scorecardresearch

SBI एएमसी के इस फंड ने अबतक 53 गुना बढ़ाई दौलत, 18% की दर मिला SIP रिटर्न, खूब डिमांड में हैं ऐसी स्‍कीम

SBI Healthcare Opportunities Fund : अबतक की जर्नी में सेक्‍टोरल फार्मा कैटेगरी में आने वाली इस स्‍कीम ने लम्‍प सम करने वाले निवेशकों की दौलत में 53 गुना इजाफा किया है

SBI Healthcare Opportunities Fund : अबतक की जर्नी में सेक्‍टोरल फार्मा कैटेगरी में आने वाली इस स्‍कीम ने लम्‍प सम करने वाले निवेशकों की दौलत में 53 गुना इजाफा किया है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Flexicap Funds, best flexicap funds for 2025, best flexicap funds for investment, double return, triple return, फ्लेक्सीकैप फंड, म्यूचुअल फंड

SBI MF Scheme : यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो हेल्थकेयर सेक्टर में पैसा लगाकर लंबी अवधि में मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं. (freepik)

SBI Mutual Funds Star Scheme : एसबीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इक्विटी कैटेगरी में आने वाली स्‍कीम एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) अपने 26 साल पूरे करने की राह पर है. अबतक की जर्नी में सेक्‍टोरल फार्मा कैटेगरी में आने वाली इस स्‍कीम ने लम्‍प सम करने वाले निवेशकों की दौलत में 53 गुना इजाफा किया है. वहीं वैल्‍यू रिसर्च पर उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार इस फंड ने 25 साल में एसआईपी पर 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. खास बात है कि फार्मा या हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में निवेश करने वाले फंड (Pharma Funds) इस समय डिमांड में है और इसी के चलते इस फंड का 1 साल का रिटर्न भी 22 फीसदी से ज्‍यादा है.  

एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड (Best SBI Mutual Fund Scheme) 5 जुलाई 1999 में लॉन्‍च हुआ था. 31 मार्च 2025 तक इस फंड का कुल AUM 3610.51 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंसय रेश्‍यो 1.94 फीसदी है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये लम्‍प सम और 500 रुपये के साथ एसआईपी कर सकते हैं. वेल्‍यू रिसर्च के अनुसार इस फंड में रिस्‍क लो कैटेगरी का है. 

Advertisment

Also Read : म्यूचुअल फंड में किस तरह की स्कीम कर रही हैं सुपर परफॉर्म, ये हैं 1 साल में 18 से 27% रिटर्न देने वाले 15 फंड

25 साल में 53 गुना रिटर्न 

फंड लॉन्‍च डेट : 5 जुलाई, 1999
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 16.69% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब लम्‍प सम की वैल्‍यू : 53,24,300 रुपये 

फंड का SIP प्रदर्शन

25 साल में SIP रिटर्न : 18% सालाना
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 50,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
25 साल में कुल निवेश : 15,50,000 रपये 
25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 2,56,73,541 रुपये 

Also Read : Tax on Gold : गोल्ड खरीदकर 1 साल में 35% और 3 साल में 90% कमा लिया मुनाफा, अब कितना बनेगा टैक्स

फंड की इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी 

SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड निवेशकों को हेल्थकेयर सेक्‍टर में डाइवर्सिफाइड इक्विटी और उससे संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करके लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ का अवसर प्रदान करता है. फंड का कम से कम 80% निवेश हेल्थकेयर सेक्‍टर की इक्विटी और उससे संबंधित सिक्योरिटीज में किया जाता है. फंड के पास 20% तक की लचीलापन है, जिससे वह हेल्थकेयर क्षेत्र के अलावा अन्य कंपनियों की इक्विटी, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश कर सकता है. यह फंड बॉटम-अप अप्रोच अपनाता है, यानी कंपनियों के गहन विश्लेषण के आधार पर स्टॉक्स का चयन करता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो हेल्थकेयर सेक्टर में पैसा लगाकर लंबी अवधि में मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं.

Also Read : LIC म्‍यूचुअल फंड की 4 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना की दौलत, सभी ने 15% से ज्‍यादा दिया रिटर्न, रेटिंग भी मजबूत

हेल्थकेयर क्षेत्र में कौन-कौन सी कंपनियां?

फार्मास्युटिकल्स

हॉस्पिटल

मेडिकल इक्‍यूपमेंट

हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर 

बायोटेक्नोलॉजी

Also Read : PAN Card : क्या आपको अपने पैन कार्ड की अच्छे से है समझ? ये 10 नंबर देंगे पूरी जानकारी

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्‍स 

Sun Pharma : 13.45%
Max Healthcare : 6.63%
Divis Lab : 6%
Cipla : 4.79%
Lupin : 4.72%
Lonza Group : 4.38%
Mankind Pharma : 3.76%
KIMS : 3.72%
Jupiter Lifeline : 3.54%
AMI Organics : 3.38%
Polymedicure : 3.36%

टॉप सेक्‍टर्स 

Healthcare : 93.71%
Chemicals : 3.32%
Cash and Equivalent and others : 2.99%
Others : 0.08%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Best SBI Mutual Fund Scheme Pharma Funds SBI Mutual Fund