G सुविधा का एंट्री लेवल बढ़ा

इसके अलावा, Jio और Airtel के यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड 5G की सुविधा अब ज्यादा महंगे प्लान पर मिलेगी. पहले जियो के वेलकम ऑफर के तहत आपको 239 रुपये के प्लान पर भी ये सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब इसके लिए आपको कम से कम 349 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह सुविधा अब 2GB प्रतिदिन या उससे ज्यादा डेटा वाले प्लान पर ही मिलेगी. एयरटेल ने भी 5G के लिए एक ऐसा ही प्लान शुरू किया है. 

Advertisment

Also read : Small Cap Investment : स्मॉल कैप इनवेस्टमेंट की क्या है सही रणनीति? इस हाई रिटर्न-हाई रिस्क कैटेगरी में क्यों लगाएं पैसे

रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान

एंट्री लेवल मंथली प्लान की कीमत पहले 28 दिनों में 2 GB डेटा के लिए 155 रुपये थी, अब इसकी कीमत 189 रुपये होगी. इसी तरह, समान वैधता अवधि के लिए 1 GB प्रतिदिन का प्लान चुनने वाले यूजर्स का खर्च भी बढ़ेगा, उन्हें अब 209 रुपये की जगह 249 रुपये खर्च करने होंगे. 1.5 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 239 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है और 2 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये हो गई है. जिन यूजर्स को अधिक डेटा चाहिए, उनके लिए 2.5 GB प्रतिदिन के प्लान का दाम 349 रुपये से बढ़कर 399 रुपये हो जाएगा, जबकि 3 GB प्रतिदिन का प्लान 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगा. जियो के अधिकांश प्रीपेड प्लान के नए और पुराने टैरिफ की तुलना आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं. 

मौजूदा प्लान

वैलिडिटी/बेनिफिट्स (unlimited voice, SMS)

नए प्लान का दाम (3 जुलाई 2024 से लागू)

कितना बढ़ा खर्च

155 रु

28 दिन, 2GB

189 रुपये

34 रु

209 रुपये

28 दिन, 1GB/दिन

249 रुपये

40 रु

239 रुपये

28 दिन, 1.5GB/दिन

299 रुपये

60 रु

299 रुपये

28 दिन, 2GB/दिन

349 रुपये

50 रु

349 रुपये

28 दिन, 2.5GB/दिन

399 रुपये

50 रु

399 रुपये

28 दिन, 3GB/दिन

449 रुपये

50 रु

479 रुपये

56 दिन, 1.5 GB/दिन

579 रुपये

100 रु

533 रुपये

56 दिन, 2GB/दिन

629 रुपये

96 रुपये

395 रुपये

84 दिन, 6 GB

479 रुपये

84 रुपये

666 रुपये

84 दिन, 1.5GB/दिन

799 रुपये

133 रुपये

719 रुपये

84 दिन, 2GB/दिन

859 रुपये

140 रु

999 रुपये

84 दिन, 3GB/दिन

1,199 रुपये

200 रु

1,559 रुपये

336 दिन, 24 GB

1,899 रुपये

340 रुपये

2,999 रुपये

365 दिन, 2.5GB/दिन

3,599 रुपये

600 रुपये


Also read : PPF पर फिर नहीं बढ़ा ब्याज, तो क्या NPS है बेहतर ऑप्शन? कहां मिलेगा कितना रिटर्न

दो-तीन महीने के प्लान पर भी असर

जियो के दो महीने वाले प्लान पर भी असर पड़ा है. 1.5 GB प्रतिदिन वाला प्लान, पहले 479 रुपये का था, अब 579 रुपये का हो गया है. 2 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 533 रुपये से बढ़कर 629 रुपये हो गई है. इसके अलावा, तीन महीने के 6 GB डेटा प्लान की कीमत अब 479 रुपये हो गई है, जो पहले 395 रुपये थी. 

लॉन्ग टर्म प्लान पर भी कीमतों की बढ़ोतरी का असर पड़ा है. 1.5 GB प्रतिदिन वाले तीन महीने के प्लान की कीमत अब 666 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो गई है. इसी अवधि के लिए 2 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गई है और 3 GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़कर 1199 रुपये हो गई है.

Also read : HDFC Mutual Fund : 10 हजार की SIP से जमा हुए 8.30 करोड़ ! 27 साल पुराने इस लार्जकैप फंड का कमाल

एनुअल प्लान पर सबसे ज्यादा असर

सबसे तेज बढ़ोतरी एनुअल या सालाना प्लान्स में देखी गई है. 24 GB डेटा वाले 336 दिनों के प्लान की कीमत पहले 1559 रुपये थी, जो अब 1899 रुपये होगी. 2.5 GB प्रतिदिन डेटा वाले 365 दिनों के प्लान की कीमत भी 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गई है.

Reliance Jio Jio Prepaid Recharge Plans