/financial-express-hindi/media/media_files/kWt3bLhTqT9dpgqrCLL1.jpg)
IBJA द्वारा 11 अगस्त 2025 को होने वाले समय से पहले रिडेम्प्शन का भाव 10,070 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है, जो 6, 7 और 8 अगस्त के सोने के बंद भाव के औसत पर आधारित है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) निवेशकों के लिए खुशखबरी दी है. 2019-20 (सीरीज-IX) और 2020-21 (सीरीज-V) के बॉन्ड होल्डर्स को अब 8 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. RBI ने इन बॉन्ड्स का समय से पहले रिडेम्पशन प्राइस घोषित कर दिया है और 11 अगस्त 2025 को इन्हें तय दर पर रिडीम करने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि निवेशकों को यहां से 89% से लेकर 147% तक का जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है, जो सोने में निवेश का एक बेहतरीन उदाहरण बन सकता है.
जल्दी निकासी वालों को जबरदस्त मुनाफा
गणना के मुताबिक, सितंबर 2019 में जारी 2019-20 सीरीज-IX में 4,070 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर खरीदने वाले निवेशकों को 10,070 रुपये पर बेचने से 147% का फायदा होगा, जिसमें सालाना 2.5% ब्याज शामिल नहीं है. वहीं, अगस्त 2020 में 5,334 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर 2020-21 सीरीज-V खरीदने वालों को 4,736 रुपये प्रति यूनिट यानी 89% का मुनाफा मिलेगा.
कैपिटल गेन के अलावा, SGB पर सालाना 2.5% ब्याज मिलता है, जो हर छह महीने में सीधे बैंक खाते में जमा होता है. मैच्योरिटी या समय से पहले रिडेम्प्शन के समय, अंतिम ब्याज किस्त के साथ मूलधन निवेशक को वापस कर दिया जाता है.
रिडेम्प्शन प्राइस कैसे तय होता है?
RBI ने बताया कि रिडेम्प्शन प्राइस पिछले तीन कारोबारी दिनों के 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के औसत बंद भाव पर आधारित होता है, जो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा प्रकाशित किए जाते हैं. इस आधार पर 11 अगस्त 2025 को होने वाले समय से पहले रिडेम्प्शन का भाव 10,070 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है, जो 6, 7 और 8 अगस्त के सोने के बंद भाव के औसत पर आधारित है.