scorecardresearch

SSY : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम से 25 लाख रुपये जुटाने का है टारगेट, हर साल कितना करें निवेश, तुरंत करें कैलकुलेशन

Sukanya Samriddhi Account : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. यह सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है.

Sukanya Samriddhi Account : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. यह सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Investment Rules, Return, Investment Formula, Rules of 72, Rule of 114, Rule of 144

SSY Rules : सुकन्या समृद्धि स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है. इस अकाउंट में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है. (Freeoik)

Sukanya Samriddhi Yojana New Calculation : बच्चों के सुनहरे भविष्य की चिंता हर पैरेंट्स को होती है. हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उनके बड़े होने पर उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट भी दे सकें. इसके लिए समय से प्लानिंग बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार भी इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) जैसी बेहतरीन स्कीम चला रही है, जिसमें आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यह निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और टैक्स फ्री स्कीम है. 

Mutual Fund Star : बड़ौदा एएमसी की 4 साल पुरानी स्कीम का कमाल, 32% सालाना दे रही रिटर्न, 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू हुई 8.5 लाख

Advertisment

SSY : सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम

सुकन्या समृद्धि स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्‍कीम में न सिर्फ ऊंचा ब्याज मिल रहा है, बल्कि यह सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है. वहीं यह लंबी अवधि के लिए बचत स्कीम है, तो छोटे छोटे अमाउंट भी बचाकर आप स्कीम की मैच्‍योरिटी पर बड़ा फंड जुटा सकते हैं.

SSY : मैच्योरिटी और पैसे जमा करने के नियम 

सुकन्या समृद्धि स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल (SSY Maturity Period) है. इस अकाउंट में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है. जिसके 6 साल बाद खाता मैच्‍योर होता है. बचे 6 साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है. स्‍कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग अकाउंट खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है. 

अगर आप 2024 में अकाउंट शुरू करते हैं तो यह 2045 में मैच्योर हो जाएगा. बेटी नवजात है तो उसे 21 साल में इसकी पूरी रकम मिल सकती है, वहीं अगर बेटी 4 साल की है तो उसे 25 साल में रकम मिलेगी. 

SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू

SSY Calculator : 55000 रुपये सालाना जमा

SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2024
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 55,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 8,25,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 25,40,112 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2045
ब्याज का फायदा: 17,15,112 रुपये

SSY Calculator : मैक्सिमम कितना बनेगा फंड

ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1,50,000 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,27,578 रुपये
ब्याज का फायदा: 46,77,578 रुपये

PPF: पीपीएफ में निवेश कर 25 लाख रुपये जुटाने का है टारगेट, हर महीने कितनी करनी होगी बचत

टैक्स फ्री स्कीम है SSY

सुकन्या समृद्धि योजना भी पीपीएफ की तरह ही पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम है. सुकन्या पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)

Sukanya Samriddhi Yojana SSY Calculator Sukanya Samriddhi Account SSY