/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/01/E5nfj3WCosXGcIdpQrQB.jpg)
Tata AIA Term Insurance : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने महिलाओं के लिए नया टर्म इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. (Image : Pexels)
Tata AIA Shubh Shakti Term Plan Launch : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने महिलाओं की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नया टर्म इंश्योरेंस प्लान शुभ शक्ति (Shubh Shakti) लॉन्च किया है. यह टर्म प्लान (Term Insurance Plan) सिर्फ बीमा सुरक्षा नहीं देता, बल्कि कंपनी ने इसे महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती देने वाले सॉल्यूशन के रूप में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि उनके इस प्लान का मकसद महिलाओं को 'फिक्र फ्री' जिंदगी देना है.
महिलाएं बीमा कवरेज में अब भी पीछे
देश में महिला वर्कफोर्स की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. FY24 में ये भागीदारी 41.7% पहुंच गई है, जो FY18 में सिर्फ 23.3% थी. महिलाएं अब न केवल घर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, बल्कि आर्थिक फैसलों में भी शामिल हो रही हैं. इसके बावजूद हाल ही में Tata AIA के एक सर्वे में सामने आया कि 89% शादीशुदा महिलाएं अब भी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए पति पर निर्भर हैं. केवल 44% महिलाएं ही खुद फैसले लेती हैं. इस अंतर को खत्म करने के लिए एक ऐसे सॉल्यूशन की जरूरत थी जो महिलाओं की जीवनशैली और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के मुताबिक बना हो. शुभ शक्ति टर्म प्लान इसी सोच के तहत लॉन्च किया गया है.
Tata AIA की चीफ कंप्लायंस ऑफिसर गायत्री नाथन ने इस लॉन्च के मौके पर कहा, "आज की भारतीय महिलाएं जब अपनी वित्तीय जिम्मेदारी खुद संभाल रही हैं, तब भी वे बीमा के मामले में काफी पीछे हैं. शुभ शक्ति के जरिए हम महिलाओं को वह आत्मविश्वास देना चाहते हैं जिससे वे न केवल अपनी सेहत और परिवार को सुरक्षित रख सकें, बल्कि अपने सपनों को भी पूरा कर सकें."
जिंदगी के हर दौर में महिलाओं की सुरक्षा
शुभ शक्ति प्लान को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह महिलाओं की जिंदगी के हर पहलू को कवर करता है — चाहे वे मां हों, प्रोफेशनल हों या सिंगल मदर. इसमें खास फीचर्स शामिल हैं जैसे कि गर्भावस्था के दौरान दो बार 12 महीने का प्रीमियम हॉलिडे, पुरुषों की तुलना में हर साल करीब 15% कम प्रीमियम और सिंगल मदर्स के लिए 1% एक्सट्रा लाइफटाइम छूट. इसके अलावा हेल्थ चेकअप, पीसीओडी (Polycystic Ovarian Disease - PCOD) व IVF काउंसलिंग, वैक्सीनेशन और बच्चों के लिए एजुकेशन प्रोटेक्ट जैसे लाभ भी मिलते हैं. महिलाओं को डिजिटल पेमेंट और सैलरीड प्रोफाइल पर अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.
Health Buddy के जरिये फिटनेस को बढ़ावा
टाटा एआईए हेल्थ बडी (Tata AIA Health Buddy) भी शुभ शक्ति प्लान का हिस्सा है जो फिटनेस को बढ़ावा देता है. इसमें हेल्थ गोल्स पूरे करने पर रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जिसमें परिवार के लिए हेल्थ बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. किसी प्लान में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले स्कीम के दस्तावेजों को अच्छी तरह पढ़ें और अपने निवेश सलाहकार की राय लें.)