scorecardresearch

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

Value Stocks : किसी शेयर की मार्केट प्राइस क्‍या है, इससे यह नहीं पता चलता कि वह स्‍टॉक कितना वैल्‍यूएबल है. कीमत में दिखने वाला सस्‍ता स्‍टॉक, कई बार महंगे से महंगे स्‍टॉक की तुलना में ज्‍यादा वैल्‍युएबल होता है.

Value Stocks : किसी शेयर की मार्केट प्राइस क्‍या है, इससे यह नहीं पता चलता कि वह स्‍टॉक कितना वैल्‍यूएबल है. कीमत में दिखने वाला सस्‍ता स्‍टॉक, कई बार महंगे से महंगे स्‍टॉक की तुलना में ज्‍यादा वैल्‍युएबल होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
cheaper stocks, stocks below rs 100, stock to buy, value stocks, stock market investment, 100 रुपये से सस्ते स्टॉक, Suzlon Energy, RBA, Burger King, NMDC

Stocks to Buy : 100 रुपये से सस्ते कुछ स्टॉक आगे मजबूत रैली के लिए तैयार हैं, इनमें हाई रिटर्न मिलने के चांस हैं. (Pixabay)

Stocks below rs100 to invest : किसी शेयर की मार्केट प्राइस क्‍या है, इससे यह नहीं पता चलता कि वह स्‍टॉक कितना वैल्‍यूएबल है. कीमत में दिखने वाला सस्‍ता स्‍टॉक, कई बार महंगे से महंगे स्‍टॉक की तुलना में ज्‍यादा वैल्‍युएबल होता है. बाजार में ऐसे कई मजबूत फंडामेंटल वाले और वैल्‍यू स्‍टॉक हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है. इनमें से कुछ स्‍टॉक ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्‍ट पसंद बने हैं और उनका मानना है कि इनमें आगे चलकर हाई रिटर्न देने की क्षमता है.

अगर आप भी कीमत में ऐसे सस्‍ते स्‍टॉक की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका (Stock Market Investment) है. हमने यहां 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक की जानकारी दी है, जो करंट प्राइस से 70 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. कीमत में कम होने का फायदा यह है कि निवेशक ज्‍यादा स्‍टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. जिससे शेयर में ग्रोथ का फायदा निवेशकों को मिलेगा.

Advertisment

Top Midcap Stocks : निवेश के लिए टॉप 5 मिडकैप स्‍टॉक, आपको मिल सकता है 21 से 33% रिटर्न

Suzlon Energy

टारगेट प्राइस : 80 रुपये 
करंट प्राइस : 59 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 36%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है और टागेट प्राइस 80 रुपये रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 59 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में  36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे ओवरआल बेहतर रहे. डिलीवरी, रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के अनुरूप रहे. एडजस्‍टेड PAT थोड़ा कम रहा क्योंकि 134 करोड़ रुपये डिफर्ड टैक्स चार्ज लगा.

मजबूत तिमाही नतीजे और नए ऑर्डरकंपनी के 60% सालाना ग्रोथ वाले गाइडेंस पर भरोसा बढ़ाते हैं. हालांकि कुछ रिस्‍क फैक्‍टर हैं, जैसे नियर टर्म में ग्रुप CFO हिमांशु मोदी का इस्तीफा शॉर्ट-टर्म नेगेटिव हो सकता है, क्योंकि उन्होंने कंपनी का बैलेंस शीट टर्नअराउंड करने में अहम भूमिका निभाई थी. हाल की तिमाही में इंस्‍टालेशन, डिलीवरी से कम रहे हैं, जिससे आगे डिलीवरी फ्लो में रुकावट का रिस्क है. 

50 रुपये से सस्‍ता स्‍टॉक दे सकता है 43% रिटर्न, नुवामा इस ऑटो स्‍टॉक पर इन 3 वजहों से बुलिश

Restaurant Brands Asia

करंट प्राइस : 80 रुपये
टारगेट प्राइस : 135 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 70%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने बर्गर किंग को आपरेट करने वाली कंपनी आरबीए के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 80 रुपये से करीब 70 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य FY29 तक ग्रॉस मार्जिन 70% तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जो अभी 67.7% है. डाइन इन बिजनेस को मजबूत करने पर फोकस है.  

RBA हर तिमाही में नई लिमिटेड-टाइम ऑफर्स लाने की योजना बना रही है ताकि ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़े, और अपनी प्रीमियम पेशकश को और मजबूत कर सके. कंपनी हर साल भारत में 60 से 80 नए रेस्टोरेंट खोलना चाहती है. 

GST रिफॉर्म के विनर होंगे ऑटो, रिटेल, कंज्‍यूमर, सीमेंट समेत ये सेक्‍टर्स, निवेश के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

NMDC

टारगेट प्राइस : 85 रुपये 
करंट प्राइस : 70 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 21%

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने एनएमडीसी के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए 85 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 70 रुपये की तुलना में 21 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का जून तिमाही में EBITDA 2480 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना बेसिस पर 5% ज्‍यादा है. EBITDA प्रति टन 2,152 रुपये रहा, जो पिछले साल से 190 रुपये प्रति टन कम है.

Vikram Solar IPO : खुल गया 2,079 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग

आयरन ओर की औसत बिक्री कीमत 5,353 रुपये प्रति टन रही. Q2FY26 में EBITDA प्रति टन 1,800 से 2,000 रुपये रहने का अनुमान है. वॉल्यूम 10% सालाना बढ़ने की उम्मीद है. RINL से मिलने वाली रकम घट गई है और आने वाले तिमाहियों में कुल रीसीवेबल्‍स भी घटेंगे, क्योंकि NMDC स्‍टील ने Q1FY26 से मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. कुल मिलाकर, FY26 और FY27 के EBITDA अनुमान जस के तस रखे गए हैं.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment Most Valuable Company