scorecardresearch

5 साल के रिटर्न चार्ट पर स्‍मॉलकैप फंड सबसे आगे, टॉप 25 में 13 स्‍कीम शामिल, 33 से 38% सालाना मिला रिटर्न

Smallcap Funds : म्‍यूचुअल फंड में स्‍मॉलकैप कैटेगरी हाई रिटर्न का बेहतर विकल्‍प है, लेकिन इसके लिए लक्ष्‍य कम से कम 5 से 7 साल होना चाहिए. फाइनेंशियल एडवाइजर्स की यह सलाह रिटर्न चार्ट देखकर बिल्‍कुल सही साबित होती है.

Smallcap Funds : म्‍यूचुअल फंड में स्‍मॉलकैप कैटेगरी हाई रिटर्न का बेहतर विकल्‍प है, लेकिन इसके लिए लक्ष्‍य कम से कम 5 से 7 साल होना चाहिए. फाइनेंशियल एडवाइजर्स की यह सलाह रिटर्न चार्ट देखकर बिल्‍कुल सही साबित होती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mutual Fund Return, smallcap funds, best smallcap funds, 5 years return of smallcap mutual funds, sip return, lump sum return, smallcap funds outperform, स्‍मॉलकैप फंड

Mutual Funds : निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड 5 साल में 38 फीसदी सीएजीआर रिटर्न के साथ न सिर्फ स्‍मॉलकैप कैटेगरी का बल्कि ओवरआल भी टॉपर रहा है. (Freepik)

Best Smallcap Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड में स्‍मॉलकैप कैटेगरी हाई रिटर्न पाने का बेहतर विकल्‍प है, लेकिन इसके लिए आपका लक्ष्‍य कम से कम 5 से 7 साल होना चाहिए. फाइनेंशियल एडवाइजर्स की यह सलाह रिटर्न चार्ट देखकर बिल्‍कुल सही साबित होती है. बीते 5 साल या 60 महीनों के दौरान रिटर्न के मामले में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम पर नजर डालें तो स्‍मॉलकैप फंड्स (smallcap funds) ने बाजी मार ली है. 5 साल के टॉप 25 स्‍कीम में 13 स्‍कीम स्‍मॉलकैप फंड कैटेगरी की हैं, जिनमें 33 से 38 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. 

Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन

Advertisment

5 साल में 38 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न से कैलकुलेशन करें तो यह रिटर्न करीब 5 गुना होता है. यानी 38 फीसदी सीएजीआर रिटर्न वाली स्‍कीम ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 5 गुना बढ़ा दिया. वहीं 33 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न से कैलकुलेशन करें तो यह करीब 4 गुना रिटर्न होगा. इसका मतलब है कि 33 फीसदी सीएजीआर रिटर्न वाली स्‍कीम ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 4 गुना बढ़ा दिया. 

High Return : 1 लाख रुपये का निवेश बन गया 1 करोड़, ICICI प्रू एएमसी की स्‍कीम ने दिया 99 गुना रिटर्न

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड रहा टॉपर

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड 5 साल में 38 फीसदी सीएजीआर रिटर्न के साथ न सिर्फ स्‍मॉलकैप कैटेगरी का बल्कि ओवरआल भी टॉपर रहा है. इस फंड ने 5 साल में 1 लाख का निवेश 5 लाख रुपये बना दिया. इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाली टॉप 5 में शामिल अन्‍य स्‍कीम बंधन स्‍मॉलकैप फंड ने 37.32% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, बैंक ऑफ इंडिया स्‍मॉलकैप फंड ने 36% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, इडेलवाइस स्‍मॉलकैप फंड ने 35.50% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न और HSBC स्‍मॉलकैप फंड ने 35.35% रिटर्न दिया है.

ये हैं 5 साल के टॉप 13 फंड

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड : 38%

ये स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 25.50% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 63,007 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.65% है. 

बंधन स्‍मॉलकैप फंड : 37.32%

ये स्‍कीम 25 फरवरी 2020 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 35.23% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 11,744 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.39% है. 

बैंक ऑफ इंडिया स्‍मॉलकैप फंड : 36%

ये स्‍कीम 19 दिसंबर 2018 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 28.40% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 1,819 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.53% है. 

Also Read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 5 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 23 से 27 जून को खुलेंगे ये न्‍यू फंड ऑफर

इडेलवाइस स्‍मॉलकैप फंड : 35.50%

ये स्‍कीम 7 फरवरी 2019 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 27.84% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 4,580 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.43% है. 

HSBC स्‍मॉलकैप फंड : 35.35%

ये स्‍कीम 12 मई 2014 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 21.12% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 16,061 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.63% है.

Tata स्‍मॉलकैप फंड : 35%

ये स्‍कीम 12 नवंबर 2018 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 25.31% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 10,529 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.34% है.

Invesco इंडिया स्‍मॉलकैप फंड : 35%

ये स्‍कीम 30 अक्‍टूबर 2018 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 25.74% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 6,823 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.44% है.

Also Read : 28 की उम्र में खोलें PPF खाता, तो 1 करोड़ के साथ 53 में ले सकेंगे रिटायरमेंट, इसी फंड से 60 हजार महीना होगी कमाई  

केनरा रोबोको स्‍मॉलकैप फंड : 34.80%

ये स्‍कीम 15 फरवरी 2019 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 25.64% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 12,368 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.47% है.

HDFC स्‍मॉलकैप फंड : 34.33%

ये स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 20% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 34,032 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.73% है.

कोटक स्‍मॉलकैप फंड : 33.55%

ये स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 20.26% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 17,329 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.55% है.

ICICI Pru स्‍मॉलकैप फंड : 33.17%

ये स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 17.84% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 8,254 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.73% है.

सुंदरम स्‍मॉलकैप फंड : 33%

ये स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 18.72% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 3,311 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.86% है.

LIC MF स्‍मॉलकैप फंड : 32.65%

ये स्‍कीम 21 जून 2017 को लॉन्‍च हुई थी और तब से इसका रिटर्न 16.13% सालाना रहा है. फंड का लेटेस्‍ट एयूएम 576 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.92% है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

mutual funds smallcap funds