/financial-express-hindi/media/media_files/OYZtBXC1bMjY5KjMqRhp.jpg)
SpiceJet clears dues : स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के बकाया वेतन और PF चुकाने की जानकारी दी है. (File Photo : Reuters)
SpiceJet claims to have cleared 10-month PF, salary and GST dues : आर्थिक संकटों का सामना कर रही एयलाइंस स्पाइसजेट कहा है कि उसने 3,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाकर अपने कई बकायों का निपटारा किया है. शुक्रवार को कंपनी ने घोषणा की कि उसने अपने कर्मचारियों के बकाया वेतन और 10 महीने के भविष्य निधि (PF) की बकाया रकम जमा कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के बकाये का भुगतान करने की जानकारी भी दी है. हालांकि स्पाइसजेट अभी भी कई चुनौतियों का सामना कर रही है, लेकिन उसका यह कदम कंपनी की वित्तीय स्थिति को सुधारने और कंपनी को स्थिर करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शुक्रवार को कंपनी ने दी जानकारी
स्पाइसजेट ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से जुटाई गई 3,000 करोड़ रुपये की रकम का उपयोग अपने कर्मचारियों के बकाया वेतन, GST और PF की देनदारी को चुकाने के लिए किया है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि QIP के पहले सप्ताह के भीतर सभी बकायों का निपटारा कर दिया गया है. कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, बकायों के निपटारे की प्रक्रिया अभी जारी है और अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों को जल्द ही पूरा किया जाएगा. कंपनी की योजना अपने ऑपरेशंस और वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने की है ताकि आगे के संकटों का सामना किया जा सके.
सितंबर में QIP जुटाए 3,000 करोड़ रुपये
स्पाइसजेट ने 23 सितंबर को 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी थी. यह राशि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाई गई थी. इस QIP में कई बड़े संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), मॉर्गन स्टेनली एशिया, टाटा म्यूचुअल फंड और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्चुनिटी लिमिटेड शामिल थे.
विमान लीज पर देने वालों से समझौता
स्पाइसजेट ने हाल ही में विमान लीज पर देने वालों के साथ भी समझौता किया है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है. कंपनी को वित्तीय समस्याओं के साथ-साथ कानूनी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा था. स्पाइसजेट को फिलहाल कम विमानों के साथ ही सेवाओं का संचालन करना पड़ रहा है. शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर स्पाइसजेट के शेयरों में 4.25% की गिरावट दर्ज की गई और 62.79 रुपये प्रति शेयर बंद हुए.