/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/Eb5hkmfNteEDH4IYbjDo.jpg)
Term Life Insurance: कितना टर्म इंश्योरेंस है पर्याप्त? जानिए सही कवरेज तय करने के 4 आसान फॉर्मूले. (Image : Freepik)
How much term insurance should you take? Know 4 easy ways to decide the right coverage: अगर आप अपने परिवार की रीढ़ हैं. यानि घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य हैं, तो आपकी जिम्मेदारी सिर्फ आज के खर्चों तक सीमित नहीं है, बल्कि उस समय तक फैली है जब आप साथ नहीं होंगे. जिंदगी की इस अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए, टर्म इंश्योरेंस आज हर जिम्मेदार व्यक्ति के लिए अहम बन गया है. यह एक ऐसा बीमा प्लान है जो आपकी मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को एक तय राशि देता है, जिससे उनकी जिंदगी की रफ्तार बिना रुके चलती रहे.
क्या है टर्म इंश्योरेंस और क्यों है यह जरूरी?
टर्म इंश्योरेंस को “प्योर प्रोटेक्शन प्लान” कहा जाता है क्योंकि इसमें निवेश या मेच्योरिटी का कोई फायदा नहीं होता, बल्कि केवल मृत्यु की स्थिति में ही फिक्स्ड कवर मिलता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत कम प्रीमियम में करोड़ों तक की सुरक्षा देता है. उदाहरण के लिए, एक 25 साल का सेहदमंद शख्स सालाना सिर्फ 10,000–15,000 रुपये में 1 करोड़ रुपये का कवर ले सकता है. पारंपरिक बीमा प्लान्स की तुलना में इसमें प्रीमियम कम होता है और कवरेज ज्यादा. इसका उद्देश्य केवल मृत्यु की स्थिति में पैसे देना नहीं, बल्कि आपके ना होने पर आपके बच्चों की पढ़ाई, होम लोन, माता-पिता की देखभाल और जीवन के खर्चे बिना किसी रुकावट के चलते रहें - यह सुनिश्चित करना होता है.
कितना बीमा लें? जानिए 4 आसान तरीके
इनकम रिप्लेसमेंट मेथड: आपकी मौजूदा सालाना इनकम × रिटायरमेंट तक के बचे साल.
एक्सपेंस रिप्लेसमेंट मेथड: मासिक खर्च, लोन, बच्चों की शिक्षा और जीवनशैली को जोड़कर आंकलन.
ह्यूमन लाइफ वैल्यू (HLV) मेथड: आपकी पूरी कमाई क्षमता के आधार पर बीमा की गणना.
थंब रूल: आपकी सालाना आय का 10 से 15 गुना बीमा कवर होना चाहिए.
नए नियमों से और भी मजबूत हुआ भरोसा
हाल ही में IRDAI (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) ने टर्म इंश्योरेंस से जुड़े कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बीमा कंपनियों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि पॉलिसी ग्राहक की ज़रूरत और आमदनी के अनुसार ही बेची जाए. साथ ही, पॉलिसी की शर्तें और क्लेम प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा पारदर्शी बनानी होंगी. इससे ग्राहकों को सही कवर चुनने में आसानी होगी और वे ओवरइंश्योर्ड या मिस-सेलिंग से बच सकेंगे.
आखिर में, टर्म इंश्योरेंस सिर्फ एक प्लान नहीं, बल्कि आपके परिवार के भविष्य की गारंटी है. यह न सिर्फ मृत्यु के बाद की अनिश्चितता को कवर करता है, बल्कि एक जिम्मेदार इंसान के तौर पर आपके फाइनेंशियल प्लान का अहम हिस्सा बनता है. याद रखें, बीमा कोई खर्च नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक सुरक्षा निवेश है. जिसका फल आपके ना रहने पर भी आपके अपने उठाते हैं.