/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/rEhLMkwYRel210XNESru.jpg)
Big Corpus: अगर इंक्रीमेंट से आने वाले अतिरिक्त पैसों का सही इस्तेमाल करें तो लंबी अवधि में इससे बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. (Pixabay)
SIP Top Up Calculator: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है, ऐसे में कई संस्थान या कंपनियां अपने कर्मचारियों को सालाना इंक्रीमेंट दे रही हैं. यह सालाना इंक्रीमेंट मूमन सैलरी का 5 से 10 फीसदी या और अधिक भी हो सकता है. यानी इंक्रीमेंट पाने वालों के अकाउंट में अब बढ़ी हुई सैलरी आएगी. देखा गया है कि बहुत से लोग इस इंक्रीमेंट को अपने रोज के खर्च में भी जोड़ देते हैं और इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर आप इन अतिरिक्त पैसों का सही इस्तेमाल करें तो लंबी अवधि में इसी 5 से 10 फीसदी इंक्रीमेंट से बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. इसके लिए आपको अनुशासित होकर निवेश करना होगा, जिसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी (mutual funds) बेहतर विकल्प है.
मान लिया की आपकी मंथली सैलरी 1 लाख रुपये है और आपको इस पर 5 फीसदी इंक्रीमेंट मिला है. अगर पहले इनहैंड सैलरी 80 हजार रुपये है तो 5 फीसदी इंक्रीमेंट पर आपकी सैलरी में 2500 से 3000 रुपये इजाफा होगा. इनमें से आधे पैसों का इस्तेमाल आप अपने एसआईपी को टॉप अप कराने में लगा सकते हैं. मान लिया कि आपने 15 साल के लिए 15000 रुपये मंथली की एसआईपी (Sip Investment) ली है. अब इसमें हर साल इंक्रीमेंट होने पर 1500 रुपये का टॉप अप (SIP Top Up) करा सकते हैं. अगर 15 साल का औसत रिटर्न 12 फीसदी सीएजीआर मान लें.
FD: 8 से 9% मिलता रहेगा ब्याज, फिक्स्ड डिपॉजिट में बनाएं मजबूत पोर्टफोलियो
केस-1: SIP टॉप-अप
मंथली निवेश: 15,000 रुपये
अवधि: 15 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
हर साल टॉप अप: 1500 रुपये
कुल निवेश: 45,90,000 रुपये
15 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू: 1,12,63,921 रुपये (करीब 1.13 करोड़)
फायदा: 66,73,921 रुपये (करीब 66.75 लाख रुपये)
केस-2: रेगुलर SIP
मंथली SIP: 15,000 रुपये
अवधि: 15 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
कुल निवेश: 27 लाख रुपये
15 साल बाद SIP वैल्यू: 7568640 रुपये (करीब 76 लाख रुपये)
फायदा: 4868640 रुपये (करीब 48.7 लाख रुपये)
यहां आप टॉप अप एसआईपी में नॉर्मल एसआईपी की तुलना में फायदा देख सकते हैं.
मैराथन की तरह है टॉप-अप SIP?
छोटे छोटे स्टेप से शुरू कर और बाद में उसमें तेजी लाकर बड़ी रेस कैसे जीती जाती है. इसका उदाहरण आप लंबी दौड़ या मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में देखी होगी. लंबी दौड़ की शुरुआत छोटे स्टेप और कम स्पीड के साथ की जाती है और धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है. बस यही स्ट्रैटेजी टॉप-अप एसआईपी (SIP Top Up) भी है, जिसके जरिए बड़े से बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश की ऐसी व्यवस्था है, जहां आप किसी स्कीम में अपना पैसा एक साथ लगाने की बजाए, मंथली बेसिस पर लगाते हैं. मंथली निवेश के लिए उस स्कीम के तहत मिनिमम या कितना भी अमाउंट फिक्स किया जा सकता है. वहीं हर साल बाद इस अमाउंट में इसके एक तय फीसदी रकम के साथ बढ़ोतरी करना टॉप-अप एसआईपी होता है.
(सोर्स: क्लियर टैक्स, एसआईपी कैलकुलेटर)
(नोट: हम यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. यहां एसआईपी कैलकुलेटर के आधार पर एक जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)