/financial-express-hindi/media/media_files/7Mb1qJDhlTx3cWg2ydZp.jpg)
SIP in high rated scheme : 5 स्टार रेटिंग वाले फंड ज्यादातर पैमाने पर खरे उतरते हैं, जिनकी वजह से उनकी रेटिंग हाई होती है. (Freepik)
Mutual Funds With 5 Star Rating : निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए आज के दौर में म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) बेहद पॉपुलर हो रहा है. म्यूचुअल फंड में भी निवेशक एसआईपी के जरिए ज्यादा पैसे लगा रहे हैं. इसकी एक वजह है कि इस विकल्प में मिल रहा हाई रिटर्न. लेकिन क्या सभी म्यूचुअल फंड स्कीम में हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है. ऐसा नहीं है, इसके लिए भी बेहतर स्कीम की तलाश जरूरी है. इसके लिए बेहतर विकल्प यह है कि निवेश के पहले म्यूचुअल फंड स्कीम की रेटिंग जरूर देख लें. क्योंकि जल्दबाजी में बिना सोचे समझे गलत स्कीम चुन ली तो नुकसान भी होने का डर होता है.
म्यूचुअल फंड में सही इक्विटी स्कीम चुनने की प्रक्रिया में एक स्टेप यह भी है कि आप उस स्कीम की रेटिंग (high rated mutual funds) चेक कर सकते हैं. रिसर्च हिस्ट्री, एक्सपेंस रेश्यो, पोर्टफोलियो में मजबूत शेयरों की मौजूदगी के आधार पर ICRA, CRISIL जैसी रेटिंग एजेंसियां या वैल्यू रिसर्च द्वारा किसी स्कीम को 1 स्टार, 2 स्टार, 3 स्टार, 4 स्टार या 5 स्टार जैसी रेटिंग दी जाती है. 5 स्टार रेटिंग वाले फंड ज्यादातर पैमाने पर खरे उतरते हैं, जिनकी वजह से उनकी रेटिंग हाई होती है.
1. Kotak Infrastructure and Economic Reform Fund
कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड ने लम्प सम करने वालों को 10 साल में 522 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि इसमें SIP करने वालों का 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 247 फीसदी रहा है.
लम्प सम निवेश : 5 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.04%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 522.27%
10 साल में 5 लाख की वैल्यू : 31 लाख रुपये
SIP निवेश : 10,000 रुपये मंथली
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.52%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 247.46%
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 41.70 लाख रुपये
फंड साइज : 2272.88 करोड़ रुपये (30 जून 2024 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (30 जून 2024 तक)
कम से कम लम्प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये
2. JM Flexi Cap Fund - Direct - Growth
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड ने लम्प सम करने वालों को 10 साल में 527 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि इसमें SIP करने वालों को 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 238 फीसदी रहा है.
लम्प सम निवेश : 5 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.13%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 527%
10 साल में 5 लाख की वैल्यू : 31.34 लाख रुपये
SIP निवेश : 10,000 रुपये मंथली
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 238%
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 40.60 लाख रुपये
फंड साइज : 3216.32 करोड़ रुपये (30 जून 2024 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.43% (30 जून 2024 तक)
कम से कम लम्प सम निवेश : 1000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये
3. Quant Mid Cap Fund - Growth
क्वांट मिडकैप फंड ने लम्प सम करने वालों को 10 साल में 544 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि इसमें SIP करने वालों को 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 273 फीसदी रहा है.
लम्प सम निवेश : 5 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.45%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 544%
10 साल में 5 लाख की वैल्यू : 32.20 लाख रुपये
SIP निवेश : 10,000 रुपये मंथली
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.86%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 273%
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 44.81 लाख रुपये
फंड साइज : 8747.4 करोड़ रुपये (30 जून 2024 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.74% (30 जून 2024 तक)
कम से कम लम्प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 1000 रुपये
4. Quant ELSS Tax Saver Fund
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने लम्प सम करने वालों को 10 साल में 849.51 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि इसमें SIP करने वालों को 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 328.37 फीसदी रहा है.
लम्प सम निवेश : 5 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.22%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 849.51%
10 साल में 5 लाख की वैल्यू : 47.48 लाख रुपये
SIP निवेश : 10,000 रुपये मंथली
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 27.39%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 328.37%
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 51.40 लाख रुपये
फंड साइज : 10527.57 करोड़ रुपये (30 जून 2024 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.77% (30 जून 2024 तक)
कम से कम लम्प सम निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 500 रुपये
5. Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने लम्प सम करने वालों को 10 साल में 881 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि इसमें SIP करने वालों को 10 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 335 फीसदी रहा है.
लम्प सम निवेश : 5 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.63%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 881%
10 साल में 5 लाख की वैल्यू : 49 लाख रुपये
SIP निवेश : 10,000 रुपये मंथली
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 27.66%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 335%
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू : 52.16 लाख रुपये
फंड साइज : 56468.75 करोड़ रुपये (30 जून 2024 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून 2024 तक)
कम से कम लम्प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)