scorecardresearch

NFO : टाटा म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड, इन एनएफओ में क्‍या है खास बात

New Fund Offer : टाटा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) टाटा निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 12 सितंबर 2025 को खुल चुका है और 26 सितम्बर 2025 को बंद होगा.

New Fund Offer : टाटा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) टाटा निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 12 सितंबर 2025 को खुल चुका है और 26 सितम्बर 2025 को बंद होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Zerodha NFO, Zerodha Nifty 50 Index Fund, Zerodha Nifty 50 ETF, Zerodha mutual fund review, NFO September 2025, best passive mutual funds, index fund vs ETF, low cost investment India, जिरोधा NFO, जिरोधा निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, जिरोधा निफ्टी 50 ETF

Tata Mutual Fund : इसमें मिनिमम 5,000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. (AI Image)

Tata Nifty Next 50 Index Fund : टाटा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) टाटा निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जिसका मकसद Nifty Next 50 Index (TRI) के परफॉर्मेंस को ट्रैक और रिप्लिकेट करना है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 12 सितंबर 2025 को खुल चुका है और 26 सितम्बर 2025 को बंद होगा. यह स्कीम दोबारा 7 अक्टूबर से लगातार खरीद-बिक्री (सेल और रिपर्चेज) के लिए उपलब्ध होगी.

एनएफओ के बारे में 

फंड हाउस : टाटा म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपनिंग डेट : 12 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 26 सितंबर, 2025 
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 5,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 0.25%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 TRI

Advertisment

SIP to SWP : 10,000 रुपये एसआईपी से हर महीने 1,00,000 रुपये इनकम, 50 में रिटायरमेंट का परफेक्‍ट फॉर्मूला

कहां निवेश होगा आपका पैसा

सामान्य परिस्थितियों में यह फंड 95% से 100% तक निवेश Nifty Next 50 Index (TRI) में शामिल सिक्योरिटीज में करेगा. जबकि 0% से 5% तक निवेश डेट इंस्ट्रूमेंट्स, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स या म्यूचुअल फंड यूनिट्स में करेगा. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्‍प है, जो Nifty Next 50 Index (TRI) में शामिल कंपनियों की पैसिव पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहते हैं.

इस फंड का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज में पैसिव इन्वेस्टमेंट करना है, जो Nifty Next 50 Index की कंपोजिशन को ट्रैक और कॉपी करेगा (ट्रैकिंग एरर की संभावना के साथ). यह पैसिव फंड Nifty Next 50 Index (TRI) को बेंचमार्क मानकर चलेगा और इसे नितिन शर्मा और राकेश प्रजापति मैनेज करेंगे.

ITR deadline alert : 15 सितंबर तक रिटर्न फाइल न करने की क्‍या चुकानी पड़ेगी कीमत? क्‍या जानते हैं आप

एंट्री लोड, एग्जिट लोड

इस फंड पर एंट्री लोड नहीं लगेगा, लेकिन अगर अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिन के अंदर यूनिट्स रिडीम की जाती हैं, तो 0.25% एग्जिट लोड लगेगा. इसमें मिनिमम 5,000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. 

Mutual Funds Jackpot : 10 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न देने वाले 7 इक्विटी फंड, 533 से 678% एबसॉल्‍यूट रिटर्न

टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वरदराजन का कहना है कि निफ्टी नेक्स्ट 50 लार्जकैप कंपनियों का एक अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड सेट है. टाटा निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड के जरिए हम निवेशकों को एक पारदर्शी तरीका देना चाहते हैं, जिससे वे ऐसे बिजनेस की संभावित ग्रोथ में हिस्सा ले सकें, जो देश की अलग-अलग सेक्टर्स में नए अवसर बना रहे हैं और भारत की कैपिटल मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं. 

Nfo