scorecardresearch

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड : इस सीरीज के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन से 156% मिला रिटर्न, हर ग्राम पर 6,645 रुपये मुनाफा

Gold Price : साल 2025 में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी गई. जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प माना. इस साल सोना 30% से अधिक बढ़ चुका है.

Gold Price : साल 2025 में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी गई. जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प माना. इस साल सोना 30% से अधिक बढ़ चुका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Sovereign Bond, SGB Premature Redemption, Gold Investment, सोने में निवेश, गोल्ड रिटर्न

Gold Bond : SGB की कुल अवधि 8 साल होती है. लेकिन निवेशक 5 साल पूरे होने के बाद इन्हें समय से पहले (प्रीमैच्योर) रिडीम कर सकते हैं. Photograph: (Image : Freepik)

Sovereign Gold Bond updates :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) 2019-20 सीरीज-X के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान किया है. यह सीरीज 2 से 6 मार्च 2020 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली थी और 11 मार्च 2020 को जारी हुई थी. उस समय इसका इश्यू प्राइस 4,260 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था. अब RBI ने इसका रिडेम्पशन प्राइस 10,905 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. यानी निवेशकों को करीब 156% या 6,645 रुपये प्रति ग्राम का रिटर्न मिला है. ध्यान रहे, यह रिटर्न 2.5% सालाना ब्याज से अलग है, जो पहले से इन बॉन्ड्स पर मिलता है.

Urban Company का आईपीओ 102 गुना भरा, GMP उछलकर 44% पहुंचा, ब्‍लॉकबस्‍टर लिस्टिंग के संकेत

प्रीमैच्योर रिडेम्पशन कब और कैसे होता है?

SGB की कुल अवधि 8 साल होती है.

लेकिन निवेशक 5 साल पूरे होने के बाद इन्हें समय से पहले (प्रीमैच्योर) रिडीम कर सकते हैं.

यह सुविधा केवल ब्याज भुगतान की तय तिथियों पर ही मिलती है, यानी साल में दो बार.

रिडेम्पशन प्राइस कैसे तय होता है?

RBI के नियमों के अनुसार इसका कैलकुलेशन होता है.

इसके लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 प्‍योरिटी वाले सोने की पिछले तीन कारोबारी दिनों की औसत कीमत ली जाती है.

इस बार प्राइस का कैलकुलेशन 8, 9 और 10 सितम्बर 2025 के क्लोजिंग प्राइस पर किया गया है. 

NFO : टाटा म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड, इन एनएफओ में क्‍या है खास बात

कौन-सी SGB सीरीज ने अब तक अच्‍छे रिटर्न दिए

SGB (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) निवेशकों के लिए एक सुरक्षित साधन माना जाता है क्योंकि यह पूरी तरह सरकार द्वारा गारंटीड होता है. यह योजना पहली बार नवंबर 2017 में शुरू हुई थी और अब तक 67 किश्तें (tranches) आ चुकी हैं.

पिछले कुछ महीनों में RBI ने कई SGB का रिडेम्पशन प्राइस घोषित किया है, जिनसे निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिले हैं. उदाहरण के तौर पर:

SGB SeriesIssue YearIssue Price (₹/gram)Redemption Price (₹/gram)Redemption DateReturn (%)
2017-18 Series II20172,8309,92428 July 2025250.67%
2018-19 Series V20193,2149,82022 July 2025205%
2019-20 Series III2,0193,4999,99114 August 2025185%
2019-20 Series IX2,0194,07010,07011 August 2025147%
2020-21 Series V2,0205,33410,07011 August 202589%

अब अप्रैल–सितंबर 2025 की अवधि के लिए सिर्फ एक SGB बाकी है – 2019-20 सीरीज-IV, जो 17 सितम्बर 2025 को प्रीमैच्योर रिडेम्पशन के लिए खुलेगा.

Advertisment

SIP to SWP : 10,000 रुपये एसआईपी से हर महीने 1,00,000 रुपये इनकम, 50 में रिटायरमेंट का परफेक्‍ट फॉर्मूला

सोने की बढ़ती कीमतें और SGB का भविष्य

साल 2025 में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी गई है. जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प (Safe Haven) माना है. इसी वजह से इस साल अब तक सोना 30% से अधिक बढ़ चुका है.

हालांकि, सरकार ने केंद्रीय बजट 2025 में SGB योजना को बंद करने का ऐलान किया था. जब तक यह योजना सरकार के लिए किफायती (cost-effective) नहीं होती, तब तक नए बॉन्ड जारी होने की संभावना बहुत कम है.

Gold Sgb