scorecardresearch

FD Laddering : सालों साल पैसे से बनता रहेगा पैसा, निवेश की अचूक स्ट्रैटेजी फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिलाएगी मैक्सिमम प्रॉफिट

Fixed Deposit : फिक्स्ड डिपॉजिट लैडरिंग निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसका उपयोग रिटर्न को बेहतर बनाने के साथ ही लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए किया जाता है. यह ऐसी टेक्निक है, जिसमें निवेशकों को एकसाथ कई एफडी अकाउंट खोलने होते हैं.

Fixed Deposit : फिक्स्ड डिपॉजिट लैडरिंग निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसका उपयोग रिटर्न को बेहतर बनाने के साथ ही लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए किया जाता है. यह ऐसी टेक्निक है, जिसमें निवेशकों को एकसाथ कई एफडी अकाउंट खोलने होते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Fixed Deposit, Fixed Deposit Ladder, Fixed Deposit Laddering, FD, FD Interest Rates, Maximise Return in FD, एफडी लैडरिंग, एुडी, फिक्स्ड डिपॉजिट

Bank FD : एफडी स्कीम कई मैच्योरिटी डेट के साथ आती है. वहीं अलग अलग मैच्योरिटी के लिए ब्याज दरें भी अलग अलग होती हैं. (Pixabay)

Fixed Deposit Ladder Technique : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) निवेश का परंपरागत तरीका है, जिसे सुरक्षित मानते हुए एक तय ब्याज दर पर रिटर्न पाने के लिए इसमें निवेशक अपनी जमा पूंजी जमा करते हैं. FD स्कीम कई मैच्योरिटी डेट के साथ आती है. वहीं अलग अलग मैच्योरिटी के लिए ब्याज दरें भी अलग अलग होती हैं. अब एक स्मार्ट निवेशक इसी का फायदा उठाकर एफडी पर अपने रिटर्न को मैक्सिमाइज कर सकता है. इसके लिए निवेशक FD लैडरिंग का इस्तेमाल करते हैं. अब सवाल उठता है कि आप अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अधिकतम ब्याज कैसे हासिल कर सकते हैं? 

SIP Star : 4 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम का कमाल, 10 हजार की एसआईपी को बनाया 1 करोड़, वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 12 गुना बढ़ा पैसा

क्या है एफडी लैडरिंग (FD Laddering)

Advertisment

फिक्स्ड डिपॉजिट लैडरिंग निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसका उपयोग रिटर्न को बेहतर बनाने के साथ ही लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए किया जाता है. एफडी लैडरिंग में, अपने सभी फंड को एक ही स्कीम में ब्लॉक करने की बजाय, कोई निवेशक अलग-अलग मैच्योरिटी डेट के साथ कई एफडी बना सकता है.

यानी FD लैडरिंग एक टेक्निक है, जिसमें निवेशकों को एकसाथ कई एफडी अकाउंट खोलने होते हैं, जिनकी मैच्‍योरिटी अलग अलग होती है. उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास 20 लाख रुपये हैं, जिसे फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करना है तो पहले इसे अलग अलग 5 हिस्‍सों में बांट लें. अब हर 2 लाख को 1 साल, 2 साल, 3 साल, 4 साल और 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली एफडी योजना में जमा करें. इससे आपको समय-समय पर पैसा मिलता रहेगा, जिसे आप जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं.

SIP Return in Oldest Fund : टाटा ग्रुप की सबसे पुरानी स्‍कीम ने एसआईपी में किया कमाल, 100 रुपये की रोज बचत को बनाया 2.67 करोड़

कैसे काम करती है ये स्‍ट्रैटेजी

एफडी एक लैडर यानी सीढ़ी बनाने की तरह है. इसके जरिए आप अपनी रकम को अलग-अलग मैच्‍योरिटी पीरियड के साथ कई एफडी योजनाओं में बांट देते हैं. अगर आपके पास निवेश के लिए 10 लाख रुपये है तो इसे 5 अलग अलग हिस्‍से में बांट सकते हैं. एक हिस्‍सा 6 महीने की एफडी में, दूसरा हिस्‍सा 1 साल की एफडी में, तीसरा 2 साल की एफडी में, चौथा 3 साल की एफडी में और पांचवां हिस्‍सा 5 साल की एफडी में बांटते हैं.

अब अगले स्‍टेप में हर डिपॉजिट अमाउंट अलग-अलग समय पर मैच्‍योर होता है. पहला आपका 6 महीने में, दूसरा 1 साल, तीसरा 2 साल, चौथा 3 साल और पांचवां 5 साल में. अगले स्‍टेप में आपको करना यह है कि मैच्‍योरिटी के बाद जरूरत न हो तो ब्‍याज के साथ मिलने वाली रकम को उसी स्‍कीम में फिर जमा कर सकते हैं. इस तरह से एफडी की एक सीढ़ी बनती जाती है. वहीं आप अपनी एफडी पर मैक्सिमम रिटर्न हासिल कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपके पास इस रणनीति से अच्छा खासा फंड होगा

Most Profitable IPO : इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई कराने वाले 7 आईपीओ, निवेशकों को 110 से 254% मिला रिटर्न, इन 5 में सबसे ज्‍यादा नुकसान

लिक्विडिटी होगी आसान

FD लैडरिंग का यह फायदा बहुत बड़ा है. इसमें जैसे जैसे आपकी एफडी मैच्‍योर होगी, उस हिसाब से हर साल यानी 1 साल, 2 साल, 3 साल, 4 साल और 5 साल पर ब्याज जोड़कर आपका डिपॉजिट मिलता रहेगा. यानी हर साल एक बड़ा अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाएगा. इसलिए अचानक से पैसे की जरूरत आने पर आपको अपनी एफडी तोड़नी नहीं पड़ेगी. सबसे कम समय की मैच्योरिटी वाली एफडी का इस्तेमाल उस इमरजेंसी में कर सकते हैं. अगर मैच्‍योरिटी पूरे होने पर आपका पैसों का काम हैं तो इस्‍तेमाल करें और बचे पैसों को फिर एफडी कर दें.

Investment Strategy : इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, फिक्‍स्‍ड इनकम और गोल्‍ड में कैसे करें निवेश? मौजूदा माहौल में मुनाफा कमाने का ये है सही तरीका

एफडी लैडरिंग क्यों करें

हाई इंटरेस्ट अर्निंग
ब्याज दर घटने या बढ़ने के टेंशन से छुटकारा
बिना नुकसान के लिक्विडिटी
फ्लेक्सिबिलिटी
रिस्क मैनेजमेंट
लंबी अवधि में अपने निवेश के लक्ष्य पूरा करने के लिए
टैक्स सेविंग के लिए

FD लैडरिंग के पहले इन बातों का रखें ध्यान

लिक्विडिटी की जरूरत
इंटरेस्ट रेट कहां ज्यादा
अर्ली विदड्रॉ पर पेनल्टी
टैक्स के नियम

Bank FD Fixed Deposit Return Fixed Deposit Ladder Fixed Deposit