/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/EkOZT5gjjfJlmWpnkPcq.jpg)
MNC Mutual Funds return : मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में पैसा लगाने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रही हैं. (Pixabay)
Equity MNC Mutual Funds : मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में पैसा लगाने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रही हैं. एमएनसी म्यूचुअल फंड थीमैटिक फंड हैं, क्योंकि वे भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टेड मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) या हाई एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) होल्डिंग्स वाले शेयरों में निवेश करते हैं. ये कंपनियां अपने अपने सेक्टर में टॉप लीडर्स में शामिल होती हैं. स्मूथ कैश फ्लो, हाई कॉर्पोरेट गवर्नेंस, मैनेजमेंट में पारदर्शिता और इन कंपनियों की मजबूत बैलेंस शीट, एमएनसी फंड को और अधिक आकर्षक बना देते हैं.
इसके अलावा, एक और फायदा यह है कि ये अपने निवेशकों के लिए हाई डिविडेंड भी देते हैं. ये म्यूचुअल फंड अलग अलग सेक्टर की मजबूत कंपनियों में पैसा लगाते हैं, जिससे डाइवर्सिफिकेशन का लाभ मिलता है. इनमें एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरह से निवेश करने की सुविधा है. ये हैं 1 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड.....
Kotak Nifty MNC ETF : 48.22%
पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक
HUL, Maruti Suzuki, Nestle India, Vedanta, Britannia Industries, Siemens, Colgate-Palmolive
UTI MNC Fund : 38.19%
पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक
Maruti Suzuki, Britannia Industries, United Breweries, Nestle India, Procter & Gamble Health, Vedanta, 3M India
ABSL MNC Fund : 37.49%
पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक
Maruti Suzuki, Bayer Cropscience, Cummins India, Honeywell Automat, Schaeffler India, HUL, Glaxosmithkline Pharma
ICICI Pru MNC Fund : 36.36%
पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक
HUL, Maruti Suzuki, Sun Pharma, Siemens, Syngene, Dabur India, Mahindra Automotive, Gland Pharma, Nestle India
HDFC MNC Fund : 34.88%
पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक
HUL, United Spirits, Siemens, Ambuja Cements, Cummins India, Maruti Suzuki, Nestle India, Britannia Ind
क्या होती है निवेश की रणनीति
एमएनसी म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन में निवेश करते हैं. यानी इनके पोर्टफोलियो में मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं. ऐसी कंपनियां डोमेस्टिक और साथ ही इंटरनेशनल बिजनेस ऑपरेशन से भी पर्याप्त रेवेन्यू हासिल करती हैं. इन कंपनियों की ग्लोबल पहुंच होती है, जिससे ग्रोथ के पर्याप्त अवसर होते हैं. अपने पोर्टफोलियो में हाई रैंकिंग वाली कंपनियों को शामिल करने की वजह से एमएनसी फंडों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. एमएनसी फंड आम तौर पर मार्केट साइकिल में फ्लेक्सिबिलिटी दिखाते हैं, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है.
थीमैटिक एमएनसी फंड के फायदे
थीमैटिक-एमएनसी फंड डाइवर्सिफिकेशन को सीमित करते हुए स्पेसिफिक सेक्टर पर फोकस करते हैं. इसमें निवेशकों को मल्टीनेशनल कंपनियों की ग्रोथ का फायदा मिलता है. मल्टीनेशनल कंपनियों को पनी ग्लोबल उपस्थिति, मजबूत ब्रांड और रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमताओं के साथ, अक्सर घरेलू कंपनियों पर कुछ बढ़त का लाभ मिलता है. एमएनसी फंडों में निवेश करने से पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन आता है, जिससे रिस्क और अस्थिरता कम होती है. बाजार की अनिश्चितताओं के दौरान यह विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है.हालांकि इन फंडों में रिस्क हाई होता है, क्योंकि उनका रिटर्न उस थीम से जुड़ा होता है, जिसमें वे निवेश करते हैं.
(Source : value research, financial website)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)