/financial-express-hindi/media/media_files/x733C9CZ6dQxBdvtz4gV.jpg)
Return : निवेशक जब अपनी कमाई को निवेश करता है तो उसके मन में पहला सवाल होता है कि इस निवेश को डबल होने में कितना समय लगेगा. (Freepik)
Rule 72 Investment Formula : जब भी आप फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं, आपके मन में एक बात की चिंता जरूर रहती है कि जिस लक्ष्य के लिए बचत कर रहे हैं, तय गए टाइम पीरियड में पर्याप्त बचत कर पाएंगे या नहीं. जैसे बच्चों का हायर एजुकेशन के लिए आज से 10 साल बाद पर्याप्त फंड हो पाएगा या नहीं. असल में यह चिंता जायज भी है क्योंकि महंगाई किसी भी निवेशक के बचत को खाने का काम कर रही है. इसलिए जब भी आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई को किसी निवेश के विकल्प में लगाता है तो तो उसके सामने सबसे पहला सवाल यही होता है कि इस निवेश को डबल या ट्रिपल होने में कितना समय लगेगा? इसमें आपकी मदद निवेश बचत का खास नियम रुल ऑफ 72, रुल ऑफ 114 और रुल ऑफ 144 कर सकते हैं.
महंगाई डाल रही है बचत पर असर
मौजूदा समय में सरकारी आंकड़ों के अनुसार महंगाई 4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. कुछ दिन पहले यह 5 फीसदी के पार थी. अगर किसी तरह का रिस्क न लेते हुए 5 फीसदी को महंगाई दर मान लें तो यह सामने आता है कि आज जिस काम के लिए 1 लाख खर्च होना है, 20 साल बाद उस 2.5 लाख रुपये और 25 साल बाद 3 लाख रुपये खर्च होगा. यानी 20 साल बाद की बात करें तो पैसे की वैल्यू करीब 150 फीसदी कम हो जाएगी. इसलिए आज हायर एजुकेशन पर 20 लाख खर्च है तो 20 साल बाद कम से कम 45 से 50 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी.
क्या है रुल ऑफ 72 और रुल ऑफ 114
इन्वेस्टमेंट के खास ​फॉर्मूला में रुल ऑफ 72 और रुल ऑफ 114 आते हैं. रुल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. रुल ऑफ 114 के जरिए यह पता कर सकते हैं कि कितने दिनों में आपका पैसा ट्रिपल हो जाएगा. रुल ऑफ 144 के जरिए जान सकते हैं कि कितनों दिनों में आपका पैसा 4 गुना हो जाएगा.
2 गुना होने में समय | 3 गुना होने में समय | 4 गुना होने में समय | |
ब्याज दर | Rule 72 | Rule 114 | Rule 144 |
6% | 12 साल | 19 साल | 24 साल |
8% | 9 साल | 14,25 साल | 18 साल |
10% | 7.2 साल | 11.4 साल | 14.4 साल |
12% | 6 साल | 9.5 साल | 12 साल |
15% | 4.8 साल | 7.6 साल | 9.6 साल |
6 साल में डबल करने के लिए कितना ब्याज जरूरी
मान लिया आपने 5 लाख रुपये निवेश का प्लान बनाया और आपको 6 साल बाद ही किसी काम पर महंगाई को एडजस्ट कर करीब 10 लाख रुपये खर्च करना है. अगर आप 5 लाख को 6 साल में 10 लाख करना चाहते हैं तो आपको ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जहां 12 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न (72/12% = 6 साल) मिल रहा है या मिलने का अनुमान है. भारत की बात करें तो ऐसी कोई स्मॉल सेविंग्स या फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट नहीं है, जहां 12 फीसदी रिटर्न मिल रहा हो. इसलिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड का विकल्प तलाश सकते हैं.
10 साल में ट्रिपल करने के लिए कितना ब्याज जरूरी
मान लिया आपने 5 लाख रुपये निवेश का प्लान बनाया और आपको 10 साल बाद ही किसी काम पर महंगाई को एडजस्ट कर करीब 15 लाख रुपये खर्च करना है. अगर आप 5 लाख को 10 साल में 15 लाख करना चाहते हैं तो आपको ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जहां करीब 12 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न (114/12% = 9.5 साल) मिल रहा है या मिलने का अनुमान है. भारत की बात करें तो ऐसी कोई स्मॉल सेविंग्स या फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट नहीं है, जहां 12 फीसदी रिटर्न मिल रहा हो. इसलिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड का विकल्प तलाश सकते हैं.