/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/04/sbi-mutual-fund-nfo-review-freepik-2025-08-04-15-05-23.jpg)
SBI Mutual Fund NFO : SBI म्यूचुअल फंड ने एक नई और कम रिस्क वाली स्कीम लॉन्च की है. (Image : Freepik)
SBI Mutual Fund NFO Review : देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल SBI म्यूचुअल फंड ने एक नई और कम रिस्क वाली स्कीम लॉन्च की है. एसबीआई निफ्टी 1D रेट लिक्विड ईटीएफ - ग्रोथ (SBI NIFTY 1D Rate Liquid ETF – Growth) के नाम से पेश लॉन्च इस स्कीम के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन आज यानी 4 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है और 7 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. काफी कम रिस्क (Low Risk) वाली यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है, जो अपने पैसों को कुछ समय के लिए ऐसी जगह रखना चाहते हैं, जो सुरक्षित होने के साथ ही साथ बेहतर लिक्विडिटी दे. ये खूबियां तो आम तौर पर सेविंग्स अकाउंट में मिलती हैं. लेकिन घटती ब्याज दरों के मौजूदा माहौल में देश के ज्यादातर बैंकों में सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें 2 से 2.5% के आसपास चल रही हैं. ऐसे में SBI म्यूचुअल फंड की नई स्कीम का न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) क्या सेविंग्स अकाउंट का बेहतर विकल्प बन सकता है?
NFO की निवेश रणनीति
SBI निफ्टी 1D रेट लिक्विड ईटीएफ – ग्रोथ, एक ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) होगा. इस ETF की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेश कम रिस्क वाला है. ये स्कीम सरकारी सिक्योरिटीज (Government Securities), ट्राई-पार्टी REPO, और रिवर्स REPO जैसे बेहद सेफ इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाएगी. इसमें क्रेडिट रिस्क और इंटरेस्ट रेट रिस्क दोनों ही बहुत कम हैं. इस स्कीम का 95 से 100 फीसदी तक निवेश ऐसे ही एसेट्स में होगा, जबकि बाकी 0 से 5 फीसदी निवेश कैश और कैश जैसे एसेट्स में रहेगा.
इस लो रिस्क स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 1D रेट इंडेक्स (Nifty 1D Rate index) है. जिसमें भारतीय मनी मार्केट के गवर्नमेंट सपोर्टेड रेपो या दूसरे सुरक्षित इंस्ट्रूमेंट्स में ओवरनाइट डेट से मिलने वाला रिटर्न दिखाया जाता है.
NFO बेंचमार्क vs सेविंग्स अकाउंट
इस नई स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स (Nifty 1D Rate index) का पिछले 1 साल का रिटर्न 6.44% रहा है, जबकि इसी इंडेक्स का 5 साल का सालाना रिटर्न (CAGR) 5.23% और लॉन्च से अब तक, यानी करीब 9 साल का CAGR 6.36% रहा है. लिक्विड ईटीएफ की लो रिस्क में स्टेबल रिटर्न देने की क्षमता और हाई लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए यह ब्याज दर काफी अच्छी मानी जा सकती है. चूंकि SBI म्यूचुअल फंड का यह एनएफओ इसी बेंचमार्क को ट्रैक करेगा, लिहाजा इस स्कीम का रिटर्न भी इस इंडेक्स के आसपास ही रहने की संभावना रहेगी. आज के समय में, जब ज्यादातर बैंकों में सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें 2 से 2.5% के आसपास हैं, 5-6% का CAGR काफी आकर्षक माना जा सकता है. हालांकि पिछले रिटर्न को भविष्य में भी उतना ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता.
लो रिस्क, हाई लिक्विडिटी ऑप्शन
ऊपर दिए गए आंकड़े बताते हैं कि कुछ महीनों या हफ्तों के लिए अपने पैसे सेविंग्स अकाउंट में रखने वाले निवेशक SBI म्यूचुअल फंड के इस ETF के जरिए बेहतर रिटर्न हासिल करने की उम्मीद कर सकते हैं. वो भी कम रिस्क और हाई लिक्विडिटी के साथ.
NFO की बड़ी बातें
स्कीम का नाम : SBI NIFTY 1D Rate Liquid ETF – Growth
स्कीम प्रकार: ओपन एंडेड ETF
बेंचमार्क: Nifty 1D Rate Index
NFO ओपनिंग डेट: 4 अगस्त 2025
NFO क्लोजिंग डेट: 7 अगस्त 2025
यूनिट प्राइस: 1,000 रुपये प्रति यूनिट
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 5,000 रुपये
कहां होगा निवेश: 95-100% रात भर के सरकारी रेपो इंस्ट्रूमेंट्स में
एग्जिट लोड: कुछ नहीं
फंड मैनेजर: जिग्नेश शाह, फंड मैनेजमेंट का 25 साल से ज्यादा अनुभव.
किनके लिए है यह स्कीम?
SBI म्यूचुअल फंड की यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही हो सकती है, जो शॉर्ट टर्म के लिए अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जो सुरक्षा के साथ बेहतर लिक्विडिटी दे. साथ ही वे अपने निवेश पर सेविंग्स अकाउंट से बेहतर रिटर्न भी चाहते हैं. हालांकि ये म्यूचुअल फंड स्कीम बैंक अकाउंट जितनी सुरक्षित नहीं कही जा सकती और इसमें थोड़ा ही सही रिस्क शामिल है. फिर भी कम ब्याज दरों के माहौल में यह फंड बहुत सारे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)