scorecardresearch

Ayushman Vay Vandana Card: 70 साल के हैं तो इस डाक्युमेंट्स से बनवा सकते हैं आयुष्मान वय वंदना कार्ड, चेक फुल डिटेल

Ayushman Bharat PMJAY: देश में 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए अक्टूबर 2024 के अंत में आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना की शुरूआत हुई. अबतक 12.48 लाख से अधिक बुजुर्गों के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन चुके हैं.

Ayushman Bharat PMJAY: देश में 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए अक्टूबर 2024 के अंत में आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना की शुरूआत हुई. अबतक 12.48 लाख से अधिक बुजुर्गों के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन चुके हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ayushman Bharat PM JAY

Ayushman Card: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 साल से ऊपर वालों के लिए इस साल 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की. (Image: Screengrab/YT/NHA)

Ayushman Vay Vandana Card: देश में 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए अक्टूबर 2024 के अंत में आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना की शुरूआत हुई. आयुष्मान योजना के विस्तार के बाद अबतक यानी 29 अक्टूबर 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच 12.48 लाख से अधिक बुजुर्गों के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन चुके हैं. ये कार्ड सबसे अधिक मध्य प्रदेश में 4,26,314 बुजुर्गों के नाम बनाए गए हैं. उसके बाद केरल में 3,09,531 और यूपी में अबतक 1,81,698 बुजुर्गों के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बने. आयुष्मान भारत PMJAY डैशबोर्ड के मुताबिक 70 प्लस नागरिकों के नाम बने कार्ड से जुड़े अपडेट 22 नवंबर दोपहर 3 बजे तक के हैं.  

पिछले महीने के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए एक्सटेंडेड आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के सभी नागरिक, चाहे वो किसी भी इनकम ग्रुप से हो, उन सभी को शामिल किया गया है.

Advertisment

Also read : Health Insurance Comparison: 30 साल की उम्र में लेना है हेल्थ इंश्योरेंस, कहां कितना देना होगा प्रीमियम?

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना से लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो लगभग 4.5 करोड़ परिवारों से संबंधित हैं, और हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.

अगर एक परिवार में एक से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उनके बीच साझा किया जाएगा, यानी कवरेज परिवार के आधार पर होगा. खास बात ये है कि इस योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को नया आयुष्मान कार्ड (आयुष्मान वय वंदना कार्ड) जारी किया जा रहा है. आयुष्मान भारत PMJAY डैशबोर्ड के मुताबिक देश में अब तक जनरेट किए गए 12.48 लाख वय वंदना कार्ड में 2,32,670 बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके पास पहले से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध थे. नए सिरे आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने वालों की संख्या 10.19 लाख से अधिक है.

क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए है और इसमें आय की कोई सीमा नहीं है, चाहे व्यक्ति गरीब हो, अमीर हो, मध्यम वर्ग का हो या उच्च वर्ग का. आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे ऊपर के हर सीनियर सिटिजन को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा. इन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए आर्थिक चिंता न करनी पड़े. इस कार्ड के जरिए 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा.

देश में 70 साल से ऊपर के सभी नागरिक, चाहे वो किसी भी इनकम ग्रुप से आते हों, आयुष्मान वय वंदना कार्ड के हकदार हैं. इसके लिए पात्र लोगों को पीएम जन आयोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप की मदद से अप्लाई करना होगा. आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए क्या-क्या डाक्युमेंट जरूरी हैं, यहां सवाल-जवाब के जरिए समझ सकते हैं.

Also read : FD Laddering : सालों साल पैसे से बनता रहेगा पैसा, निवेश की अचूक स्ट्रैटेजी फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिलाएगी मैक्सिमम प्रॉफिट

क्या योजना में एनरोलमेंट के लिए आधार जरूरी है?

हां, आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए पात्र नागरिकों को आधार बेस्ड ई-केवाईसी से गुजरना होगा है. ऐसे में 70 साल और उससे ऊपर के नागरिक बिना आधार के एनरोल नहीं हो सकेंगे. बता दें कि आधार कार्ड के हिसाब से 70 साल की उम्र पूरी कर चुके हर वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के हकदार हैं. इसके लिए एनरोलमेंट के दौरान आधार बेस्ड ई-केवाईसी जरूरी है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में एनरोलमेंट के लिए आधार कार्ड ही एकमात्र डाक्युमेंट है.

इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

पात्रता का एकमात्र मानदंड यह है कि व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए, जैसा कि उनके आधार कार्ड में दर्ज उम्र से निर्धारित होता है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो.

AB PMJAY वरिष्ठ नागरिक योजना में नामांकन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

AB PMJAY वरिष्ठ नागरिक योजना में नामांकन के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है.

Also read : Ayushman Card: अबतक 4.60 लाख बने आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 70 साल से ऊपर के हैं, तो घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

क्या वरिष्ठ नागरिकों को अलग आयुष्मान कार्ड मिलेगा?

हां, सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लिए एक अलग आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा.

क्या मैं AB PMJAY वरिष्ठ नागरिक योजना में नामांकित होने के तुरंत बाद उपचार प्राप्त कर सकता हूँ?

हां, लाभार्थी नामांकन के पहले दिन से उपचार प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं. किसी भी बीमारी या उपचार के लिए कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है, इसलिए कवरेज तुरंत शुरू हो जाता है.

यदि मेरे माता-पिता AB PM-JAY का विकल्प चुनते हैं और अपनी मौजूदा सरकारी स्वास्थ्य योजना को छोड़ देते हैं, तो क्या पहले की सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना में वापस जाने का कोई प्रावधान है?

नहीं, एक बार जब आपके माता-पिता AB PM-JAY योजना का चयन करते हैं और अपनी मौजूदा सरकारी स्वास्थ्य बीमा को छोड़ देते हैं, तो वे वापस नहीं जा सकते. यह एक बार का विकल्प है और इसे उलट नहीं किया जा सकता.

क्या हम अपने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के माता-पिता के लिए ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां, लाभार्थी आयुष्मान भारत वरिष्ठ नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं वेबसाइट पोर्टल - www.beneficiary.nha.gov.in और आयुष्मान ऐप (जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है) के माध्यम से.

मेरे दोनों माता-पिता 70 वर्ष से अधिक हैं. क्या मुझे AB PMJAY वरिष्ठ नागरिक योजना में प्रत्येक को अलग से नामांकित करना होगा?

नहीं, अलग-अलग नामांकन की आवश्यकता नहीं है. पहले परिवार के सदस्य को नामांकित करने के बाद जो 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है, आप "Add Member" फीचर का उपयोग करके अन्य परिवार के सदस्यों को भी इस योजना के तहत जोड़ सकते हैं.

Ayushman Bharat Health Insurance