/financial-express-hindi/media/media_files/ArCFsTEwQkoLcdbz89Xu.jpg)
गर्मी के सीजन में बिजली खपत को करने और पैसे बचाने के तरीकों के बारे में यहां जानसकते हैं. (Image: Freepik)
How To Reduce Electricity Bill in Hot weather: गर्मी के सीजन में कूलिंग के लिए कई उपाय किए जाते हैं. ऐसे में बिजली की खपत में बढ़ जाती है. तीन से चार महीने तक एसी, कूलर, फैन जैसे तमाम उपकरण गर्मी से राहत दिलाने में जरूर मददगार साबित होते हैं. लेकिन इन उपकरणों के चलते मंथली बिजली बिल में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है यानी जेब पर बोझ बढ़ जाती है. ऐसे में गर्मी से राहत के साथ-साथ बिजली खर्च में भी राहत चाहते हैं, तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
बिजली का बिल कम करने के लिए ये हैं उपाय
5-स्टार बीईई रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट और घर में काम आने वाली चीजें यानी होम एप्लायंसेज खरीदें. यहां बीईई से मतलब ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी से है.
घर में सीएफएल या बल्ब की बजाय LED लाइट्स का इस्तेमाल करें.
अगर आप घर में नार्मल फैन (Normal Fan) का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें बदलाव कर सकते हैं. गर्मी के सीजन में बिजली बिल कम करने के लिए नार्मल फैन की बजाय बीएलडीसी यानी ब्रशलेस डायरेक्ट करेंट इलेक्ट्रिसिटी फैन्स (BLDC fans) इस्तेमाल कर सकते हैं.
बिजली खर्च से राहत के लिए घर में सोलर पावर सिस्टम लगवा सकते हैं. एक बार के निवेश के बाद पैसे की बचत कर सकते हैं. अपनी बालकनी और बगीचे में सोलर पंखों के साथ-साथ आउटडोर सोलर लाइटें लगाने से मामूली लागत पर आपके बिजली खर्च में काफी कमी आ सकती है. इसके अलावा रोजमर्रा के कामकाज के लिए सोलर पंप का इस्तेमाल करने से बिजली की बचत में योगदान मिल सकता है.
गर्मी के सीजन में अपने एसी (AC) का टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस सेट करके रखें. इसके अलावा ऑटोमेट एसी ऑपरेशन करने के लिए टाइमर का इस्तेमाल करें और घर में 5-स्टार बीईई रेटिंग वाले एसी का इस्तेमाल करके बिजली खपत को कम किया जा सकता है.
वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले स्मार्टम इलेक्ट्रिक मीटर का करें इस्तेमाल
Also read : म्यूचुअल फंड ने घटाए ये 20 मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा
बाज़ार में कई एडवांस स्मार्ट एनर्जी मीटर उपलब्ध हैं. ये मीटर आम तौर पर घर के भीतर समग्र बिजली इस्तेमाल की निगरानी करने और खपत पैटर्न का रियल टाइम एनालिसिस करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा ये बिजली लीक का पता लगा सकते हैं और हायर एनर्जी खपत वाले उपकरणों की पहचान कर सकते हैं. एनर्सी के खपत को कम करने के लिए वाई-फाई एलईडी बल्ब एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं.
एक से अधिक डिवाइस के लिए पावर स्ट्रिप का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपके पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिन्हें एक ही इलेक्ट्रिक आउटलेट में प्लग करने की जरूरत हैं, तो ऐसे में एक पावर स्ट्रिप लगवाएं. यह आपको सभी उपकरणों को एक बार में आसानी से बंद करने की अनुमति देगा.