scorecardresearch

Senior Citizen FD: अपनी सेविंग पर चाहिए बेहतर रिटर्न? एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सीनियर सिटिजन को 9.1% तक ब्याज

Senior citizen fixed deposits: आम लोगों की तुलना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के निवेशकों को आमतौर पर बैंकों के एफडी पर 0.50 अधिक ब्याज मिलता है.

Senior citizen fixed deposits: आम लोगों की तुलना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के निवेशकों को आमतौर पर बैंकों के एफडी पर 0.50 अधिक ब्याज मिलता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Finance Digital FD

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी  एफडी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है.

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है. इसके जरिए निवेशक को बैंक के सेविंग अकाउंट के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलते हैं. एफडी में पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर निवेशकों को निश्चित अवधि के लिए पैसे रखने होते हैं. इस विकल्प में बैंकों द्वारा निवेश रकम पर रिटर्न दिए जाते हैं. अधिक टेन्योर वाले एफडी पर कमाई अच्छी मिलती है. वहीं आम लोगों की तुलना में 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले निवेशकों को बैंक लगभग 0.50% ब्याज अधिक ऑफर करते हैं.

सीनियर सिटिजन एफडी पर मिलते हैं अधिक रिटर्न

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं आम लोगों की तुलना में सीनियर सिटिजन आमतौर पर अपनी FD पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज कमाते हैं. खासकर लंबी अवधि वाले एफडी के मामले में 60 से कम उम्र के निवेशकों के मुकाबले निवेश रकम पर सीनियर सिटिजन की कमाई में अहम अंतर देखने को मिलता है. वह कहते है कि अगर बैंक द्वारा एक आम निवेशक को 5 साल की अवधि वाले एफडी पर 6% ब्याज मिलता है, तो सीनियर सिटिजन को उसी अवधि वाले एफडी पर बैंक 6.50% ब्याज देती है. 

Advertisment

Also Read : आधार अब जन्मतिथि के लिए मान्य नहीं! EPFO ने डॉक्यूमेंट प्रूफ लिस्ट से हटाया, क्या होगा असर

इन बैंकों के सीनियर सिटिजन एफडी पर मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

बैंकों द्वारा सीनियर सिटिजन के लिए विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट डिजाइन किए गए होते हैं. ऐसे इनवेस्टमेंट स्कीम में सीनियर सिजिटन की जरूरतों के अनुरूप कई लाभ मिलते हैं. इनमें निवेश करने से पहले विभिन्न पहलुओं पर विचार करना जरूरी है. जो सीनियर सिटिजन  अपनी सेविंग पर अधिक रिटर्न पाने के लिए निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं. उनके लिए यहां SBI, HDFC बैंक और कोटक बैंक सहित 10 बैंकों की लिस्ट शेयर की गई है. ब्याज के तौर पर अधिक कमाई करने के लिए FD विकल्प में पैसे लगाने से पहले एक नजर देख सकते हैं.

Senior-Citizen-FD-chart

सीनियर सिटिजन को 2 साल एक दिन की अवधि वाले एफडी पर सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे अधिक 9.1 फ्रीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है. DBS बैंक, डच बैंक और फेडरल बैंक विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहे हैं. इसके अलावा उपरोक्त लिस्ट में शामिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.85 फीसदी, कोटक बैंक 7.80 फीसदी, इंडियन बैंक 7.75 फीसदी बैंक ऑफ बड़ौदा और HDFC बैंक 7.65 फीसदी व SBI बैंक एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहे हैं

Also Read: Budget 2024 : नए बजट में होम बायर्स पर घटेगा टैक्स का बोझ? वित्त मंत्री इन तरीकों से दे सकती हैं राहत

(नोट : उक्त लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. जिसमें 10 जनवरी तक के अपडेट विभिन्न बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं. यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. निवेश से पहले संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट या शाखाओं में संपर्क कर लें.)

Fixed Deposit Interest Rates