/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/05/VVSpa6n00g6I8P3QWlZS.jpg)
SSY Interest Rate : सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह स्कीम पूरी तरह टैक्स फ्री है. (AI Generated)
SSY Calculator, Sukanya Samriddhi Yojana 2025, Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ऐसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) है, जिसमें आप जितना भी टोटल निवेश करेंगे, मैच्योरिटी पर उसका 3 गुना मिलने की गारंटी है. इस योजना में 15 साल ही निवेश करना होता है, जबकि अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी पूरी होने तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहता है. यानी आप 15 साल में जो भी निवेश करेंगे, स्कीम पूरी होने पर उसके 3 गुना से ज्यादा हासिल होगा. अगर आपने 15 साल में 5 लाख रुपये जमा किए तो मैच्योरिटी पर 15 लाख रुपये से ज्यादा फंड बनेगा. इस स्कीम में अधिकतम 70 लाख रुपये तक जुटा सकते हैं. यह स्कीम 21 साल में मैच्योर होती है.
SSY Calculator
मंथली 5000 रुपये जमा करने पर
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 60,000 रुपये
15 साल में निवेश: 9,00,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 27,71,031 रुपये
ब्याज का फायदा: 18,71,031 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
अधिकतम डिपॉजिट लिमिट पर
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 1,50,000 रुपये
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,27,578 रुपये
ब्याज का फायदा: 46,77,578 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
हाई इंटरेस्ट रेट, टैक्स फ्री भी
सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी (जनवरी से मार्च 2024) मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है.
योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खाता पोस्ट ऑफिस में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. पैरेंट्स के आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की भी जरूरत होगी. स्कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है.
SSY : डिपॉजिट के नियम
SSY योजना में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है, जो पहले 1000 रुपये था. वहीं एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है, जो अधिकतम 12500 रुपये होगा.
बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है. जैसे खाताधारक की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर.
(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)