/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/12/financial-freedom-with-swp-2025-09-12-15-07-24.jpg)
SIP to SWP retirement strategy : तमाम स्टडी बताती हैं कि अब प्राइवेट सेक्टर में 50 साल रिटायरमेंट की नई उम्र बनती जा रही है. (AI Image)
SWP chart for retirement planning : अगर आप 30 साल की उम्र से निवेयश की सही प्लानिंग करें तो 50 की उम्र में अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले सकते हैं. वह भी बिना किसी फाइनेंशियल दबाव के. 20 साल की उम्र रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए पर्याप्त है, बशर्ते आप समझदारी से स्मार्ट निवेशक बनकर फैसले लें. हां, इसके लिए आपको रिटायरमेंट गोल को प्राथमिकता देनी होगी, और करियर शुरू होने के कुछ साल बाद से ही प्लानिंग शुरू कर देनी होगी.
रिटायरमेंट के लिए ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वालों के पास ईपीएफ या एनपीएस जैसे विकल्प भी हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप रिटायरमेंट लेकर भी अपने लिए सालाना पैकैज तैयार कर सकते हैं. कैलकुलेशन में आप यह समझ सकेंगे कि किसी तरह से 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी, रिटायरमेंट के बाद आपको लंबे समय तक 1 लाख रुपये मंथली इनकम करा सकती है. निवेश करना होगा 20 साल, जबकि कमाई होगी 25 साल.
50 साल में ले सकते हैं रिटायरमेंट
रिटायरमेंट (Retirement Planning) के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. वैसे भी तमाम स्टडी बताती हैं कि अब प्राइवेट सेक्टर में 50 साल रिटायरमेंट की नई उम्र बनती जा रही है. भारत के युवा भी अब 50 को ही रिटायरमेंट की उम्र मान रहे हैं.
ITR deadline alert : 15 सितंबर तक रिटर्न फाइल न करने की क्या चुकानी पड़ेगी कीमत? क्या जानते हैं आप
नौकरी पीरियड में बनाएं फंड
सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. मान लिया कि अभी आपकी उम्र 30 साल है और 50 साल में रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं. यानी आपके पास 20 साल बचे हैं. आप निवेश के लिए एसआईपी का विकल्प ले सकते हैं. 30 साल उम्र का वह पड़ाव है, जहां सैलरीड इनडिविजुअल मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने में सक्षम होते हैं.
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्कीम हैं, जिन्होंने 15 से 20 साल में 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. हमने यहां 22 साल में एसआईपी पर अनुमानित रिटर्न 15 फीसदी सालाना माना है. मंथली 10,000 रुपये एसआईपी पर कैलकुलेशन किया है.
SIP कैलकुलेटर 20 साल के लिए
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 20 साल
22 साल की एसआईपी पर अनुमानित रिटर्न : 15 फीसदी सालाना
22 साल बाद निवेश की वैल्यू : 1,51,59,550 रुपये (1.50 करोड़)
SWP कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,50,00,000 रुपये
निवेश की अवधि : 25 साल
अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,50,000 रुपये
20 साल बाद बैलेंस : 6,007 रुपये
Cheap Stocks to Buy : 100 रुपये से सस्ते 3 स्टॉक, दे सकते हैं 28 से 55% रिटर्न
यहां हमने अगर 10 फीसदी सालाना रिटर्न के अनुमान पर 1.50 करोड़ रुपये सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान के लिए निवेश किया. वहीं इसके जरिए हर महीने 1.50 लाख रुपये निकालने का प्लान बनाया तो इस रिटर्न पर 25 साल तक हमें हर महीने 1.50 लाख रुपये मिलते रहेंगे, जिसके बाद 6,000 रुपये बैलेंस बचेगा. यानी हमने 20 साल मंथली 10,000 रुपये निवेश कर 25 साल तक मंथली 1.50 लाख रुपये हासिल किया.