scorecardresearch

SIP to SWP : 10,000 रुपये एसआईपी से हर महीने 1,00,000 रुपये इनकम, 50 में रिटायरमेंट का परफेक्‍ट फॉर्मूला

retire early with mutual funds : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग करना बेहतर है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.

retire early with mutual funds : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग करना बेहतर है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP to SWP retirement strategy, 10000 SIP to 1 lakh monthly income, early retirement at 50 formula, mutual fund SWP income plan, SIP to SWP calculator India, systematic withdrawal plan for retirees, best SIP for retirement planning, financial freedom with SWP, retire early with mutual funds

SIP to SWP retirement strategy : तमाम स्टडी बताती हैं कि अब प्राइवेट सेक्टर में 50 साल रिटायरमेंट की नई उम्र बनती जा रही है. (AI Image)

SWP chart for retirement planning : अगर आप 30 साल की उम्र से निवेयश की सही प्‍लानिंग करें तो 50 की उम्र में अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले सकते हैं. वह भी बिना किसी फाइनेंशियल दबाव के. 20 साल की उम्र रिटायरमेंट प्‍लानिंग के लिए पर्याप्‍त है, बशर्ते आप समझदारी से स्‍मार्ट निवेशक बनकर फैसले लें. हां, इसके लिए आपको रिटायरमेंट गोल को प्राथमिकता देनी होगी, और करियर शुरू होने के कुछ साल बाद से ही प्‍लानिंग शुरू कर देनी होगी.  

रिटायरमेंट के लिए ऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर में काम करने वालों के पास ईपीएफ या एनपीएस जैसे विकल्‍प भी हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप रिटायरमेंट लेकर भी अपने लिए सालाना पैकैज तैयार कर सकते हैं. कैलकुलेशन में आप यह समझ सकेंगे कि किसी तरह से 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी, रिटायरमेंट के बाद आपको लंबे समय तक 1 लाख रुपये मंथली इनकम करा सकती है. निवेश करना होगा 20 साल, जबकि कमाई होगी 25 साल. 

Advertisment

ITR Filing Deadline Live Updates : आईटीआर डेडलाइन 15 सितम्बर मिस हुआ तो क्या होगा? अभी 2.5 करोड़ को भरना है रिटर्न

50 साल में ले सकते हैं रिटायरमेंट  

रिटायरमेंट (Retirement Planning) के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. वैसे भी तमाम स्टडी बताती हैं कि अब प्राइवेट सेक्टर में 50 साल रिटायरमेंट की नई उम्र बनती जा रही है. भारत के युवा भी अब 50 को ही रिटायरमेंट की उम्र मान रहे हैं. 

ITR deadline alert : 15 सितंबर तक रिटर्न फाइल न करने की क्‍या चुकानी पड़ेगी कीमत? क्‍या जानते हैं आप

नौकरी पीरियड में बनाएं फंड

सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. मान लिया कि अभी आपकी उम्र 30 साल है और 50 साल में रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं. यानी आपके पास 20 साल बचे हैं. आप निवेश के लिए एसआईपी का विकल्‍प ले सकते हैं. 30 साल उम्र का वह पड़ाव है, जहां सैलरीड इनडिविजुअल मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने में सक्षम होते हैं. 

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 15 से 20 साल में 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. हमने यहां 22 साल में एसआईपी पर अनुमानित रिटर्न 15 फीसदी सालाना माना है. मंथली 10,000 रुपये एसआईपी पर कैलकुलेशन किया है. 

Mutual Funds Jackpot : 10 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न देने वाले 7 इक्विटी फंड, 533 से 678% एबसॉल्‍यूट रिटर्न

SIP कैलकुलेटर 20 साल के लिए 

मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
22 साल की एसआईपी पर अनुमानित रिटर्न : 15 फीसदी सालाना
22 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 1,51,59,550 रुपये (1.50 करोड़)  

SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,50,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 25 साल
अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,50,000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 6,007 रुपये 

Cheap Stocks to Buy : 100 रुपये से सस्ते 3 स्टॉक, दे सकते हैं 28 से 55% रिटर्न

यहां हमने अगर 10 फीसदी सालाना रिटर्न के अनुमान पर 1.50 करोड़ रुपये सिस्‍टमैटिक विद्ड्रॉल प्‍लान के लिए निवेश किया. वहीं इसके जरिए हर महीने 1.50 लाख रुपये निकालने का प्‍लान बनाया तो इस रिटर्न पर 25 साल तक हमें हर महीने 1.50 लाख रुपये मिलते रहेंगे, जिसके बाद 6,000 रुपये बैलेंस बचेगा. यानी हमने 20 साल मंथली 10,000 रुपये निवेश कर 25 साल तक मंथली 1.50 लाख रुपये हासिल किया.

Swp Sip