scorecardresearch

म्यूचुअल फंड ने घटाए ये 20 मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा

Mutual Funds Portfolio : म्यूचुअल फंड किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं या किन शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं, इस पर बहुत से निवेशक भी नजर रखते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस में एक्सपर्ट टीम कंपनी के हर पहलू के बारे में रिसर्च करते हैं.

Mutual Funds Portfolio : म्यूचुअल फंड किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं या किन शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं, इस पर बहुत से निवेशक भी नजर रखते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस में एक्सपर्ट टीम कंपनी के हर पहलू के बारे में रिसर्च करते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Kotak Mutual Fund New Scheme

Best Stocks to Invest : म्यूचुअल फंड में प्रोफेशनल टीम उन शेयरों का पता लगाती है, जिनका आउटलुक मजबूत बन रहा है. (Pixabay)

Mutual Funds Shopping List : शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) का निवेश महत्वपूर्ण है. म्यूचुअल फंड समय समय पर बाजार का मूड और माहौल भांपकर अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव करते रहते हैं. समय समय पर रिसर्च के जरिए फंड हाउस में बैठी प्रोफेशनल टीम उन सेक्टर और शेयरों का पता लगाती है, जिनका आउटलुक मजबूत बन रहा है या कमजोर बन रहा है. जिसके बाद से वे अपने पोर्टफोलियो में कोई शेयर बढ़ाते हैं या कम करते हैं या नया जोड़ते हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मिडकैप (Top Midcap Buy), स्मॉलकैप (Top Smallcap Buy) और लार्जकैप सेग्मेंट (Top Largecap Buy) से अप्रैल महीने में म्यूचुअल फंड ने कौन से स्टॉक खरीदे या बेचे हैं. 

Awfis Space : दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के निवेश वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, प्राइस बैंड 364-386 रुपये तय

Advertisment

निवेशकों की भी रहती है नजर

म्यूचुअल फंड किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं या किन शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं, इस पर बहुत से निवेशक भी नजर रखते हैं. असल में म्यूचुअल फंड हाउस में इक्विटी को लेकर एक्सपर्ट टीम बाजार की चाल को देखते हुए कंपनी के हर पहलू के बारे में रिसर्च करते हैं. उनके रिसर्च में जो बातें प्राथमिकता में होती है, उनमें यह कि कौन सी कंपनी में अपने सेक्टर में लीडर बनने या बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है. किस कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है, कौन से सेक्टर आने वाले दिनों में चलेंगे. कंपनी की बैलेंसशीट क्या है. इन सभी आधार पर वे स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं या बाहर करते हैं. ऐसे में निवेयाक भी उनको फॉलो करते हैं.

टॉप मिडकैप Buy 

वोडाफोन आइडिया 
टाटा टेक्‍नोलॉजी 
मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स 
JSW एनर्जी  
IRCTC
सुजलॉन एनर्जी 
SAIL
L&T फाइनेंस
GMR एयरपोर्ट इंफ्रा
ग्‍लैंड फार्मा 

Power of Compounding: निवेश में हर एक साल की देरी घटाती है कंपाउंडिंग की ताकत, रिटर्न में लाखों का आएगा अंतर

टॉप मिडकैप Sell

पतंजलि फूड्स
JSW इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर
IREDA
Tata Elxsi
इंद्रप्रस्‍थ गैस 
एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज 
IDFC फर्स्‍ट बैंक 
GIC 
जेके सीमेंट 
डालमिया भारत 

टॉप स्मॉलकैप Buy

निरलॉन 
स्‍टरलाइट टेक्‍नोलॉजीज 
PSP प्रोजेक्‍ट्स 
शिल्‍पा मेडिकेयर
इरकॉन इंटरनेशनल
अनंत राज
दीपक फर्टिलाइजर 
एंजेल वन
इंडो काउंट इंडस्‍ट्रीज 
कैमलिन फाइन साइंस

PM Modi Money Management : पीएम मोदी की 5 साल में 51 लाख बढ़ी संपत्ति, 98% पूंजी FD और NSC में किया निवेश

टॉप स्मॉलकैप Sell

रूट मोबाइल 
मार्कसंस फार्मा 
एक्‍शन कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट
शैली इंजीनियरिंग प्‍लास्टिक्‍स
NMDC स्‍टील
लक्ष्‍मी ऑर्गेनिक इंडस्‍ट्रीज 
Stylam Industries
एस्‍टेक लाइफसाइंस  
VST इंडस्‍ट्रीज 
TV18 ब्रॉडकास्‍ट

टॉप लार्जकैप Buy

कोटक महिंद्रा बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
वेदांता
HDFC लाइफ इंश्योरेंस
मैरिको
टाटा पावर कंपनी
एचयूएल
हैवेल्स इंडिया
आयशर मोटर्स
श्रीराम फाइनेंस

1 लाख का निवेश बन गया 10 लाख, इन 5 स्मॉलकैप स्कीम ने किया बड़ा कमाल, 10 साल में 940% तक रिटर्न

टॉप लार्जकैप Sells

JIO फाइनेंशियल सर्विसेज
LTIMindtree 
SRF 
डिवाइस लैब
नेस्ले इंडिया
इंटरग्लोब एविएशन
SBI Cards 
बजाज आटो
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
टॉरेंट फार्मा

(source : icici securities)

Top Midcap Buy mutual funds shopping list Top Largecap Buy Top Smallcap Buy