scorecardresearch

JioBlackRock NFO : जियो ब्लैकरॉक के 5 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, इनमें क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

JioBlackRock NFO Review: जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने एक साथ 5 इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक खुला है.

JioBlackRock NFO Review: जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने एक साथ 5 इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक खुला है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Alert, NFO Review, New Fund Offer, JioBlackRock NFO, JioBlackRock Mutual Fund, JioBlackRock index funds, Nifty 50 index fund, जियो ब्लैकरॉक एनएफओ

NFO Review : जियो ब्लैकरॉक के 5 नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन खुल गया है. (AI Generated Image)

JioBlackRock NFO Review : भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में एक नई एंट्री ने हलचल मचा दी है.जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) की साझेदारी से बने जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (JioBlackRock Mutual Fund) ने एक साथ 5 इंडेक्स फंड्स लॉन्च कर दिए हैं. इन सभी फंड्स में सब्सक्रिप्शन आज यानी 5 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है और 12 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. इस लॉन्च के साथ जुड़ा अहम सवाल ये है कि क्या आपको इन फंड्स में निवेश करना चाहिए? इस पर बात करने से पहले एक नजर डाल लेते हैं JioBlackRock के पांच नए फंड ऑफर (New Fund Offer) पर. 

जियो-ब्लैकरॉक के 5 नए इंडेक्स फंड

जियो-ब्लैकरॉक (Jio Blackrock Mutual Fund) ने एक साथ जो 5 नए पैसिव या इंडेक्स फंड (Index Funds) लॉन्च किए हैं, उनमें 4 इक्विटी (Equity) आधारित हैं और एक डेब्ट (Debt) आधारित. इन सभी फंड्स का उद्देश्य अपने बेंचमार्क इंडेक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करना यानी उस इंडेक्स के बराबर रिटर्न देना है.

Advertisment

लॉन्च हुए 5 इंडेक्स फंड्स हैं –

  • JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty 50 Index Fund

  • JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के कम रिस्क वाले NFO में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या सेविंग्स अकाउंट का विकल्प हो सकती है ये नई स्कीम

क्या है इन फंड्स की खासियत

इन फंड्स की सबसे बड़ी खासियत है कि ये सभी पैसिव फंड्स (Passive Funds) हैं, यानी इनमें फंड मैनेजर का दखल कम होता है. ये सीधे-सीधे उस इंडेक्स को फॉलो करते हैं जिसके नाम पर बने हैं. इसलिए इनका खर्च (expense ratio) भी कम होता है.

BlackRock की ग्लोबल ब्रांड वैल्यू और डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच भी इन फंड्स को बाकी से अलग बनाती है. BlackRock की "Aladdin" नामक एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी इन फंड्स को मजबूत तकनीकी सपोर्ट देती है.

Also read : NFO Review : बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या आपको लगाने हैं पैसे, फैसले से पहले हर जरूरी जानकारी

नए निवेशकों को क्या करना चाहिए

अगर आप पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इंडेक्स फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करने की जगह उसके बराबर रिटर्न देने का लक्ष्य लेकर निवेश करते हैं. इन्हें इक्विटी में निवेश का लो-कॉस्ट ऑप्शन भी माना जाता है. ये जिस इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, उसी के हिसाब से इन्हें लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप पर फोकस करने वाला या किसी थीम पर बेस्ड माना जा सकता है. नए निवेशकों के लिए आमतौर पर Nifty 50 Index Fund जैसे लार्ज कैप फंड से शुरुआत करने बेहतर रहता है. और अगर निवेश SIP के जरिये किया जाए, तो बाजार की उठापटक के असर को कम किया जा सकता है.

Also read : Nippon India Best Funds : निप्पॉन इंडिया के 5 बेस्ट फंड ने 1 लाख को बनाया 4 से 5 लाख, 32 से 39% तक रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

क्या अभी निवेश करना समझदारी है?

हालांकि BlackRock का नाम भरोसेमंद है, लेकिन JioBlackRock भारत में एक नया फंड हाउस है. ऐसे में यह ध्यान में रखना जरूरी है कि उनके किसी भी फंड का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड अभी मौजूद नहीं है. साथ ही भारतीय बाजार के अलग-अलग मार्केट साइकल के दौरान इस AMC का परफॉर्मेंस देखना भी बाकी है. ऐसे में फिलहाल इन NFOs को ट्रैक करना बेहतर होगा.

Also read : SBI Nifty 50 ETF ने पूरे किए 10 साल, 2 लाख करोड़ से ज्यादा AUM वाली स्कीम का खर्च सिर्फ 0.04%, निवेशकों को कितना मिला मुनाफा

NFO के बारे में जानकारी 

  • सभी 5 इंडेक्स फंड सिर्फ डायरेक्ट प्लान (Direct Plan) और ग्रोथ ऑप्शन (Growth Option) में उपलब्ध हैं. 

  • एकमुश्त (Lumpsum) निवेश कम से कम 500 रुपये से शुरू है.

  • SIP के लिए भी मिनिमम इनवेस्टमेंट 500 रुपये है.

  • इक्विटी फंड्स को तन्वी कचेरिया (Tanvi Kacheria), आनंद शाह (Anand Shah) और हरेश मेहता (Haresh Mehta) मैनेज करेंगे.

  • डेट फंड (Debt Fund) को विक्रांत मेहता (Vikrant Mehta), सिद्धार्थ देब (Siddharth Deb) और अरुण रामचंद्रन (Arun Ramachandran) मैनेज करेंगे.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की मनी मेकर स्कीम, 5000 की SIP से बना 9.86 करोड़ का फंड, 1 लाख लगाने पर मिले 3.6 करोड़ रुपये

अगर आप कम खर्च में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो JioBlackRock के इंडेक्स फंड्स पर विचार कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप न्यू फंड ऑफर (NFO) बंद होने के बाद, रेगुलर खरीद-फरोख्त शुरू होने पर भी इन सभी फंड्स में निवेश कर सकते हैं. इसलिए NFO में निवेश की जल्दबाजी दिखाने की जगह सावधानी बरतना जरूरी है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)

Index Funds Reliance Jio Jio Financial Services Jio Blackrock Mutual Fund New Fund Offer Nfo